Paynearby Kya Hai | Paynearby se Paise Kaise Kamaye 2023

Paynearby Kya Hai: आज के टाइम में भारत में डिजिटली करण का स्तर बढ़ता जा रहा है। आजकल लगभग प्रत्येक सेवा का लाभ आप ऑनलाइन उठा सकते है। भारत में आप घर बैठे ही रेल टिकट,फ्लाइट टिकट, बस टिकट मानी ट्रांसफर जैसी कई सेवाओ का लाभ उठा सकते है।

इन सेवाओं को लाभ देने के लिए भारत में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जिनके प्रयोग से गाँव गाँव तक लोगों को सेवाओ का लाभ उठा सकते है बदले में आपको उन प्लेटफॉर्म की तरफ़ से कुछ कमीशन मिलता है।
Paynearby भी उन मल्टिपल प्लेटफॉर्म में से एक है Paynearby Pvt Ltd DIPP कम्पनी के द्वारा 17 अप्रैल को Paynearby की शुरुआत लोगों को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई थी। इस कंपनी की शुरुआत करने वाले आनंद कुमार बजाज हैं।

Paynearby Kya Hai

paynearby एक तरह का डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से कैशलेस की सुविधा का यूज कर सकता है और आपलोगो ने गावों में कहीं न कहीं आधार कार्ड से पैसे निकलते तो देखा ही होगा

जो की काफी आसान होता है जिससे लोग सिर्फ अपने आधार कार्ड की मदत से आसानी से पैसे निकाल पाते है और आज के समय में इतना टाइम किसी के पास नहीं है जो घंटो लाइन में लगे या बैंको के चकर लगाए और ये सिर्फ Money withdrawal की सुबिधा ही नहीं देता है वल्कि ये और भी कई तरह की सुभीधा भी देता है

Paynearby द्वारा उपलब्ध सेवाएँ

  1. AEPS
  2. Balance enquiry
  3. mini statement
  4. cash withdrawal
  5. money transfer
  6. SMS Payments
  7. Mobile recharge
  8. dth recharge
  9. bill payment
  10. coustmer khata
  11. train booking
  12. Fastag
  13. air booking
  14. bus booking
  15. 2 wheelar insurance
  16. Mini Atm
  17. life insuranc

paynearby account kaise banaye

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से paynearby डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
paynearby account kaise banaye
paynearby account kaise banaye
  • उसके बाद ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करिए और फिर लैंग्वेज को सेलेक्ट करने के लिए आपको जो भी भाषा का चुनाव करना है उस पर क्लिक करिए।
  • अब आपको नीचे में Next Scroll के एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा अब इसमें भी आपको Next के ऑप्शन पर 5 बार क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद अब Finally Finish वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Registeration का पेज ओपन हो गया होगा इसमे आप अपना Mobile Number डाले । याद रहे वही नंबर डाले जो आपके पास हो क्योंकि उस पर id और paaswerd जाएगा ।
  • इसके बाद Register के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब एक और पेज ओपन हो जाएगा इसमे आपको अपने Personal information Enter करनी हैं जैसे
  • नाम ,मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, स्टोर का नाम, स्टोर की लाइन, पिन कोड, अपना शहर का नाम आदि ।
  • Enter Referrnal code इसमें CE2402 डाले।
  • अब सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपके सामने Log in का पेज ओपन हो जाएगा ।
  • इस ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए ।
  • इसमे वो पासवर्ड डाले जो आपके मोबाइल पर Message में अभी-अभी गया होगा।
  • अब साइन इन पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपको OTP डाले जो आपके मोबाइल पर गया होगा।
  • अब Verifiy के ऊपर क्लिककर दीजिए।
  • इसके बाद यह भी पेज अपने-आप क्लोज हो जाएगा और चेंज पासवर्ड वाला पेज खुलेगा।
  • अब आप इसमें वो पासवर्ड डाले जो पहले डाला था और उसके बाद न्यू पासवर्ड डालकर एक बार कंफर्म करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • तो इस तरह आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।

इसे देखे ☛ Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye ( लाखो रुपए ) हिंदी में 2022

इसे देखे ☛ olx se paise kaise kamaye

paynearby kaise use kare

इस आर्टिकल के माधियम से में आपको बताने वाला हूँ की paynearby kaise use karte है अगर आप paynearby को पहले से यूज़ करते है तो आपको पता होगा की paynearby का interface पहले से चेंज हुआ है

अगर अगर आप नहीं जानते है तो कोई बात नहीं है क्योंकि हम आपको इस नई interface के बारे में बताने वाले है अगर आप सबसे पहले paynearby को open करते है तो आपको

Paynearby Kya Hai
paynearby kaise use kare

कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा उसके बाद आपको जिस भी सुबिधा का लाभ लेना है आप उस पर जाये और उस सुबिधा लाभ उठाएं इसी तरह आप इसके सभी सुबिधाओ का लाभ उठा सकते है

paynearby retailer id price

paynearby के पास मल्टिपल retailer id price है जिसमे आपको अलग अलग Price के साथ अलग अलग सुभिधाएँ देखने को मिलती है जैसे की इनका पहला retailer id price है 1000 का और दूसर है 1899 का और तीसरा है 2600 का है

paynearb 1000 वाले id में

  • Domestic Money Transfer
  • Recharge
  • Bill Payments
  • Bus Booking
  • Accept Card Payments
  • AEPS- Aadhar ATM
  • Micro ATM Service

paynearb 1899 वाले id में

  • Domestic Money Transfer
  • Recharge
  • Bill Payments
  • Bus Booking
  • Accept Card Payments
  • AEPS- Aadhar ATM
  • Micro ATM Service
  • IRCTC Service

paynearb 2600 वाले id में

  • Domestic Money Transfer
  • Recharge
  • Bill Payments
  • Bus Booking
  • Accept Card Payments
  • AEPS- Aadhar ATM
  • Micro ATM Service
  • IRCTC Service
  • Finger Scan Device

Paynearby Registration Required Document

यदि आप Paynearby Retailer बनने के इछुक है तो आपके पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • पैनकार्ड
  • आधारकार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • शॉप एड्रेस

Paynerby Retailer कैसे बने? ( Step by Step )

Step 1: सबसे पहले आप Paynerby की official वेबसाइट पर जायें।

Step 2: Paynerby Retailer बनने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए सबसे पहले आपको होमपेज पर “join Paynearby” का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 3:अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आयगी जिसमें आपको बेसिक पैकज एवं अडिशनल पैकेज चुनना होगा।

Step 4: बेसिक पैकेज में आपको सिर्फ ID पासवर्ड मिलेगा जिसकी फीस 1000 रुपये है जबकि अडिशनल सर्विस जैसे बायोमेट्रिक डिवाइस के लिए आपको 1000+1700 यानि कि कुल 2700 रुपये PAY करना होगा।

Step 5: पैकेज का चयन करने के बाद आपको “Proceed to pay” पर क्लिक करना है।

Step 6: अब आपको मोबाइल नम्बर दर्ज करना है जिसके पश्चात आपके पास OTP आएगी।

Step 7: आपको OTP दर्ज करके आगे बढ़ना है।

Step 8: अब आपसे Pan Card नंबर पूछा जाएगा।

paynearby se paise kaise kamaye

paynearb से पैसे कमाना बहुत ही आसान है अगर आप इससे Aadhar withdrawal या money transfer करते है इसमें आपको अच्छा कमीशन मिलता है और इसी में नहीं बल्कि आप इसके जितने भी services को यूज़ करते है

तो आपको इन सभी में कमीशन देखने को मिलेगा और इतना ही नहीं अगर आप paynearb को अपने referral link से ज्वाइन करवाते हो और वो आपके referral link से ज्वाइन होता है इसमें अकाउंट बनता है

और इसके services को यूज़ करता है तो आपको पर referral 300 मिलता है और वो ही आदमी Merchant id service को activate करवाता है तो आपको 101 मिलेंगे अगर देखा जाए तो आपको यहाँ पर एक referral पर 401 रुपए तक का इनकम कर सकते है

paynearby se paise kaise kamaye
paynearby se paise kaise kamaye

paynearby se paise kaise nikale

  • paynearby se paise निकलने के लिए सबसे पहले paynearby को ओपन कर लेंगे
  • open करने के बाद फ़ोन या लैपटॉप में mrpho लगाएं
  • अगर आप फ़ोन में पैसे निकाल रहे है तो फ़ोन में OTG को ऑन कर लें
  • अब इसके बाद Aadhar withdrawal पर जाएं
  • फिर अपना Finger device को चुन लेंगे
  • उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और आपका जो भी बैंक है उसको सलेक्ट कर लेना है
  • और फिर आपको अपना Amount दाल देना है जितना भी आपको निकलना है और याद रखे की इसमें आप 100 रूपये से काम Amount नहीं निकाल सकते है
  • इतना करने के बाद आपके Finger device में लाइट जलेगी और आपको Finger device पर Finger लगाना है और फिर आपका Aadhar withdrawal हो जायेगा

Paynearby के Benefits ( लाभ )

Paynearby भारत मे लगभग 17000 पिन कोड पर नकद निकासी, नकद जमा, मनी ट्रांसफर, बीमा, यात्रा, डिजिटल भुगतान जैसी कई सेवाओ का लाभ आपको देता है।


Paynearby एक तरह का पोर्टल है जिसको हम डिजिटल लेनदेन के लिए प्रयोग में लाते है। इस पोर्टल को सहायता से रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर एवं ग्राहक लाभ होता है।


Paynearby आपको AEPS (adhar enable payment system) की सुविधा प्रदान कराती है। मोटे तौर पर हम इसको मिनी बैंक या CSP कह सकते है।

paynearby service को कौन कौन इस्तेमाल कर सकता है

Retail Categories:

  • Kirana Shop
  • Restaurant
  • Medical Shop
  • Fertilizer Shop
  • Apparel Shop
  • Tailoring Shop
  • Mobile Recharge Centre
  • Insurance Agency
  • Hardware Store
  • Travel Agencies and more

Paynearby customer care number

आज के टाइम में हम कोई भी डिजिटली काम करते है तो आप हो या हम कोई न कोई तो दिक्कत आई ही जाती है तो ऐसे में हमारे मन में एक ही सवाल होता है की हम जिस भी कंपनी की सर्विस ले रहे है

अगर हमें कोई भी दिकत आती है तो हमें customer support मिलेगा की नहीं और उसे हम कैसे Contact कर सकते है तो हम आपको बता दे की PayNearby आपको 24/7 customer support देता है और PayNearby का customer care number +91 33 6690 9090 है जिस पर आप कभी भी कॉल कर के अपनी समस्या की पूछ ताछ कर सकते है

FAQ

1. PayNearby के साथ व्यवसाय शुरू करने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

Ans. आप रिचार्ज, बिल भुगतान, यात्रा जैसे चुनिंदा उत्पादों के साथ PayNearby के साथ व्यवसाय शुरू कर सकते हैं जो पूरी तरह से निःशुल्क हैं। इसके पास आकर्षक पैकेज भी हैं जो आपको केवल ₹1000 से अपना डिजिटल और बैंकिंग व्यवसाय शुरू करने में मदद करते हैं।


2. क्या Paynearby सुरक्षित है?

Ans. इसका जवाब है हाँ Paynearby एकदम , सुरक्षित, और आसान है उपयोग करने के लिए सक्षम है.

3. यदि मुझे कोई समस्या आती है, तो मुझे उसका समाधान कैसे मिलेगा?

Ans. आप इसके मोबाइल ऐप/वेब पोर्टल के माध्यम से कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं या इसे customercare@paynearby.in पर ईमेल कर सकते हैं

4. pay nearby me add account hai usko delete kaise kare

Ans. paynearby me add account ko delete करने के लिए सबसे पहले अपने paynearby account में जाएं और उसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करें और अपने प्रोफइल में जाएँ और उसके बाद बैंक के ऑप्सशन पर क्लिक करें और अपना बैंक अकाउंट पर क्लिक करके और नीचे में delete account का ऑप्सशन आएगा उस पर किल्क करके अपना account को delete कर सकते है

5. paynearby me kitne saal ke log istemal kar sakte hai

Ans. paynearby को वो लोग इस्तेमाल कर सकते है जिनका उम्र 18+ हो और उनका आधार कार्ड और पेन कार्ड बना हो तो वो सब लोग paynearby को यूज़ कर सकते है

6. paynearby app sahi hai galat hai

Ans. paynearby की बात की जाये तो ये बहुत पुरानी कंपनी है और trusted है

7. paynearby ko computer me install kaise kare

Ans. paynearby computer me install नहीं होता कम्प्यूटर में यूज़ करने के लिए हमें इसके ऑफिशल साइट पर जाना पड़ता है

8. paynearby me otp late me kyu aata h north_east tag

Ans. paynearby का कभी – कभी सर्वर का प्रोब्लेम होने पर ऐसा होता है

9. paynearby ki id kitne time me milta hai

Ans. paynearby की id आप सिर्फ 24 ऑवर में ले सकते हो

10. kaise band kare paynearby app ko 

Ans. paynearby की id अगर आप बंद करवाना चाहते है तो आप इसके लिए एक बार इसके कस्टमर केयर में बात कर लें

Leave a Comment

Chat GPT se paise kaise kamaye in Hindi mobail se paise kaise kamaye hindi me Digital Marketing से कमाए लाखो रुपये WordPress developers के लिए कौन – कौन से plugins होना चाहिए Search Engine के लिए अपनी Images को कैसे Optimize करें क्या AI टूल्स SEO के लिए खराब हैं Twitter Social Media Kya Hai Free Google SEO Tools Paynearby App Kya Hai सोशल मिडिया से करनी है कमाई तो इन बातो का रखें ध्यान