Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023?

housewife ghar baithe paise kaise kamaye:ज्यादातर हाउसवाइफ पूरी जिंदगी अपने घर पर ही बिताती है, हाउसवाइफ घर के चूल्हे चौके में व्यस्त रहती है और उनके पास अलग काम करने के लिए समय नहीं होता. ऐसे में उनके मन में यही सवाल आता है कि

अगर आपके मन में भी यही सवाल आ रहा है. तो यह आर्टिकल आपके लिए है. क्योंकि हाउसवाइफ के लिए बहुत सारे काम ऐसे हैं. जो कि वे Online कर सकते हैं.

अगर आप घर के काम के अलावा साइड इनकम या एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपको हमारे इस लेख में कुछ ऐसे ही काम बताने वाले हैं. जिसे करकर आप अच्छे खासे महीने के 20 हजार से ₹30 हजार घर बैठे कमा सकते हैं।

इसी के लिए हमने कुछ ऐसे कामों की लिस्ट बनाई है। जो कि हम आपको आगे बताने वाले हैं। उसमें Freelancing, Data entry, Transcription, Affiliate marketing, Blogging, Online Teaching और YouTube जैसे काम शामिल है जिन्हें कर के आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

तो चलिए अब समय के महत्व को ध्यान में रखते हुए शुरू करते हैं हमारे इस लेख को और आपको बताते हैं, housewife ghar baithe paise kaise kamaye in hindi कैसे हाउसवाइफ घर पर बैठे इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं?

housewife ghar baithe paise kaise kamaye

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने interest को देखना होगा। तब आप यह निर्धारित करें कि उपरोक्त कार्य करने में आप कितनी सक्षम है।

उदाहरण के लिए, यदि आप लेख के द्वारा अपने भावों को व्यक्त करने का हुनर हैं, तो आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में जाना चाहिए। और यदि आप स्वादिष्ट भोजन बनाने की शौकीन है, तो ऑनलाइन कुकिंग आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

उसी तरह से, यदि आप पढ़ाने का शौक हैं। तो ऑनलाइन ट्यूशन को भी आप अपनी आमदनी का जरिया बना सकती हैं। इसी तरह से आप नीचे बताए जा रहे Housewife घर बैठे पैसे कैसे कमाए? के अन्य कई प्रकार के कार्यों को करके भी अच्छा पैसा कमा सकती हैं।

1 Data entry

पहले नंबर पर है Data entry, जी हां Data entry की काफी अच्छी जॉब है। जिन्हें आप घर पर रहकर Online कर सकते हैं । लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी बहुत कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए।

अगर आपको थोड़ी बहुत कंप्यूटर की नॉलेज है आप और आपकी टाइपिंग की स्पीड अच्छी है। तो आप इस जॉब को करने के सूटेबल हैं। इसके अलावा अगर आपको Data entry करने का थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस है तो यह आपके लिए एक प्लस्पॉइंट हो सकता है।

भारत में Data entry करने के लिए बहुत सारे ऐसे Online पोर्टल अवेलेबल है। जहां पर आप Data entry करके अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं। Data entry की सहायता से आपघर पर बैठे ही आराम से अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं।

एक हाउसवाइफ के लिए Data entry की जॉबल बेहद अच्छी मानी जाती है। इसमें ज्यादातर काम कॉपी पेस्ट का होता है। आप इसकी सहायता से दिन भर में 3-4 घंटे काम कर कर 10,000 से लगाकर ₹20000 तक आराम से कमा सकते हैं।

2 Freelancing job

Freelancing जॉब बेहद ही आसान और बेहतरीन काम है। जो महिलाएं ज्यादातर घर पर रहती हैं। उनके लिए Freelancing वन ऑफ द बेस्ट जॉब है। क्योंकि यहां पर आपको ग्लोबली क्लाइंट मिलते हैं।

आप अपने घर पर बैठे दुनिया भर के लोगों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं और उनका काम कर कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास किसी काम में अच्छे हैं जैसे कि आप content Writing, वीडियो एडिटिंग प्रूफ रीडिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे काम कर सकते हैं।

तो Freelancing आपके लिए बेहद ही बेस्ट ऑप्शन रहेगा। दुनिया में बेहद सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर फ्रीलांसर हर महीने काम कर कर एक लाख से भी ज्यादा रुपए कमा रहे हैं।

अगर हाउसवाइफ घर पर बैठे Freelancing जॉब करती है तो वह आराम से 3-4 घंटे काम करके 30000 से लगाकर ₹40000 तक कमा सकती है। Freelancing वेबसाइट के अलावा फेसबुक ग्रुप भी है।

जहां पर आप को बेहद ही आसानी से काम मिल सकता है। आप अपनी स्किल के अकॉर्डिंग फेसबुक ग्रुप ज्वाइन कर ले और वहां से क्लाइंट के साथ मिलकर काम करें। ऐसा करने से आप जल्दी ही बेहतर कमाई करने लग जाओगे।

इसमें जैसे क्लाइंट आपको काम सौंप दे तो फिर आप कोशिश करें कि जल्द से जल्द उनको बेहतर तरीके से कर के दे। जब आपका काम कंप्लीट हो जाए तो क्लाइंट आपको Online google pay, phone pay, paytm या बैंक ट्रांसफर के जरिए पैसे भेज देते हैं।

3 Crche का बिजनेस

Crche का बिजनेस बाकि क्रेच जैसा नहीं जो आप अपने मन में जो सोच रहें हैं। की इसको कैसे करना होता है या इसके लिए आपको एक कोर्स करने की जरूरत होती हैं।

जो बहुत सी वेबसाइट फ्री में भी ऑफर करती हैं। सभी पैरेट्स चाहते हैं कि उन्हें एक अच्छा Childminder मिले जो उनके बच्चे को पूरा और सही समय दे सके।

भारत में अच्छी क्वालिटी वाले क्रेच की संख्या बहुत ही कम है इसलिए अगर आप डिग्री लेती हैं तो आपको बहुत ही अच्छे पैसे मिल सकते हैं।इसके लिए आपको सारा दोपहर देना होगा और खुद का फ़ीस चार्ज सेट कर सकते हैं।

4 Transcription job

Transcription बेहद ही आसान काम होता है। Transcription का मतलब होता है, ऑडियो म फाइल को टेक्स्ट में कन्वर्ट करना। यानी कि यहां पर आपको एक इंग्लिश या दूसरी भाषा में ऑडियो दी जाती है ।

जिसको आपको लिखना होता है। आप आराम से इस काम को घर पर बैठे कर सकते हैं। आजकल इंटरनेट के तौर पर दुनिया भर की बेहद सारी ऐसी Transcription वेबसाइट है जहां पर आप काम करके दिन के रोजाना 800 से ₹1000 तक कमा सकते हैं।

एक हाउसवाइफ के लिए यह काम बेहद ही बेहतर रहने वाला है। क्योंकि Transcription करना बेहद आसान है। हाउसवाइफ Transcription से लंबे समय तक काम करती है।

यह एक बेहद ही अच्छी जॉब है। इसके अलावा लोग इसको पार्ट टाइम, फुल टाइम या कॉलेज के साथ भी कर रहे हैं । यही नहीं कई स्कूल स्टूडेंट भी Transcription जॉब करते हैं और अपने पढ़ने के लिए पैसे कमा लेते हैं।

यहां पर आपको पर मिनट के हिसाब से पेमेंट मिलता है। यानी कि अगर आप 1 मिनट की ऑडियो फाइल को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर देते हैं, तो फिर आपको के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

बहुत सारी वेबसाइट है जो 1 मिनट Transcription के ₹100 से लगाकर 200रुपए तक देती है। अगर आप वहां पर काम करते हैं और आपका ऊपर के अप्रूवल हो जाता है तो उसके बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

इसे देखे ☛ Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye ( लाखो रुपए ) हिंदी में 2022

इसे देखे ☛ olx se paise kaise kamaye

5 Online Teaching

अगर आप एक हाउसवाइफ हैं और आप पढ़ाने की शौकीन है, तो Online Teaching आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। Online Teaching में आपको अपने घर पर ही बैठे पढ़ाना होता है।

लेकिन इसके लिए आपके पास एक अच्छा सा लैपटॉप होना चाहिए। जिससे कि आप बच्चों को लाइव पढ़ा सको। दुनिया भर में भी हद सारी ऐसी वेबसाइट है जो कि टीचर और स्टूडेंट के लिए बनी हुई है।

स्टूडेंट वहां पर अच्छे से टीचर की तलाश करते रहते हैं। अगर आप एक हाउसवाइफ है और आप इंग्लिश, मैथमेटिक्स साइंस और सोशल साइंस जैसे सब्जेक्ट को पढ़ा सकते हैं। तो Online Teaching से आप बेहद ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर आप स्टूडेंट के साथ किसी चैप्टर की डील कर सकते हैं और उनको आपका एक फिक्स प्राइस बता सकते हैं।

इसके बदले स्टूडेंट आफ कॉस्ट चैप्टर खत्म हो जाने के बाद सारा पेमेंट Online कर देते हैं। एक Online टीचर हर महीने 50000 से भी ज्यादा रुपए कमा लेती है।

अगर आप एक हाउसवाइफ है और दिन में 3 से 4 घंटे Online Teaching करती हैं तो आप 20 से ₹30000 हर महीना आराम से कमा सकती हो।

6 Youtube

एक हाउसवाइफ के लिए YouTube चैनल आईडियाज पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका हो सकता है। अगर आप YouTube चैनल स्टार्ट करते हैं।

तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। मान लीजिए आपको खाने बनाने का शौक है और अपने शौक यानी कि कुकिंग स्किल को दूसरों के साथ शेयर करके सिखाना चाहती है।

तो आप यह काम YouTube पर बेहद ही आसानी से कर सकते हैं। बदले में आप YouTube के जरिए लाखों रुपए भी कमा सकते हैं ।

बहुत सारे लोग हैं यह करके हर महीने 100000 से भी ज्यादा रुपए कमा रहे है। आपको बता दे YouTube चैनल को आप बिना एक रुपए खर्च किए बना सकते हैं।

इसके बाद आपको अपने YouTube चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करनी होगी जैसे जैसे आप वीडियो अपलोड करेंगे। वैसे वैसे आपके चैनल की reach और सब्सक्राइबर बढ़ते जाएंगे।

अगर आपने 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटों का वॉच टाइम पूरा कर लिया, तो फिर आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और इसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

YouTube चैनल को सक्सेसफुल करने के लिए आपको थोड़ा सा पेशेंस रखना होगा लेकिन अगर एक बार आपके ऑडियंस आपके साथ जुड़ने लगे तो फिर आप घर पर बैठे ही आसानी से YouTube के सहायता से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं

7 Blogging

Blogging भी Online पैसा कमाने का एक बेहद ही बेहतर ऑप्शन है। हाउसवाइफ Blogging से घर पर बैठे ही आसानी से पैसा कमा सकती हैं Blogging से पैसा कमाना बेहद आसान है

आप अपने Blogging को बिना किसी रुपए खर्च किए भी शुरू कर सकते हैं ब्लॉगर एक प्लेटफार्म है जहां पर Blogging करने के लिए कोई खर्चा नहीं करना पड़ता आप वहां पर अपनी वेबसाइट बनाकर ब्लॉकिंग शुरू कर सकते हैं।

Blogging शुरू करने के लिए आपका थॉट प्रोसेस अच्छा होना चाहिए और आपको लिखने का शौक होना चाहिए। तभी आप Blogging को लंबे समय तक कर सकते हैं।

इंडिया में पार्ट टाइम ब्लॉगर भी 20,000 से ₹30000 हर महीने आराम से कमा लेता है यह घर बैठे पैसे कमाने का एक बेहद ही आसान तरीका है। Blogging में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है।

इसमें आपको आर्टिकल लिखकर पब्लिश करने होते हैं। जिस टॉपिक पर आप जितना अच्छा आर्टिकल लिखेंगे आपको उसके हिसाब से ही आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है और आपको वेबसाइट के ट्रैफिक के हिसाब से ही पैसे मिलते हैं।

आपका जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा, उतनी ज्यादा ही आपकी कमाई होगी। Blogging से आए पैसे गूगल ऐडसेंस के थ्रू आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

8 Affiliate marketing

घर पर महिलाओं के लिए Affiliate marketing भी बेहद ही शानदार काम है। Affiliate marketing पैसा कमाने का बेहद ही अच्छा तरीका है।

इसमें आपके पास कोई ब्लॉग या YouTube चैनल होना चाहिए। इसके अलावा अगर आपके पास यह सब नहीं है। तो आप टेलीग्राम या व्हाट्सएप के द्वारा भी Affiliate marketing कर सकते हैं।

Affiliate marketing के अंदर आपको किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन के प्रोडक्ट को Promote करना होता है। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट Promote करोगे आपको उसी के हिसाब से मिलेंगे।

मान लीजिए कि आप अगर amazon या flipkart के किसी प्रोडक्ट को Promote कर रहे हैं, तो आपको उसका सीधा सीधा 30 से 40% मिल जाता है।

यही नहीं कुछ कंपनी तो ऐसी है जो एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए Affiliate marketer को 70% तक का भी कमीशन देती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती।

इसके लिए आपको बस एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन कर कर वहां से लिंक बनानी होती है। उसके बाद आप उस लिंक को कॉपी कर कर आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर शेयर कर सकते हैं।

जैसे जैसे लोग प्रोडक्ट को खरीदेंगे वैसे वैसे आपकी इनकम होती जाएगी। Affiliate marketing सभी हाउसवाइफ बेहद आसानी से घर पर बैठे कर सकती हैं और हर महीने 30,000 से ₹40000 कमा सकती हैं।

Affiliate marketing के द्वारा की गई कमाई आपके बैंक अकाउंट में Online ट्रांसफर कर दी जाती है।

9 selling food online

अब हम आपको हाउस वाइफ के लिए घर पर बैठे कमाई करने के अगले तरीके के बारे में बताते हैं जो कि खाने से संबंधित है।

जी हां दरअसल आपको बता दें हाउसवाइफ खाना बनाने में भी हद एक्सपर्ट होती है। उनको ज्यादातर कुकिंग पसंद होती है। ऐसे में वह अपने शौक खातिर खाने को Online बेचकर अच्छी खासी कमाई भी कर सकती है।

यह एक स्टार्टअप की तरह वर्क करता है। मान लीजिए कि आप swiggy और Zomato के साथ जुड़ जाते है, तो फिर आपको यहां पर खाना बनाना होता है। आप यह काम अपने घर पर भी कर सकते हैं।

मान लीजिए आप Zomato के साथ जुड़कर खाना बनाने लगे तो फिर Zomato कंपनी के ऑर्डर आपके पास आएंगे। और जोमैटो के राइडर वहां से आर्डर पिक करके ले जाएंगे।

इसके बाद Zomato आपको हर हफ्ते पेमेंट करती है. हर हफ्ते आपका पेमेंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। जितनी अच्छी आपकी सर्विस होगी आपको उतने ही ज्यादा आर्डर मिलेंगे और यहां पर आपको प्रत्येक ऑर्डर के हिसाब से पेमेंट मिलता है।

Zomato के साथ जुड़कर खाना बेचने के लिए आपको अच्छे से खाना बनाना आना चाहिए इसके अलावा आपको पैकिंग भी आनी चाहिए। क्योंकि खाने का ऑर्डर पैक होकर ही जाता है। इस तरह से हाउसवाइफ Online खाना बना कर भी पैसे कमा सकती हैं।

10 E-Book writing

अगर आप एक हाउसवाइफ है और आप लिखने की शौकीन है, तो यह काम आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है । जी हां हम बात कर रहे हैं E-Book writing और इसे करने के लिए आपको Writing में इंटरेस्ट होना चाहिए।

अगर आपकी Writing स्किल अच्छी है तो आप ही बुक लिख सकते हैं। इसके बाद इसको Amazon Kindle पर पब्लिश कर सकते हैं।

आपको बता दें Amazon Kindle फेमस वेबसाइट अमेजॉन की ही एक एप्लीकेशन है। जो की बुक रीडिंग के लिए है यहां पर लाखों करोड़ों लोग बुक पढ़ने और खरीदने के लिए आते हैं

Amazon Kindle पर आप अच्छी सी E-Book लिखकर पब्लिश कर दें। इसके बाद जैसे-जैसे Amazon Kindle पर लोग आपकी E-Book को पढ़ने के लिए खरीदेंगे।

वैसे वैसे आपकी इनकम होती रहेगी आजकल बेहद सारे ऐसे लोग हैं। जिनको बुक पढ़ने का शौक शौक है ऐसे में भी आपकी बुक को खरीद सकते हैं।

इसके अलावा ना केवल आप E-Book Writing से पैसे कमाएंगे, बल्कि आपको फेम भी मिलेगी यानी कि जैसे जैसे आपकी बुक फेमस होगी, तो यहां पर राइटर यानी कि आपको रॉयल्टी भी मिलेगी और आप एक फेमस राइटर बन जाओगी।

Amazon Kindle पर आपकी बुक जितने भी लोगों ने खरीदी है उसमें से कुछ प्रतिशत ऐमेज़ॉन रखती है बाकि का सारा पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

इस तरह से हाउसवाइफ अपने घर पर बैठकर ही ई बुक Writing करके अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं। आप E-Book Writing से 20000 से लगाकर लाखों रुपए हर महीना कमा सकती है

Conclusion

वैसे तो पैसा कमाने के बहुत सारे अलग-अलग तरीके हैं। हर कोई व्यक्ति Online पैसे कमा सकता है। लेकिन हमने आपको इस लेख (housewife ghar baithe paise kaise kamaye) में वही तरीके बताएं जो कि हाउस वाइफ के लिए बेस्ट है।

इन तरीकों से महिलाएं अपने घर पर बैठे ही बिना किसी रुपए खर्च किए अच्छे कहां से रुपए कमा सकते हैं। वैसे तो Online काम में आजकल बेहद ज्यादा धोखाधड़ी चल रही है लेकिन हमने आपको इस आर्टिकल में जो भी तरीके बताए हैं। वह बिल्कुल सही है। यहां पर कोई भी किसी भी तरह का फ्रॉड नहीं किया जाता।

आप बिना हिचकिचाहट ऊपर लिखे गए किसी भी तरीकों में से किसी एक को चुन कर काम शुरू कर सकती हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे कमा सकती हैं।

मुझे पूरी उम्मीद है कि आज का हमारा यह आर्टिकल आपके काम आएगा और आपको पैसे कमाने में मदद करेगा। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो। तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो।

FAQ: housewife ghar baithe paise kaise kamaye

1. हाउसवाइफ घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं?

Ans. बहुत सारे ऐसे काम है जो हाउसवाइफ घर बैठे कर सकती है जैसे 1. Data entry 2. Freelancing job 3. Transcription job 4.Online Teaching 4. Youtube 5. Blogging 6. Affiliate marketing 7. selling food online और भी इसी तरह बहुत सारे है जिन्हे हाउसवाइफ घर बैठे कर के पैसे कमा सकती है

2. गृहिणी पैसा कमाने के लिए क्या कर सकती है?

Ans. गृहिणी पैसा कमाने के लिए बहुत सारे ऐसे freelancer काम है जिन्हे वो कर सकती है

Leave a Comment

Chat GPT se paise kaise kamaye in Hindi mobail se paise kaise kamaye hindi me Digital Marketing से कमाए लाखो रुपये WordPress developers के लिए कौन – कौन से plugins होना चाहिए Search Engine के लिए अपनी Images को कैसे Optimize करें क्या AI टूल्स SEO के लिए खराब हैं Twitter Social Media Kya Hai Free Google SEO Tools Paynearby App Kya Hai सोशल मिडिया से करनी है कमाई तो इन बातो का रखें ध्यान