Free me Social Media se Paise Kaise Kamaye – सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए 2023

Social Media se Paise Kaise Kamaye: इंटरनेट के बढ़ते दौर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल जमकर किया जा रहा है। ऐसे में कई लोगों ने सोशल मीडिया को अपनी कमाई का जरिया भी बना लिया है।

सोशल मीडिया एप्स Facebook Youtube Instagram और twitter से लोग जमकर कमाई कर रहे हैं। कई लोग तो सोशल मीडिया पर सिर्फ वीडियो बनाकर ही लाखों रुपए कमा रहे हैं।

तो वहीं कई लोग अपने खुद का Product Promote करके या बेचकर हर महीने 20 लाख रुपए से भी ज्यादा कमा रहे हैं। यही नहीं कुछ लोग तो सोशल मीडिया Sponsorship से करोड़ों रुपए का Revenue भी जनरेट कर रहे हैं।

इनके अलावा भी सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बेहद सारे तरीके हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया से कमाई करने के तरीके जानना चाहते हैं और सोशल मीडिया से पैसे कमाने चाहते हैं, तो हमारा यह लेख आपके लिए है।

आज के हमारे इस लेख में हम आपको बताएंगे, सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए तो चलिए अब समय के महत्व को ध्यान में रखते हुए शुरू करते हैं

और आपको हमारी इस पोस्ट में बताते हैं, कैसे सोशल मीडिया की मदद से घर पर बैठे Online पैसे कमाए जा सकते हैं?

Social Media Kya Hai | सोशल मीडिया क्या है?

social media se paise kaise kamaye
social media se paise kaise kamaye

आज के टाइम में तो सोशल मीडिया के बारे में हर किसी को पता है कि यह एक तरह का सामाजिक ऑनलाइन फोटोज, वीडियोस या फाइल्स शेयर करने का प्लेटफार्म है, सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए

जहां पर लोग एक दूसरे लोगों से जुड़ते हैं और बातचीत करते हैं। साथ ही में सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म हैं, जैसे कि Twitter, Facebook, WhatsApp, आदि और इन प्लेटफार्म के अलावा भी कई दूसरे प्लेटफार्म भी मौजूद है, जिनका इस्तेमाल कई लोग करते हैं और सोशल मीडिया से लोग कई सालों से कमा रहे हैं।

जैसे कि Blogging करके या फिर Youtube चैनल बनाकर। तो ऐसे में, अगर आप सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहते हैं, तो हमने आपको कुछ सबसे बढ़िया तरीकों के बारे में जानकारी दी है,

जिनकी मदद से आप सोशल मीडिया से लाखों रुपए कमा सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया से पैसे कमाना शुरू कैसे करें और आप सोशल मीडिया से पैसे कमाना शुरू कैसे कर सकते हैं।

Affiliate marketing करके (सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए )

जबसे सोशल मीडिया का प्रचलन हुआ है तब से सभी के मन में एक सवाल है कि Affiliate marketing se paise kaise kamaye तो हम आपको बता दे आप यह काम सोशल मीडिया के माध्यम से easily कर सकते हैं

Affiliate marketing सोशल मीडिया से पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है Affiliate marketing मुख्य रूप से Amazon, flipkart जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों के Product को Promote करता है और बदले में Affiliate marketer को अच्छा खासा पैसा मिलता है।

Affiliate marketing kaise kare ( कैसे Start करे )

Affiliate marketing के लिए आपको एक Affiliate link बनानी पड़ती है, जिसका इस्तेमाल करके आप Amazon और flipkart के Product को Promote कर कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

आपको बता दें Amazon प्रति Sales पर 10 से 30% तक का कमीशन दे देती है। जो कि बहुत ही अच्छा है सोशल मीडिया के किसी भी एप्स से आप Affiliate marketing कर सकते हैं।

जिस कंपनियां ऑर्गेनाइजेशन के प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हो उस प्रोडक्ट पर सेल्स बढ़ाने के लिए आप अपनी एफिलिएट लिंक को Instagram, Youtube, टेलीग्राम और Facebook जैसे प्लेटफार्म पर शेयर कर दें।

फिर जैसे जैसे लोग उस Product को खरीदेंगे वैसे वैसे आपको 10% से 30% तक हर Sales पर कमीशन मिलता रहेगा।

इस प्रकार से Affiliate marketing काम करती है और Affiliate marketing करने वाले लोग सोशल मीडिया के द्वारा पैसा कमाते हैं

Affiliate marketing करने वाले लोग एक दिन में ही हजारों Sales कर देते हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हजार Sales पर Affiliate marketing से वे कितने रुपए कमाते होंगे ।

अगर वह किसी Product पर ₹300 भी कमा रहे हैं, तो वह हजार Sales से ₹30000 कमा लेते हैं । यानी कि Affiliate marketing से वे लोग एक दिन में ही ₹30000 तक कमा लेते हैं । Affiliate marketing घर बैठे हाई इनकम करने का बेहद ही शानदार तरीका है।

अपना खुद का Product बेचकर ( सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए )

सोशल मीडिया के द्वारा आप अपना खुद का Product बेचकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपके सोशल मीडिया पर कुछ Followers या Subscriber होना जरूरी है।

मान लीजिए कि अगर आप Youtube के द्वारा अपने Product को बेचना चाहते हैं , तो आपके यूट्यूब चैनल पर कुछ हजार सब्सक्राइबर होने चाहिए।

इसके अलावा आपकी वीडियो पर कुछ रेगुलर व्यूज आने चाहिए। तभी जाकर आप अपने Product को सोशल मीडिया यानी कि Youtube के द्वारा बेच पाएंगे।

इसे देखे ☛ Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye ( लाखो रुपए ) हिंदी में 2022

इसे देखे ☛ olx se paise kaise kamaye

Youtube पर अपना Product कैसे बेचे

अपना Product बेचने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपके Product किस कैटेगरी का है?

मान लीजिए कि अगर आप का Product टी-शर्ट है तो वह फैशन से रिलेटेड है। यानी कि आपको पहचान से रिलेटेड ही वीडियो बनानी पड़ेगी उस टीशर्ट से रिलेटेड अच्छी सी वीडियो बनानी है और उसका कंप्लीट रिव्यू Youtube वीडियो में दें।

अपने ऑडियंस को अच्छे से Product के बारे में बताएं। इसके अलावा आप अपने ऑडियंस को यह भी बताएं कि इस Product को खरीदने का क्या फायदे हैं।

इसके बाद आप अंत में उस Product का प्राइस और अपनी एफिलिएट लिंक डिस्क्रिप्शन में डाल दें।

फिर जैसे-जैसे ऑडियंस आपके Youtube चैनल पर विजिट करेंगे। तो आपकी कमाई Youtube के द्वारा तो होगी ही, साथ साथ आपके Product की Sales भी बढ़ जाएगी।

मान लीजिए कि अगर उस वीडियो पर रोज 1000 व्यूज भी आते हैं तो उनमें से मोस्ट प्रोबेबल चांस है कि 10 से 20 लोग तो आपका Product खरीद ही लेंगे। ऐसे में रोज आपकी इतनी Sales हो जाएगी कि आप उस Product से हर महीने लाखों रुपए कमा पाएंगे ।

Sponsorship करके ( सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए )

आपको बता दें, हम सोशल मीडिया के द्वारा किसी भी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन के Product की Sponsorship कर सकते हैं। बदले में वह कंपनी Sponsorship करने के लाखों रुपए क्रिएटर को देती है।

बस इसके लिए आपके पास अपने Social media handle पर कुछ हजार followers होना जरूरी है. तभी अच्छे ब्रांड ऐप को एप्रोच करेंगे और आपको Sponsorship ऑफर करेंगे।

क्रिएटर इतना पैसा Youtube मोनेटाइजेशन, Facebook मोनेटाइजेशन से नहीं कमाते। जितना पैसा भी Sponsorship से कमा लेते हैं।

एक सर्वे के अनुसार एक नॉर्मल क्रिएटर Sponsorship से एक लाख से ज्यादा रुपए कमा लेता है जो कि हमारे भारत में एक बड़ा अमाउंट माना जाता है।

sponsorship se paise kaise kamaye (सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए)

अब हम आपको बताते हैं कि स्पॉन्सरशिप कैसे की जाती है? मान लीजिए अगर आप एक Youtube पर हैं तो आप ही Youtube चैनल पर कुछ हजार Subscriber होने जरूरी है. इसके अलावा आपकी वीडियोस पर लगातार व्यूज आते हो तो यह आपके लिए एक प्लस पॉइंट हो सकता है।

अगर आपका चैनल अच्छा चल रहा है तो ब्रांड आपको खुद एप्रोच करेंगे। मान लीजिए आपका चैनल मोबाइल फोन से रिलेटेड है, तो मोबाइल फोन कंपनी आपको अपने Product की Sponsorship करने के लिए खुद एप्रोच करेंगे।

इसके बाद उनके लिए अपनी Youtube की वीडियो के बीच में ही एडवर्टाइजमेंट कर देंगे। Sponsorship में हमें मुख्य रूप से Product की एडवर्टाइजमेंट ही करनी होती है।

Sponsorship कराने वाली कंपनी का मेन टारगेट Product की Sales बढ़ाना ही होता है। इसीलिए ही वे हमें sponsored video के लाखों रुपए देते हैं।

इस प्रकार से क्रिएटर Sponsorship करके हर महीने अच्छा खासा अमाउंट जनरेट करते हैं। आप भी Youtube Instagram और Facebook के द्वारा Sponsorship करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Instagram पर वीडियो बनाकर (Social Media se Paise Kaise Kamaye)

जी हां अगर आप किसी Product का एडवर्टाइजमेंट नहीं करना चाहते हैं या अपना Product नहीं Sales करना चाहते तो आप Instagram पर सिर्फ वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

अभी हाल ही में Instagram ने Reels Bonus के जबरदस्त फीचर की शुरुआत की है। इस फीचर के शुरू होते ही Instagram पर क्रिएटर्स टूट पड़े हैं।

आपको बता दें Instagram पर reels बनाकर बहुत सारे लोग ₹100000 महीना से भी ज्यादा कमा रहे हैं। Instagram 1000 व्यूज पर 2 से $3 दे रहा है। जो कि Youtube से भी बेहतर Revenue है।

Instagram पर reels बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कैटेगरी सिलेक्ट करनी होती है और फिर उस कैटेगरी पर लगातार वीडियो बनानी होती है।

मान लीजिए अगर आप एक डांसर है तो आप अलग-अलग सॉन्ग पर डांस कर कर वीडियो बना सकते हैं। जैसे जैसे आपके ऑडियंस बढ़ते जाएंगे आपकी reels पर व्यूज अच्छे आएंगे और आपकी इनकम होती रहेगी।

इस तरह से Instagram पर वीडियो बनाकर अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं और बाद में Instagram reels बोनस के द्वारा आपका Payment करता है।

Youtube पर वीडियो बनाकर ( सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए )

Instagram के अलावा आप Youtube से भी वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। Youtube पर भी Instagram की तरह ही आप वीडियो बना सकते हैं।

लेकिन यूट्यूब पर तो आप केवल शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं। तो वही बात करें Youtube की तो Youtube पर आप शॉर्ट्स और लॉन्ग जो आपका मन करे उस तरह की वीडियो बना सकते हैं।

अभी Youtube लंबी वीडियो पर ज्यादा रुपया देता है। Youtube पर आप 3000 व्यूज के $1 से लगाकर $5 तक कमा लेते हैं। जो कि काफी अच्छा Revenue है ।

YouTube se paise kaise kamaye ( सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए )

Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपका Youtube पर एक चैनल होना चाहिए। Youtube चैनल बनाने के बाद आपको जिस भी फील्ड में इंटरेस्ट है। उस फील्ड में एक कैटेगरी सिलेक्ट करनी होती है। उसके बाद आप उस कैटेगरी पर रेगुलर वीडियो बनाते रहे और उन्हें टाइम टू टाइम Youtube पर अपलोड करते रहें ।

मान लीजिए अगर आपका इंटरेस्ट क्रिकेट में है तो आप क्रिकेट से रिलेटेड न्यूज़ Youtube पर बता सकते हैं. फिर जैसे-जैसे आप की वीडियो लोगों को पसंद आएगी तो आपके Youtube चैनल पर व्यूज आने शुरू हो जाएंगे

और आपके Subscriber भी बढ़ते जाएंगे Youtube पर आपके 1000 Subscriber और 4000 घंटे होने ही चाहिए। तभी जाकर आपका चैनल मोनेटाइज होगा और आपकी इनकम शुरू होगी।

आपका चैनल मोनेटाइजेशन ऑन हो जाने के बाद भी आपको नहीं रुकना है और लगातार वीडियोज अपलोड करते रहना है फिर जैसे-जैसे आपके व्यूज बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती रहेगी।

अगर आप और रोजाना एक लाख व्यूज ले आते हैं, तो फिर आप Youtube से हर दिन 70 से $80 आराम से कमा सकते हैं यानी कि अगर हम भारतीय रुपयों में बात करें तो आप 1 दिन में 5000 से ₹6000 Youtube वीडियो से कमा सकते हैं।

भारत में इतना पैसा शायद ही किसी अधिकारी को मिलता होगा। इसलिए आप एक Youtube चैनल बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। Youtube का जितना भी Payment आता है ।

वह गूगल ऐडसेंस के जरिए आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसके अलावा जब आपका Youtube चैनल अच्छा चल जाए तो आप दूसरों का प्रमोशन कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

इसे देखे ☛ Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?

इसे देखे ☛ Fiverr se paise kaise kamaye 2022

दूसरों को कोचिंग देकर (Social Media se Paise Kaise Kamaye)

अगर आपके पास कोई Skills है और आप चाहते हैं कि अपनी उस Skills को दूसरों को सिखा कर पैसे कमाए जाए तो आप यह काम सोशल मीडिया पर यह काम बेहद आसानी से कर सकते हैं।

आप इस तरह से अपना एक Online coaching का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर कोचिंग देने के लिए आपको ज्यादा Followers की जरूरत नहीं है।

बस आपके पास एक Facebook अकाउंट होना चाहिए जिससे आप Facebook मैसेंजर पर वीडियो कॉल का इस्तेमाल करके Online सेशन आयोजित कर सकते हैं।

इसके बाद आप अपनी पर्सनल ब्रांडिंग के लिए एडवर्टाइजमेंट करवा सकते हैं। एडवर्टाइजमेंट कराने के लिए आप लिंकडइन Instagram और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं।

फिर जैसे-जैसे आपके पास सीखने के लिए स्टूडेंट आते रहेंगे। वैसे वैसे आपकी इनकम भी पड़ती है कि आप Online सेशन फिक्स करने से पहले अपना एक अमाउंट फिक्स कीजिए।

मान लीजिए अगर आप एक सेशन के ₹500 चार्ज करते हैं और आपके पास 50 स्टूडेंट आ गए। तो फिर इस तरह से आप दिन में एक सेशन करके ही ₹25000 कमा सकते हैं।

इस तरह से आप सोशल मीडिया पर Online coaching से भी काफी अच्छे रुपए कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपनी Skills में एक्सपर्ट होना पड़ेगा। तभी जाकर आप लोंग टाइम तक अपने स्टूडेंट को वह सिखा पाओगे।

हम आपको बता दें सिर्फ यही काफी नहीं है आपको सोशल मीडिया पर अच्छी खासी reach भी बनानी पड़ेगी. ताकि लोगों को आपकी सर्विस के बारे में ज्यादा से ज्यादा पता लग सके और आपके Online coaching के बिजनेस पर ट्रैफिक आता रहे।

जब आपका बिजनेस अच्छा चलने लगे, तो आप और भी टीचर्स को हायर कर सकते हैं और अपनी टीम बिल्ड कर सकते हैं। ऐसा करने से आप पूरी कोचिंग इंडस्ट्री बनाकर मोटी कमाई कर सकते हैं।

Social media handling से (Social Media se Paise Kaise Kamaye)

अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छी खासी नॉलेज है। तो आप Social media handling कर सकते हैं। आपके मन में यह सवाल होगा आया होगा कि Social media handling kya hai और इसको कैसे किया जाता है

तो हम आपको बता दें सोशल Social media handling से मतलब यह है कि आप लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल या मैनेज कर सकते हैं ।

इसके लिए आपके पास सोशल मीडिया से रिलेटेड डिजिटल मार्केटिंग की कुछ Skill आनी चाहिए । जैसे कि Social media management सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन इत्यादि।

अगर आपके पास यह सभी Skill है तो आप Social media handling से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे बिजनेसमैन ऐसे हैं

जिनको अपना सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करने के लिए किसी ऐसे व्यक्त की तलाश रहती है जो कि उनके अकाउंट को अच्छे से मैनेज कर सके और उनके अकाउंट पर टाइम टू टाइम अपडेट देकर रीच बढ़ाते रहें।

मान लीजिए किसी व्यक्ति का एक Youtube चैनल है तो उसके लिए उस व्यक्ति को ऐसे बंदे की तलाश रहेगी जो कि उसके Youtube चैनल को अच्छे से मैनेज कर सकें ।

ऐसे में आप उसे यूट्यूब चैनल को मैनेज करके अच्छी खासी सैलरी की डिमांड कर सकते हैं। अगर आपके पास सोशल मीडिया मैनेजमेंट से रिलेटेड कोई Skill है।

तो आप यह काम कर सकते हैं और इसके लिए ₹20000 से लगाकर ₹50000 तक हर महीना चार्ज कर सकते हैं । यह सोशल मीडिया से पैसे कमाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है।

freelancing करके (Social Media se Paise Kaise Kamaye)

सोशल मीडिया के द्वारा आप freelancing करके भी पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास कोई Skill होना जरूरी है। मान लीजिए अगर आप एक वीडियो एडिटर हो, तो आपको उसके लिए क्लाइंट की जरूरत पड़ेगी। तभी आप अपनी Skill को बेच पाएंगे।

ऐसे में आप Facebook ग्रुप या लिंकडइन के द्वारा क्लाइंट को एप्रोच कर सकते हो। बहुत सारे फ्रीलांसर लिंकडइन से पॉइंट एप्रोच करके हर महीने लाखों रुपए से भी ज्यादा कमा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया फ्रीलांसर के लिए वरदान साबित हो रही है।

अगर आप भी एक freelancer है तो सोशल मीडिया के सहायता से अपनी पर्सनल ब्रांडिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप Facebook ग्रुप में जाकर क्लाइंट को उनके रिक्वायरमेंट के हिसाब से सीधा कांटेक्ट भी कर सकते हैं।

सोशल मीडिया से पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें?

आज के टाइम में Social Media Marketing बहुत ही ज्यादा तेजी से बढ़ रही है और बहुत से लोग Google AdSense की मदद से पैसा कमा रहे हैं, तो अगर आप भी सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहते हैं या फिर यह सोच रहे हैं कि सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए, तो आप कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि –

  • आप सोशल मीडिया campaign और ऐड चलाकर ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं।
  • आप ब्रांड बनाने के साथ में वायरल होने के लिए मार्केटिंग strategy बना सकते हैं।
  • आप आप ऑनलाइन मार्केटिंग strategy बनाकर लोगों तक अपने प्रोडक्ट या सर्विस को पहुंचा सकते हैं
  • Analytics टूल्स का इस्तेमाल करके आप सोशल मीडिया पर एड्स को मॉनिटर कर सकते हैं।
  • टारगेट ऑडियंस पर रिसर्च करने के लिए आप डाटा analytics का कोर्स कर सकते हैं।

इन सभी तरीकों की मदद से आप सोशल मीडिया से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं और सोशल मीडिया से एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं।

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी Tips क्या हैं?

अगर आप सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहते हैं या फिर इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे थे कि सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए, तो आपको इन जरूरी Tips को ध्यान में रखना होगा।

  • सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए दूसरी सबसे ज्यादा जरूरी टिप यह है, कि आपको अपने काम के हिसाब से लोगों से पैसे चार्ज करने होंगे और जल्दी पैसे कमाने के लिए लोगों से कम अमाउंट ना लें, ताकि आप ज्यादा देर तक सोशल मीडिया से पैसे कमा सकें और एक बढ़िया इनकम कमा सके।
  • सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपको मार्केटिंग की skill सीखनी होगी, क्योंकि जब तक आप अपने प्रोडक्ट को या फिर सर्विस को दूसरों तक पहचान पहुंचा नहीं सकते, आप उसे बेच नहीं सकते और यहां पर सबसे ज्यादा जरूरी कहावत है, “जो दिखता है वही बिकता है”। तो आपको ध्यान रखना होगा कि आप हमेशा लोगों को अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी देते रहें।

क्योंकि सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपको कई बड़े प्रोजेक्ट लेने पड़ते हैं, जिनको पूरा करने में बहुत ज्यादा समय लगता है

और अगर आप कम पैसों में यह काम करेंगे, तो आप सोशल मीडिया से ज्यादा पैसे नहीं कमा सकेंगे और एक बढ़िया इनकम भी नहीं बना सकेंगे।

इन बातों को ध्यान में रखकर, आप सोशल मीडिया से एक बेहतरीन इनकम कमा सकते हैं, लेकिन आपको सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए का हमारा यह लेख कैसा लगा

और आप सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए किन तरीकों का उपयोग करेंगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Conclusion ( Social Media se Paise Kaise Kamaye in Hindi )

वैसे तो सोशल मीडिया से पैसे कमाने के सैकड़ों तरीके हैं । लेकिन हमने आपको इस आर्टिकल में वही तरीके बताएं जो कि जैनवन है और आसान है। सोशल मीडिया से बहुत सारे लोग इतने रुपए कमा रहे हैं

कि भारत में शायद ही कोई नौकरी इतने रुपए देती होगी। इसलिए आप भी सोशल मीडिया के द्वारा पैसे कमाने शुरू कर दीजिए।

यह था आज का हमारा लेख जिसमें हमने आप को सोशल मीडिया से पैसे कमाने के 7 से भी ज्यादा जबरदस्त तरीके बताए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख ( Social Media se Paise Kaise Kamaye in Hindi ) पूरा समझ आ गया होगा। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

FAQ’s: Social Media se Paise Kaise Kamaye – सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए

1. सोशल मीडिया से कमाई कैसे की जाती है?

Ans. सोशल मीडिया पर आप Content बनाकर अपलोड कर सकते हैं। फिर जैसे-जैसे आपकी Reach बढ़ती रहेगी। आपके चैनल या पेज पर एडवर्टाइजमेंट रहेंगे। बदले में गूगल ऐडसेंस और कुछ बोनस के माध्यम से आपकी कमाई होती है।

2. Facebook से पैसे कैसे कमाए?

Ans. Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Facebook पेज होना चाहिए उसके बाद आप वहां पर रेगुलर वीडियो अपलोड करके अपने Facebook पेज को मोनेटाइज कर ले। उसके बाद जैसे आपके Facebook पेज पर ऐड चलने लगेंगे आपको उसका पैसा मिलता रहेगा।

3. Instagram पर वीडियो बनाकर कितने रुपए कमाए जा सकते हैं?

Instagram पर वीडियो बनाकर हर महीने ₹100000 से भी ज्यादा कमा सकते हैं।

4. 100000 Subscriber वाले Youtuber पर कितने रुपए कमाते हैं?

Ans. भारत में जिस क्रिकेटर के एक लाख Subscriber है वह ₹100000 से ज्यादा इनकम करता है।

5. कमाई के लिए कौन सा सोशल मीडिया सबसे अच्छा है?

Ans. कमाई के लिए सबसे अच्छा Youtube है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है

Leave a Comment

Chat GPT se paise kaise kamaye in Hindi mobail se paise kaise kamaye hindi me Digital Marketing से कमाए लाखो रुपये WordPress developers के लिए कौन – कौन से plugins होना चाहिए Search Engine के लिए अपनी Images को कैसे Optimize करें क्या AI टूल्स SEO के लिए खराब हैं Twitter Social Media Kya Hai Free Google SEO Tools Paynearby App Kya Hai सोशल मिडिया से करनी है कमाई तो इन बातो का रखें ध्यान