Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye ( लाखो रुपए ) हिंदी में 2023

Google Adsense se paise kaise kamaye: यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। इसका इस्तेमाल करके लोग घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

जितने भी लोग ऑनलाइन काम करते हैं या ऑनलाइन इंडस्ट्री से रिलेटेड हैं। उन सभी ने कभी ना कभी गूगल ऐडसेंस के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन फिर भी ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता है

कि Google Adsense क्या होता है? अगर YouTube की बात करें तो YouTube भी गूगल ऐडसेंस की मदद से ही Ads चलाती है और Ads के through creator को पैसा मिलता है। तो वहीं Website के मालिक और Blogger को भी गूगल ऐडसेंस के जरिए ही पैसा मिलता है।

क्या आपके भी मन में यह सवाल आ रहा है की Google adsense kya hai, google adsense se paise kaise kamaye in hindiअगर आपके मन में यही सवाल आ रही है, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए हैं।

आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से गूगल ऐडसेंस के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। साथ ही साथ हम आपको बताएंगे कि कैसे आप गूगल ऐडसेंस की मदद से $100 रोजाना कमा सकते हैं? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल में एंड तक बने रहिएगा।

Table of Contents

Google adsense kya hai (Google Adsense In Hindi )

Google adsense kya hai
Google adsense kya hai

गूगल ऐडसेंस गूगल का ही एक Product है। जिसमें आप अलग अलग तरह से Advertisment लगा कर पैसे कमा सकते हैं। इन Advertisment से जितनी भी कमाई होती है।

उसका 70% गूगल Website के मालिक को दे देता है और 30% यह खुद रखता है। आपको बता दे जितने ज्यादा लोग आपकी Ads को देखेंगे उसके हिसाब से आपकी कमाई होती है। इसके अलावा Click और Impression का भी बेहद इफेक्ट पड़ता है।

अगर आपके Google Adsense अकाउंट में $100 हो जाते हैं । तभी आप अपने अकाउंट के पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। $100 से पहले गूगल ऐडसेंस के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते।

ना केवल Website के जरिए Google Adsense से कमाई होती है बल्कि यूट्यूब चैनल पर भी गूगल ऐडसेंस की मदद से कमाई होती है लेकिन इसके लिए आपका YouTube Channel Google Adsense से अप्रूव होना चाहिए। यानी कि अगर आसान शब्दों में कहें तो आपका YouTube Channel मोनेटाइज होना चाहिए ।

YouTube Channel Monetization के लिए 4000 घंटो का पब्लिक वॉच टाइम और 1000 Subscriber की एलिजिबिलिटी रखी गई है। अगर आपका YouTube Channel मोनेटाइज है।

तो आप बेहद ही आसानी से गूगल ऐडसेंस के द्वारा अप्रूवल ले सकते हो । और यह आपके YouTube Channel पर Ads शो करता है।

जिससे कि आपकी और गूगल ऐडसेंस दोनों की कमाई होती है। लेकिन यह तभी संभव है अगर आपका YouTube Channel Google Adsense से अप्रूवल है अन्यथा नहीं।

हम आपको बता दें ना केवल YouTube Channel बल्कि आपकी Website को भी Google Adsense अप्रूवल कराना पड़ता है। Google Adsense एक Ads नेटवर्क है। जिसमें Advertisment लगाकर Blogger या YouTube पर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Google Adsense कहां की कंपनी है?

आपको बता दे Google Adsense का हेड क्वार्टर Singapore में है। जब भी आपका Google Adsense की तरफ से पेमेंट आता है, तो वह पेमेंट Singapore से ही रिलीज किया जाता है।

ऐसा नहीं है कि केवल Singapore में ही Google Adsense का हेड क्वार्टर है बल्कि इसका हेड क्वार्टर दुनिया की बहुत सारी अलग-अलग कंट्री है जहां पर Google Adsense का हेड क्वार्टर है।

यह गूगल कंपनी का प्रोडक्ट है। गूगल ने इसको 2003 में लांच किया था। आपको बता दें इसका आईडिया सबसे पहले gmail के फाउंडर Paul Buchheit को आया था।

उन्होंने ही गूगल कंपनी को यह आईडिया दिया था, कि ईमेल सर्विस के साथ Ads को भी run किया जाना चाहिए।

इस Ads वाले मेथड को बाद में Google Adsense के रूप में लांच किया गया। देखते ही देखते उनका यह आईडिया बेहद ज्यादा सक्सेसफुल और फायदेमंद साबित हुआ। आज गूगल की 22% से भी ज्यादा की कमाई Google Adsense के जरिए होती है़।

जो कि एक बहुत ही बड़ा हिस्सा है साथ ही साथ Google Adsense ऑनलाइन पैसा कमाने का एक भरोसेमंद तरीका है। जिसकी सहायता से दुनिया के अलग अलग देशों में बैठे लोग लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

Google Adsense से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं (Adsense Se Paise Kaise Kamaye)

जैसा कि हमने आपको बताया Google Adsense एक Ads नेटवर्क है और Advertisment से ही इसकी और लोगों की कमाई होती है। यह मुख्य रूप से दो प्लेटफार्म पर काम करता है।

पहला YouTube और दूसरा ब्लॉगिंग इन दोनों ही प्लेटफार्म में Google Adsense के जरिए लोग Ads run कराते हैं। जिसका 30% Google Adsense रखता है और 70% क्रेटर को दे देता है।

लेकिन इस प्रोसेस के लिए YouTuber और Blogger को Google Adsense से अप्रूवल लेना पड़ता है। Google Adsense का क्राइटेरिया YouTube और Website दोनों के लिए ही डिफरेंट डिफरेंट होता है।

अगर हम सबसे पहले YouTube की बात करें तो YouTube ने Google Adsense के जरिए Ads रन कराने के लिए कुछ टम्स रखी हुई है।

जिसमें आपके Channel पर 1000 Subscriber है और 4000 वॉच टाइम होना जरूरी है। इसके बाद ही आपका चैनल Monetization के लिए अप्लाई हो सकता है।

अगर गूगल उसको Ads show करने के लिए परमिशन दे देता ह, तो आप Google Adsense के जरिए Ads लगाकर अपने YouTube Channel से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

इसके अलावा Website में YouTube की तरह नहीं होता है। इसमें जब आपकी Website पूरी तरह से तैयार हो जाती है तो उसको आपको Google Adsense के लिए सबमिट करवाना होता है।

इसके बाद Google Adsense Website में यह Check करता है कि आप रिवर करने के लिए इलेजिबल है या नहीं। कई बार आपकी Website को अप्रूवल मिल जाता है तो कहीं बार यह रिजेक्ट भी हो जाती है। जब आपको गूगल ऐडसेंस से अप्रूवल मिल जाता है तो आप अपनी वेबसाइट में Ads लगाकर अपना काम करना शुरू कर सकते है।

अगर आप चाहते हैं कि आप की Website ऐडसेंस अप्रूवल सबमिट होने से रिजेक्ट ना हो, तो इसके लिए आपको Website में अच्छा Content डालना होता है

ताकि जल्दी से जल्दी आपको Google Adsense अप्रूवल मिल सके और आप अच्छी खासी कमाई कर सके। तो चलिए अब हम आपको सबसे पहले Google Adsense से कमाई करने के तरीकों के बारे में डिटेल से बताते हैं।

1. Blog बनाकर Google AdSense से पैसे कमाए

यह गूगल ऐडसेंस के जरिए ऑनलाइन इनकम करने का सबसे अच्छा तरीका है। अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक Website की जरूरत पड़ती है।

आप उस Website पर ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं। आपको ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले Content Writing का पता होना चाहिए। क्योंकि इसमें आपको पार्टिकुलर टॉपिक पर रिसर्च करके लिखना पड़ता है।

अगर आपको Content Writing आती है, तो आप सबसे पहले उस टॉपिक को सिलेक्ट करो। जिस टॉपिक में आप अच्छे हो और आपका इंटरेस्ट हो इसके बाद आप अच्छी सी रिसर्च करके क्वालिटी से भरपूर कंटेंट लिखे। आपका Article SEO Friendly होना चाहिए। यानी कि वह गूगल को समझ आना चाहिए।

इसके अलावा वह लोगों को भी अच्छे से समझ आना चाहिए आप ब्लॉग पोस्ट में Content को कहीं से भी कॉपी ना करें। ऐसा करने से आपका Google Adsense अप्रूवल नहीं होगा और आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी।

आप जितना भी लिखें कोशिश करें कि वह क्वालिटी का हो और आपने कही से कॉपी ना किया हो। इसके बाद कुछ ही दिनों में आपका ब्लॉग Google Adsense अप्रूवल हो जाएगा।

दरअसल जब आप Google Adsense से अपने ब्लॉग को अप्रूवल कराते हैं, तो वह यह चेक करता है कि आपके ब्लॉग की क्वालिटी कितनी अच्छी है, अगर आपकी ब्लॉग की क्वालिटी अच्छी रहती है, तो Google Adsense आपको बेहद ही जल्द अप्रूवल दे देता है।

अगर आप ब्लॉगिंग से अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉक को Social Media पर शेयर करना पड़ता है।

Social Media पर शेयर करने के लिए आप Facebook twitter आदि का सहारा ले सकते हैं और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप लिखने में अच्छे नहीं हो और आपको Content Writing का एक्सपीरियंस नहीं है, तो आप कंटेंट राइटर को हायर करके अपने लिए ब्लॉग से पोस्ट भी लिखवा सकते हैं।

आजकल इंटरनेट के दौर में दुनिया भर में बेहद सारे ऐसे फ्रीलांस राइटर हैंड जो कि कम से कम चार्ज में बेहतरीन सर्विस देते हैं। अगर आप प्रोफेशनल कंटेंट राइटर से अपने ब्लॉग के लिए Content लिखवाते हैं, तो इस बात के बेहद चांस है कि आपका ब्लॉग Google Adsense से जल्दी अप्रूवल हो जाएगा।

2. YouTube चैनल बनाकर Google AdSense से पैसे कमाए

YouTube के बारे में तो आजकल हर कोई जानता है। हजारों लाखों Youtuber सिर्फ YouTube की मदद से ही अपना घर चला रहे हैं। भारत की इकोनामी में YouTube का भी अहम हिस्सा है।

जितने भी Youtuber है वह Google Adsense की मदद से ही कमाई करते हैं। अगर YouTube प्लेटफार्म पर Google Adsense की मदद से कमाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि आपका YouTube Channel होना चाहिए.

YouTube पर Google Adsense से कैसे कमाई करें

YouTube प्लेटफार्म पर Google Adsense से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube पर फ्री में अपना एक Channel क्रिएट कर लेना है।

उसके बाद आपको अपने Channel पर रोजाना Video अपलोड करनी है। शुरुआत में आपके Videos पर अच्छे व्यूज नहीं आए, तो आपको निराश नहीं होना है और आपको लगातार Video अपलोड करते रहना है।

लेकिन आपको Video अपलोड करते वक्त यह ध्यान रखना है कि आप किसी का भी कंटेंट अपनी Video में यूज ना करें। इससे आपको कॉपीराइट क्लेम और कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकती है। जिससे कि आपके Channel को हानि पहुंच सकती है। यहां तक कि आपका Channel रिमूव हो सकता है।

जब आप YouTube पर Video अपलोड करना शुरू कर देंगे, तो इसके बाद धीरे-धीरे आपका Channel grow होना शुरू हो जाएगा और आपके Channel पर views और Subscribers बढ़ने शुरू हो जाएंगे।

इसके अलावा अगर आप अपने Channel को और भी ज्यादा जल्दी grow करना चाहते हैं, तो आप Social Media का सहारा ले सकते हैं। आप Facebook twitter या WhatsApp पर अपने Channel की लिंक शेयर कर सकते हैं।

जब आपका Channel grow हो जाएगा, तो आपको Monetization के लिए अप्लाई कर देना है। लेकिन यहां पर आपको ध्यान रखना होगा कि YouTube में Monetization के लिए 1000 Subscriber और 4000 Watch Time की पॉलिसी रखी गई है।

अगर आपके Channel पर 1000 Subscriber और 4000 वॉच टाइम है। आप तभी YouTube से Monetization करवा सकते हैं।

आपका YouTube Channel मोनेटाइज हो जाने के बाद आप Google Adsense के अप्रूवल की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

इसके बाद आपका Channel आसानी से अप्रूवल हो जाता है और आप अपने Channel पर Ads लगाकर अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं। आप यकीन नहीं करोगे हमारे देश भारत में ही कुछ YouTuber ऐसे है, जो महीने का एक करोड़ से भी ज्यादा रुपए YouTube प्लेटफार्म पर Google Adsense से जनरेट करते हैं।

Google Adsense से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

देखा जाये तो मुख्य रूप से Google Adsense से पैसे कमाने के तीन तरीके बहुत पापुलर माने जाते हैं –

1- Blog Website

2- YouTube Channel

3- Application

इन तीन तरीकों से लोग आजकल हजारों लाखों रु कमा रहे हैं

Google AdSense से कितने पैसे कमा सकते हैं?

अगर हम Google AdSense की बात करें तो आप इससे अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं. जितना अधिक आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा और YouTube विडियो में Views होंगें

उतनी ही अधिक कमाई आप Google AdSense से कर सकते हैं. कई सारे ऐसे ब्लॉग और YouTube चैनल हैं जिनपर दिन में हजारो ट्रैफिक आता हो और वो दिन के हजारों डॉलर की कमाई गूगल एडसेंस से करते हैं.

AdSense का काम करने का तरीका

Google AdSense की मदद से, पब्लिशर अपने ऑनलाइन कॉन्टेंट से पैसे कमा सकते हैं. AdSense आपके कॉन्टेंट और वेबसाइट पर आने वाले लोगों के हिसाब से, Ads का मिलान करता है.

Ads देने वाले जो लोग अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना चाहते हैं वे इन Ads को बनाते हैं और उनके लिए पैसे चुकाते हैं. विज्ञापन देने वाले लोग, अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अलग-अलग पैसे चुकाते हैं, इसलिए इनसे होने वाली कमाई में अंतर होता है.

Google AdSense 1000 Pageview पर कितने पैसे देता है?

कई सारे नए ब्लॉगर के मन एक सवाल जरूर रहता हैं कि Google AdSense 1000 Page View पर कितन पैसे देता है. लेकिन इसका कोई सटीक जवाब नहीं है. आपको कितने Pageview पर कितने डॉलर मिलेंगें यह इसके अनेक फैक्टर पर निर्भर करता है जैसे कि –

किस Country से ट्रैफिक आ रहा है. अगर आपके ब्लॉग पर अमेरिका से ट्रैफिक आता है तो आप 1000 Page View इंडिया के मुकावले ज्यादा इनकम माने तो 50 से 100 डॉलर तक कमा सकते हैं.


और साथ ही साथ ये भी निर्भर करता है की आपका ब्लॉग किस Niche पर है. फाइनेंस, Insurance, लोन आदि Niche पर अच्छी CPC मिलती है.अगर भारत की बात करें तो भारत में भी ठीक ठाक ब्लॉग्गिंग में औसतन 1000 Pageview पर 5 से 7 डॉलर तक की कमाई हो जाती है.

Google AdSense से रोजाना 100$ कैसे कमाए?

Google AdSense se rojana 100$ Kaise kamaye?
Google AdSense se rojana 100$ Kaise kamaye?

जब भी कोई नया व्यक्ति अपना ब्लॉग स्टार्ट करता है, तो उसके मन में यही सवाल आता है कि Google Adsense से हम रोजाना $100 कैसे कमा सकते हैं?

तो हम आपको बता दे Google Adsense से हर रोज $100 कमाना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है यह बहुत आसान है। लेकिन इस कमाई के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है साथ ही साथ आपको धैर्य रखना पड़ता है।

अगर आप YouTube Channel पर रोजाना 50,000 views ला रहे हो और आपका Channel अच्छी कैटेगरी पर है। तो आप रोजाना $100 से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। अगर आप YouTube Channel पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है,

तो आप इसको Social Media पर शेयर करना शुरू कर दें।अगर आप Website या ब्लॉग के जरिए $100 कमाना चाहते हैं। तो इसके लिए आप की Website पर अच्छी क्वालिटी का कंटेंट होना चाहिए।

इसके अलावा आपकी Website का इंटरफ़ेस भी बेहतर होना चाहिए। जिससे कि ज्यादातर लोग अट्रैक्टिव होकर आप की Website पर पोस्ट पढ़ने के लिए आए।

आपको Website इस तरह से डिजाइन करनी है ताकि लोगों को आपकी वेबसाइट के बारे में सारी इनफार्मेशन पता लग सके और जब भी वह आपकी पोस्ट को ओपन कर सके।

तो उसको बढ़िया क्वालिटी का कंटेंट मिले। इस तरह से अगर आप रेगुलर अपने ब्लॉग या Website पर काम करते हैं, तो आप आसानी से अपनी Website की मदद से Google Adsense के जरिए 1 दिन में $100 कमा सकते हैं

Google AdSense उपयोग करते समय किन बातो को ध्यान में रखें

हालांकि अगर आप अच्छी मेहनत करते हैं तो Google AdSense से पैसे कमाना आसान काम है लेकिन इसके लिए आपको अपने Google AdSense अकाउंट को सुरक्षित रखना पड़ेगा.

Google AdSense की Policy बहुत सख्त है यदि आप Google AdSense की Policy के हिसाब से काम या किसी भी प्रकार से उल्लंघन करते हैं तो आपका Account हमेशा के लिए बंद हो सकता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक व्यक्ति अपने नाम और ID से एक ही Google AdSense अकाउंट बना सकता है, इसका मतलब है कि आप दुबारा Same Name से गूगल एडसेंस अकाउंट नहीं बना सकते हैं.तो इसका आपको खास ध्यान रखना पड़ेगा

गूगल ऐडसेंस के नियम और शर्तों

अपने Google AdSense अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.जो की निचे दिए हुए है

  1. यूजर को अपने स्वयं के विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए प्रोत्साहन ना करें.
  2. किसी ऐसे स्थान पर Ad Placement ना करें जहाँ पर यूजर क्लिक करने पर मजबूर हो, यह एक्टिविटी Invalid क्लिक के अंतर्गत आती है.
  3. अधिक से अधिक ऑर्गनिक ट्रैफिक लेकर आयें, इससे आपकी कमाई Boost होगी.
  4. शुरुवात में जब Google AdSense में आपका एड्रेस पूछा जाता है तो एड्रेस सही – सही Fill करें, क्योंकि एडसेंस अकाउंट में 10 डॉलर पूरे हो जाने के बाद गूगल एडसेंस आपके एड्रेस पर Pin Verification के लिए Letter भेजता है.
  5. गूगल वेबमास्टर Policy के साथ – साथ Google AdSense की Policy का पालन करें.
  6. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों से अपने ब्लॉग के Ads पर क्लिक करने के लिए ना कहें.
  7. कभी भी खुद से अपनी Ads ना देखें और ना ही क्लिक करें.

Conclusion

यह था आज का हमारा लेख जिसमें हमने आपको Google Adsense के बारे में बताया। साथ ही साथ आपको बताया कि आप Google Adsense से कैसे कमाई कर सकते हैं? मुख्य तौर पर कहा जा सकता है कि आज के टाइम में Google Adsense ऑनलाइन कमाई करने का एक बेहद ही बेहतरीन तरीका बन गया है। अगर आप भी घर पर बैठे ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं, तो ऊपर लिखे गए तरीकों में से किसी भी एक तरीकों को चुनकर Google Adsense अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

FAQs: Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

1.क्या Google Adsense पर फ्री में अकाउंट Website बना सकते हैं?

Ans. जी हां, आप Google Adsense पर बिल्कुल फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हैं।

2. Google Adsense से रोज $100 कैसे कमाए?

Ans. अगर आपका YouTube Channel है और आप Google Adsense से $100 रोज कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके YouTube Channel पर रोज 50,000 views आने चाहिए। इसके अलावा अगर आप ब्लॉग पर $100 कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप की Website की CPC और Ranking अच्छी होनी चाहिए।

3.क्या YouTube से पैसे कमाने के लिए Google Adsense जरूरी है?

Ans. जी हां, अगर आप YouTube के जरिए कमाई करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपके पास Google Adsense होना बेहद जरूरी है। क्योंकि Google Adsense के जरिए ही आप अपने Channel पर Ads लगा पाएंगे। जिससे कि आपकी कमाई होगी।

4.क्या मैं YouTube Channel पर Google Adsense अकाउंट बदल सकता हूं?

Ans. जी हां, आप अपने YouTube Channel पर Google Adsense अकाउंट बदल सकते हैं। इसके लिए आपको yt studio में जाकर Monetization के सेक्शन पर क्लिक करना है। वहां पर आपको YouTube पार्टनर प्रोग्राम का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद आप यह देख पाएंगे कि आपका YouTube Channel कौन से Google Adsense से लिंक है, और आप वहां से उसको आसानी से बदल सकते हैं।

5. मैं Google adsense से पैसे कैसे कमा सकता हूँ?

Ans. Google adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास google का कोई प्लेटफॉर्म होना चाहिए जैसे कोई website या youtube चैनल हो तो आप Google adsense से पैसे कमा सकते है

1 thought on “Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye ( लाखो रुपए ) हिंदी में 2023”

  1. मुझे आपका पोस्ट बहुत ज्यादा पसंद आया आपने गूगल ऐडसेंस के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी है और मुझे आपके इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को मिला है उम्मीद है आप आगे भी इसी तरह के पोस्ट अपनी वेबसाइट पर डालते रहने के लिए और हम सभी लोगों को सिखाते रहेंगे यह जानकारी देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment