olx kya hai | Quikr Kya Hai| olx se paise kaise kamaye 2023

Olx kya hai: जब से इंटरनेट आया है लोगों के शॉपिंग करने के तरीके भी बदल गए हैं । जहां पहले लोग बाजार में जाकर खरीदारी करते थे।

तो वही आज सब लोग online शॉपिंग करते हैं। online शॉपिंग करने के बेहद सारे तरीके विख्यात है। लेकिन उनमें से एक ओएलएक्स भी है लेकिन यहां पर ज्यादातर लोग second hand product की खरीदारी करते हैं.

हालांकि इसमें नए सामान भी मिलते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग second hand product खरीदने और बेचने के लिए ओएलएक्स का यूज करते हैं।

लेकिन बहुत ही कम लोगों को यह पता है कि आप ओएलएक्स के जरिए लाखों रुपए की कमाई भी कर सकते हैं आखिरकार olx se paise kaise kamaye यह सब हम आपको हमारे इस लेख में बताने वाले हैं।

olx क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। यह जानने के लिए बस आपको हमारी इस लेख को शुरू से लेकर आखिर तक ध्यान से पढ़ना है।

तभी आप को सही जानकारी प्राप्त हो पाएगी । तो चलिए अब समय के महत्व को ध्यान में रखते हुए शुरू करते हैं आज का हमारा यह लेख।

Olx kya hai

olx kya hai
olx kya hai

तो चलिए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि olx आखिरकार है क्या, क्योंकि बहुत सारे लोग यह जानने के इच्छुक है

कि ओएलएक्स पर क्या होता है तो हम आपको बता दें olx second hand product सामान खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इस कारण ही ओएलएक्स फेमस है। आप ओएलएक्स की सहायता से घर पर बैठकर online सामान देखकर उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं। अगर आपको वह सामान अच्छा लगे तो आप उसको खरीद भी सकते हैं।

ओएलएक्स पर कोई मिडल मैन नहीं होता. यहां पर क्रेता और विक्रेता दोनों के बीच आपस में डील होती है।

अगर हम आसान भाषा में कहें तो olx second hand product सामान को खरीदने और बेचने के काम आता है। ओएलएक्स पर आसानी से कोई भी सामान खरीदा और बेचा जा सकता है।

Olx Kis Liye Hai ( Olx किस लिए है )

चलिए अब हम आपको यह बताते हैं कि ओएलएक्स आखिरकार किस काम में आता है और क्यों ओएलएक्स इतना ज्यादा फेमस है। Olx kya hai

तो आपको बता दें olx second hand product को खरीदने और बेचने के काम आता है । आप ओएलएक्स की मदद से किसी भी second hand product सामान को बड़ी ही आसानी से खरीद और बेच सकते हैं।

यहां पर क्रेता और विक्रेता दोनों के बीच एग्रीमेंट होने के बाद सामान खरीदा और बेचा जा सकता है।

इसे भी पढ़े

Fiverr se paise kaise kamaye 2022

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

घर पर बैठ कर पैसे कैसे कमाए ( 6+तरीके) जानिए हिंदी में

olx se paise kaise kamaye

olx se paise kaise kamaye
olx se paise kaise kamaye

आपको बता दें कि आप ओएलएक्स की मदद से second hand product खरीदने और बेचने के अलावा पैसे भी कमा सकते हैं

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हम ओएलएक्स पर पैसे कैसे कमा सकते हैं तो हम आपको अब 5 से भी ज्यादा ऐसे तरीके बताने वाले हैं

जिनकी सहायता से आप ओएलएक्स से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब हम आपको उन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से समझाते हैं

1. product बेच कर

olx से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप खुद के product बेचना शुरू कर दो। अगर आप खुद के product को अच्छे तरीके से ओएलएक्स पर बेचते हैं,

तो फिर आप यहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपने अपने किसी product को ओएलएक्स पर बेचना है तो इसके लिए आपको कहीं दौड़-धूप करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

OLX पर पुराना सामान कैसे बेचे

ओएलएक्स पर सामान बेचने के लिए बस आपको अपने प्रोडक्ट की अच्छी सी फोटो खींचकर ओएलएक्स पर अपलोड कर देनी है।

इसके अलावा आपको उस प्रोडक्ट के बारे में सारी इनफार्मेशन टाइप कर देनी है ताकि जो व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को लेगा उसको उसके बारे में सारी इनफार्मेशन पता चल सके।

अगर किसी को आपके प्रोडक्ट की जरूरत होगी, तो वह सीधा आपसे कांटेक्ट कर लेगा और उस को खरीद लेगा।

इस तरीके से आप अपने प्रोडक्ट को ओएलएक्स पर बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं यह ओएलएक्स से पैसे कमाने का बेहद ही आसान तरीका है।

2. दूसरों के product को बेचकर

अब हम ओएलएक्स से पैसे कमाने के दूसरे तरीके की बात करें तो वह तरीका भी प्रोडक्ट को बेचकर ही है। लेकिन यहां पर आपको अपना नहीं बल्कि दूसरों का प्रोडक्ट सेल करना है।

मतलब आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को अपने ओएलएक्स के account पर डालकर सेल करवा सकते हैं। यहां पर आपको उस व्यक्ति के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन देनी होगी साथ ही साथ उस व्यक्ति के प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा।

अगर आप दूसरे व्यक्ति के product को ओएलएक्स के द्वारा सेल करवाते हैं तो यहां पर आप उस बंदे से अच्छा खासा कमीशन मांग सकते हैं। क्योंकि आप उसके product को दिखाने में मदद कर रहे हैं।

ऐसा आप फ्री में तो करोगे नहीं। ऐसे में सामने वाला बंदा आपसे अच्छा खासा कमीशन देने के लिए तैयार हो जाता है। इस प्रकार से आप ओएलएक्स पर दूसरों के सामान को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर आप अपने कमीशन को 30% से लेकर 70% तक रख सकते हैं। यह एफिलिएट मार्केटिंग वाला कांसेप्ट है।

3. रूम रेंट पर देकर

आजकल ज्यादातर लोग नौकरी करने या पढ़ाई करने के चक्कर में गांव से शहर की तरह पलायन कर रहे हैं। ऐसे में सभी को रहने के लिए रूम की जरूरत होती है। काफी बार तो रूम किराए पर मिलता ही नहीं है।

ऐसे में बहुत सारी समस्या पढ़ने वाले बच्चे को फेस करनी पड़ती है । अगर आप ओएलएक्स की मदद से अपने मकान को किराए पर देना शुरू कर देते हैं तो उनकी प्रॉब्लम भी सॉल्व हो जाएगी और आप अच्छा खासा पैसा भी कमाने लगेंगे।

ओएलएक्स पर मकान किराए पर कैसे दें

आप अपने घर के जिस रूम को रेंट पर देना चाहते हैं उस रूम का अच्छा सा फोटो खींचिए और ओएलएक्स पर अपलोड कर दीजिए।

इसके अलावा उसके बारे में जो सुविधा है उनको डिटेल से ओएलएक्स पर बताइए। ताकि रूम लेने वाला बंदा रूम की सुविधा को अच्छे से जान पाए।

अगर नौकरी करने वाले या पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को आपका रूम अच्छा लगता है, तो वह आपके घर में किराए पर रहने के लिए आ सकता है।

इस तरीके से आप लोगों की प्रॉब्लम भी सॉल्व कर दोगे और अच्छा खासा पैसा भी कमा लोगे यह ओएलएक्स से पैसे कमाने का बेहद ही आसान तरीका है

4. कार रेंट पर देकर

ओएलएक्स पर पैसा कमाने का अगला तरीका है। आप अपने वाहन को किराए पर दे दे। वाहन किराए पर देकर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।

क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोग एक-दो दिन के लिए किसी काम से घर से बाहर जाते हैं। तो उनको वहां पर घूमने या इधर उधर जाने के लिए वाहन की जरूरत होती है।

ऐसे में उन लोगों के सामने बेहद सारी परेशानियां आती है। लेकिन ऐसे में अगर आपके पास पर्याप्त मात्रा में कार है तो आप अपने कार से रिलेटेड एक ओएलएक्स पर account बना सकते हैं और आपने कार को किराए पर दे सकते हैं ।

ओएलएक्स पर अपना वाहन किराए पर कैसे दें

इसके लिए आपको अपने व्हीकल का फोटो खींचकर सभी डिटेल्स ओएलएक्स पर अपलोड कर देनी है। ताकि आपके cutomer को यह पता चल सके कि आप किस टाइप के व्हीकल देते हैं और उस में क्या खास बात है।

अगर cutomer को आपका व्हीकल पसंद आ जाता है तो वह उस को आसानी से किराए पर ले लेगा।

अगर आप के पास पर्याप्त मात्रा में व्हीकल है तो आप अपने वाहन को ओएलएक्स के माध्यम से किराए पर देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन यहां पर आपको एक बात ध्यान रखना होगा आप जिस भी बंदे को अपना वाहन किराए पर दे रहे हैं। उसके बारे में सभी इंफॉर्मेशन और आईडी प्रूफ ले ले। ताकि वह आपके साथ फ्रॉड ना कर पाए और आपका वाहन सुरक्षित रहे।

5. olx कंपनी में job करके

इसके अलावा हम आपको बता दें आप ओएलएक्स की कंपनी में job भी कर सकते हैं। यहां पर आपको बेहद सारी job मिल जाती है।

जिस फिल्ड में भी आपका इंटरेस्ट है। आप ओएलएक्स के द्वारा उस फील्ड में job करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यहां पर आपको बेहद ही अच्छे कहां मिलते हैं।

आप जिस job के लिए भी अप्लाई करें उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले। क्योंकि आज के समय में काम की कमी नहीं है बल्कि सही ढंग से काम करने वालों की कमी है।

आप ओएलएक्स में online काम भी कर सकते हैं। क्योंकि आजकल work-from-home का जमाना है और हर कंपनी जा रही है कि उसके एंप्लोई घर बैठकर ही आसानी से काम कर ले ।

ऐसे में आप ओएलएक्स के साथ जुड़कर घर पर बैठकर online पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप olx की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर करियर के ऑप्शन में चेक करें कि ओएलएक्स ने किस-किस रिक्वायरमेंट के लिए job निकाली है।

इसके अलावा आप अपना job या naukri.com जैसी वेबसाइट पर भी ओएलएक्स की रिक्रूटमेंट देख सकते हैं और job के लिए अप्लाई कर सकते हैं। job में अप्लाई करने के लिए आपके पास work-related एक्सपीरियंस हो।

अगर आपको एक्सपीरियंस नहीं है तो आपके पास एक अच्छा सा रिज्यूम होना चाहिए। उसके बाद ही इंटरव्यू की प्रोसेस होगी जिसके लिए आप को पहले से ही अपने आपको तैयार करना चाहिए।

6. अपनी सर्विस देकर

अगर आप एक सर्विस प्रोवाइडर है। तो आप अपनी सर्विस को ओएलएक्स के जरिए बेच सकते हैं और लोगों के घर पर जाकर उनकी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

मान लीजिए अगर आप एक मकैनिक का काम करते हैं। तो आप ओएलएक्स के माध्यम से अपनी सर्विस बेच सकते हैं मतलब आपको ओएलएक्स पर अपने काम के बारे में सारी डिटेल्स अच्छे से पढ़नी होगी।

ताकि लोगों को आपके बारे में पता लग सके। इस प्रकार से cutomer खुद आपसे कांटेक्ट करके आपको घर पर बुलाएंगे। आप अपनी सर्विस का जो भी चार्ज करते हैं।

ओएलएक्स के माध्यम से आप उस चार्ज को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। ओएलएक्स पर अपनी सर्विस देकर पैसा कमाना एक बेहद ही अच्छा और आसान तरीका है। अगर आप एक सर्विस प्रोवाइडर हो तो आपको इस तरीके को जरूर ट्राई करना चाहिए।

olx app को डाउनलोड कैसे करें

अपनी olx app से पैसा कमाने के बारे में तो जान लिया। लेकिन उन सभी तरीकों के लिए आपके मोबाइल में app डाउनलोड होना चाहिए।

अगर आपके मोबाइल में ओएलएक्स app डाउनलोड नहीं है। तो हम आपको नीचे कुछ स्टेप बताने वाले हैं। जिनको फॉलो कर कर आप अपने मोबाइल फोन में ओएलएक्स app को डाउनलोड कर सकते हैं।

ओएलएक्स app डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन का प्ले स्टोर या एप स्टोर को ओपन करना है

इसके बाद आपको वहां पर ओएलएक्स सर्च करना है।

इतना करने के बाद आपको पहले ही नंबर पर ओएलएक्स दिख जाएगा।

जिस पर क्लिक करके आप को इंस्टॉल कर लेना है।

इस प्रकार से आप ओएलएक्स को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ही प्रकार के डिवाइस के लिए इंस्टॉल कर सकते हैं।

olx par account kaise banaye

अगर आप ओएलएक्स पर account बनाना चाहते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ओएलएक्स app को ओपन करना होगा।

ओएलएक्स app को ओपन करते वक्त यह आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगा। जिसमें आपको एक्टिव मोबाइल नंबर देना है क्योंकि आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसको आपको एड करना है।

इतना करने के बाद आपको मोबाइल फोन की लोकेशन ऑन कर देनी है। ताकि वहां पर आपकी लोकेशन भर दी जाए। जिससे कि लोगों को आप से लेनदेन करने में आसानी रहे।

इसके अलावा ओएलएक्स app पर आपको अपने बारे में बेसिक इंफॉर्मेशन देनी होगी। जैसे कि आपका नाम आपके बारे में आपका मोबाइल नंबर और आपकी ईमेल आईडी।

इसके अलावा आपको अपनी ओएलएक्स की प्रोफाइल को अच्छा रखने के लिए एक प्रोफाइल फोटो भी लगानी होगी। जो कि आपकी पहचान के लिए है।

इस प्रकार से आप ओएलएक्स एप पर अपना account बना सकते हैं और किसी भी second hand product को खरीद या बेच सकते हैं।

Conclusion

ओएलएक्स एक बेहद ही शानदार app है। इस एप्लीकेशन ने लाखों करोड़ों लोगों की समस्या का समाधान कर दिया है। क्योंकि लोगों को online शॉपिंग में नया सामान तो मिल जाता था।

लेकिन वही अगर बात हो सेकेंड हैंड सामान की तो ऐसे में लोगों को एक दूसरे के घर पर जाकर पूछताछ करनी पड़ती थी। लोगों की इस बड़ी प्रॉब्लम को ओएलएक्स ने सॉल्व कर दिया है।

अब आप ओएलएक्स के जरिए अपने किसी भी पुराने सामान को online खरीद या बेच सकते हैं । ओ एल एक्स की सहायता से बहुत सारे लोग प्रोडक्ट और अपनी सर्विस को बेचकर अच्छे कार्य पैसे कमा रहे हैं।

हमने आपको इस लेख में बताया है कि कैसे आप ओएलएक्स की सहायता से 5 से भी ज्यादा जबरदस्त तरीकों से घर पर बैठे online पैसे कमा सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि अब तक आपको ओएलएक्स के बारे में सभी जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो उसके लिए हम ओएलएक्स से संबंधित कुछ FAQ’s दे रहे हैं।

FAQ’s:olx kya hai | olx क्या है

1.क्या वाकई में olx से पैसे कमाए जाते हैं?

Ans. जी हां, आप वाकई में यह ओएलएक्स के जरिए पैसे कमा सकते हैं। आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको ओएलएक्स से पैसे कमाने के कितने ही तरीके बताएं हैं। आपको जो भी अच्छा लगे आप उस तरीके का इस्तेमाल करके ओएलएक्स से पैसे कमा सकते हैं।

2. क्या olx की सहायता से job ढूंढ सकते हैं?

Ans. जी हां, आप ओएलएक्स की सहायता से अपनी नौकरी भी तलाश कर सकते हैं। आप जिस भी काम में अच्छे हो उस से रिलेटेड अपनी मनपसंद नौकरी ओएलएक्स की सहायता से ढूंढ सकते हैं और उस job के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।

3. क्या olx app सुरक्षित है

Ans. जी हां, olx app बिल्कुल सेफ एप्लीकेशन है। इस app के अंदर कोई भी समस्या नहीं आती। लेकिन जब आप किसी product को बेच या खरीद रहे हो तो उस समय दो ही लोग आपस में रहकर लेनदेन करें। इसमें किसी भी मिडिल मैन को ना रखें अन्यथा आपको लेनदेन से संबंधित प्रॉब्लम हो सकती है।

4. olx कैसे पैसे कमाता है?

Ans. ओएलएक्स online एडवर्टाइजमेंट और मेंबरशिप के जरिए इनकम जनरेट करता है। ओएलएक्स कंपनी का करोड़ों में टर्नओवर है ।

5. क्या olx कमीशन लेता है?

Ans. जी नहीं, ओएलएक्स अपने app और वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट लगाने का कोई भी चार्ज नहीं लेता है । इसके अलावा यह product खरीदने और बेचने पर भी कोई चार्ज नहीं लेता है।

Leave a Comment

Chat GPT se paise kaise kamaye in Hindi mobail se paise kaise kamaye hindi me Digital Marketing से कमाए लाखो रुपये WordPress developers के लिए कौन – कौन से plugins होना चाहिए Search Engine के लिए अपनी Images को कैसे Optimize करें क्या AI टूल्स SEO के लिए खराब हैं Twitter Social Media Kya Hai Free Google SEO Tools Paynearby App Kya Hai सोशल मिडिया से करनी है कमाई तो इन बातो का रखें ध्यान