Bigrock Hosting Review 2023 in Hindi

जैसे-जैसे इंटरनेट पर Website बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे Web hosting कंपनी भी अपने बिजनेस को करने के लिए ऑनलाइन फील्ड में आ चुकी है। दुनिया भर में इतनी Web hosting की कंपनी है

कि जिससे Website के मालिक को Web hosting कंपनी सिलेक्ट करने में काफी कंफ्यूजन होता है। उनको पता ही नहीं लग पाता कि कौन सी कंपनी उनके लिए अच्छी चाहिए, जिससे कि उनको Web hosting करानी चाहिए।

एक ऐसी ही कंपनी इंटरनेट पर BigRock के नाम से भी है। जो कि Web hosting की Service Provide करती है। आज हम आपको हमारे इस लेख में बताएंगे, कि आपको क्यों BigRock से Web hosting करानी चाहिए?

यह आपकी Website के लिए कैसी रहेगी। क्या यह नए Blogger के लिए अच्छी है या नहीं। क्या यह Blogger को उनकी Website को रैंक करवाने में हेल्प कर सकती है? इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि इसमें कौन-कौन से प्लान हैं?

यह कितनी अफॉर्डेबल और विश्वास करने लायक हैं? इसका Customer support कैसा है? Web hosting लेने के कितने दिनों तक हम इन से अपने पैसों का रिफंड ले सकते हैं? आखिरकार कैसी है इनकी Refund Policy?

इसके अलावा हम आपको वह सभी जानकारी देने वाले हैं जो कि एक Website के ओनर या Blogger को पता होनी चाहिए।

अगर आप हमारे इस लेख को शुरू से लगाकर आखिर तक अच्छे से पढ़ लेंगे तो फिर आपको BigRock Review 2022 in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी और आप यह निर्णय लेने में सक्षम हो जाएंगे,

कि आपको इस Website से Web hosting करानी चाहिए या नहीं। तो चलिए आप उस समय के महत्व को ध्यान रखते हुए हमारा आज का यह रिव्यू BigRock Hosting Review 2022 in Hindi शुरू करते हैं।

BigRock होस्टिंग क्या है

Bigrock Hosting Review
Bigrock Hosting Review

भारत में BigRock नाम की एक कंपनी है। जो कि अपने कस्टमर को बेहतर Web Hosting Service देने के लिए जानी जाती है।

इस कंपनी ने 2010 में अपनी Web Hosting Service को Provide करना शुरू किया था। इसने बहुत तेजी से अपने कस्टमर बना लिए हैं।

आपको बता दें उन्होंने अभी तक 7 लाख से भी ज्यादा कस्टमर की Website के Web hosting की है। इनके द्वारा जितनी भी Web hosting की जाती है।

उनमें से मोस्टली भारत की Website की है। भारत में बहुत सारे इनके कस्टमर है,जो कि इनकी Hosting Service और डोमेन का नाम रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इसका यूज करते हैं।

BigRock कंपनी की शुरुआत भारत से ही की गई थी। बाद में EIG से यह जुड़ गई ।जोकि बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने में हेल्प करती है।

भारत और अमेरिका में अपने ऑफिस के साथ-साथ यह Web होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनी एक इंटरनेशनल लेवल पर Web Hosting Service Provide करती है।

धीरे धीरे अब यह कंपनी भारत के अलावा अमेरिका में भी अपने बिजनेस को फैला रही है। यह कंपनी नए कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए प्लानिंग करती रहती है।

यह कंपनी इसीलिए ही इतनी फेमस नहीं है। यह कंपनी अपने कस्टमर को कुछ स्पेशल Service Provide करती है । जैसे इनके प्लांस,खुद का Website बिल्डर और भी काफी कुछ।

आगे हम आपको बताते हैं कि BigRock अपने कस्टमर को क्या Service Provide करती है? आइए जानते है।

BigRock प्लान और इसकी विशेषताएं

Bigrock Hosting plan
Bigrock Hosting plan

BigRock Website के अंदर आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाते हैं। जैसे की बेहतरीन सपोर्ट सिस्टम, कितने ही प्रकार के प्लान और भी बहुत सारी सुविधाएं इसके अंदर देखने को मिल जाती है।

BigRock SharedWeb hosting ,रीसेलर Hosting, वीपीएस क्लाउड सॉल्यूशन, साइटोलॉग Service और भी बहुत सारी सुविधाएं वह भी कम खर्चे में प्रदान कर रही हैं।

Shared Hosting सॉल्यूशन 2 टाइप्स के होते हैं पहला है लिनक्स Web Hosting इसके अंदर स्टार्टर एडवांस बिजनेस और प्रो जैसे प्लान आते हैं

तो वहीं दूसरी ओर है विंडोज Hosting जिसके अंदर एसओसीएल प्रीमियम बिजनेस और प्रो प्लान आते हैं।

नीचे लिखी गई सभी सुविधा हमें BigRock की Web hosting कंपनी Provide करती है

  • अनलिमिटेड डिस्क स्पेस
  • अनलिमिटेड बैंडविड्थ
  • अनलिमिटेड डोमेन और ईमेल एड्रेस
  • 99.9% अपटाइम गारंटी
  • क्लाउडलाइन
  • cPanel / Plesk कंट्रोल पैनल
  • MySQL डेटाबेस
  • PHP 5.2 से PHP 5.4
  • Softaculous सिंगल-क्लिक इंस्टॉलर

BigRock Web hosting कंपनी अपने कस्टमर की Website में फास्ट लोडिंग लाती है। साथ ही साथ यह आपके बिजनेस पर ट्रैफिक लाने में भी हेल्प करती है।

BigRock के स्टार्टर एडवांस और प्रो प्लान के Features के बारे में अब हम आपको डिटेल में बताते हैं ।

starter plan for 5 years

अगर आप एक नए Blogger हो। तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें आप एक Website को मैनेज कर सकते हैं ।

जिसमें आपको 20gb तक का स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा 50,000 विजिटर्स हर महीने आपकी Website पर आएंगे। इतने Features होने के साथ-साथ इसकी कीमत भी बेहद कम है

आपको यह प्लान ₹79 प्रति महीना पड़ जाएगा। इसके अलावा स्टार्टर प्लान के Features पॉइंट वाइज नीचे लिखे हुए हैं।

  • 1 Website
  • 20 जीबी डिस्क स्पेस,
  • 100 जीबी ट्रान्सफर
  • फ्री एस.एस.एल सर्टिफिकेट
  • 5 इमेल्स

एडवांस प्लान

अगर आप चाहते हो कि आपको स्टार्टर से थोड़े अच्छे Features मिल जाए तो आप BigRock के इस Web hosting प्लान के साथ जा सकते हैं।

इसमें आपको अनलिमिटेड स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा आप इसमें अनलिमिटेड ईमेल अकाउंट चला सकते हैं। एडवांस प्लान का प्राइस ₹179 प्रति महीना है और Features इसके नीचे पॉइंट वाइज लिखे गए हैं।

1 Website

  • अनलिमिटेड डिस्क स्पेस,
  • अनलिमिटेड जीबी ट्रान्सफर
  • अनलिमिटेड डिस्क स्पेस,
  • अनलिमिटेड जीबी ट्रान्सफर
  • फ्री एस.एस.एल सर्टिफिकेट
  • अनलिमिटेड इमेल सर्टिफिकेट
  • अनलिमिटेड ईमेल्स

Business Plan

अगर आप एक बिजनेसमैन हो या आपका कोई नया स्टार्टअप्स है। तो आप BigRock Hosting कंपनी के Business Plan के साथ जा सकते हैं। यह प्लान आपको थोड़ा सा महंगा तो पड़ेगा। लेकिन इसमें फीचर्स बेहद जबरदस्त हैं।

₹319 प्रति महीना देकर आप Business Plan में तीन Website होस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा एक लाख विजिटर्स हर महीने आपकी Website पर विजिट करेंगे। इसके अलावा भी इसमें बहुत सारे फीचर है। जो कि नीचे पॉइंट वाइज है लिखे गए हैं ।

  • अनलिमिटेड Web साइट
  • अनलिमिटेड डिस्क स्पेस,
  • अनलिमिटेड जीबी ट्रान्सफर
  • फ्री एस.एस.एल सर्टिफिकेट
  • अनलिमिटेड इमेल्स

BigRock Web hosting प्लान के बारे में और अधिक जानकारी के लिए तो आप BigRock Web hosting कंपनी की ऑफिशल Website BigRock.in पर विजिट कर सकते हैं

BigRock Customer support

किसी भी Web Hosting कंपनी को विश्वास करने लायक उनका Server मेंटेनेंस और Customer support बनाता है

BigRock वेब होस्टिंग कंपनी में Web Hosting कंपनी का Customer support बेहद अच्छा है। जो कि इस कंपनी को और भी ज्यादा विश्वसनीय बना देता है।

आपको बता दें आप 24/7 इन के कस्टमर केयर से बात करके अपनी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ले सकते हैं। आप BigRock के कस्टमर से मोबाइल टिकट सिस्टम या लाइव चैट के जरिए कांटेक्ट कर सकते हैं।

लेकिन फिर भी BigRock के कुछ यूजर को Customer support में थोड़ी सी परेशानी आती है। क्योंकि यहां पर इन्होंने ईमेल का ऑप्शन नहीं दिया है।

यही शायद इस Website की थोड़ी सी कमजोरी मान सकते हैं। लेकिन भारत के लोगों के लिए BigRock ने स्पेशल फैसिलिटी करके टीम रखी हुई है। इन्होंने टोल फ्री नंबर दे रखा है।

जिस पर आप कभी भी कॉल कर सकते हैं और इनके कस्टमर को अपनी समस्या बता सकते हैं। इनके कस्टमर आपकी सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

इसके अलावा अगर आपको WordPress की Website बनाते वक्त कोई प्रॉब्लम आ रही है। तब भी आप इनके एजेंट से बातचीत कर सकते हैं।

BigRock available Payment method

आपको बता दें अगर आप भी BigRock Web hosting कंपनी से कोई भी प्लान लेकर Web hosting खरीदते हैं, तो फिर जब आप अपना Payment करोगे,

तो यहां पर आपको ढेर सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ,वॉलेट जैसे पेटीएम, फोन पे या फिर यूपीआई सिस्टम देखने को मिलेगा ।

दूसरी Web Hosting की तुलना में यहां पर Payment Method बहुत सारे अवेलेबल हैं। आप जिस मर्जी से भी Payment करना चाहे। उससे कर सकते हैं।

हमारे भारत में ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड और यूपीआई से ही Payment करते हैं। और यही दोनों ऑप्शन इसमें हमें देखने को मिल जाते हैं। इसीलिए अगर आप BigRock से Web hosting कराते हैं, तो आपको Payment करने में तो कोई समस्या नहीं आएगी ।

BigRock money refund policy

मान लो अगर आप BigRock से अपनी Website की Web Hosting करा लेते हो और बाद में आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है।

तो आप 30 दिन के अंदर अपने पैसे को वापस ले सकते हैं। यह BigRock की बेहद अच्छी पॉलिसी है। मनी Refund Policy के मामले में BigRock ने 30 दिन दे रखे हैं।

और Web hosting कंपनी के साथ भी यही समय सीमा है। लेकिन अगर आप अपने पैसे को रिफंड लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको बेहद लंबी प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है।

यह आप BigRock Web hosting कंपनी का एक नेगेटिव प्वाइंट मान सकते हैं। इसके अलावा जो दूसरी Web hosting कंपनी है ,वहां पर मनी रिफंड लेने की इतनी लंबी प्रोसेस नहीं है।

Website बिल्ड करने के लिए दे रखा है स्पेशल Features

आपको बता दे, अगर आपको html coding करनी नहीं आती और आप Website बनाना चाहते हैं। तो बस आप BigRock से Web Hosting ले लीजिए।

BigRock ने अपनी Web Hosting के साथ डी आई वाई Website बिल्डर फ्री में दे रखा है। यह Features इसमें Web Hosting कंपनी की स्पेशलिटी को बढ़ा देते हैं। इस Website बिल्डर को औरों की कंपैरिजन में सबसे अच्छा बताया जा रहा है।

इस वेबसाइट बिल्डर में ड्रैग एंड ड्रॉप का ऑप्शन है। जिससे कि आप कंटेंट्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने डिजाइन के अकॉर्डिंग सेट कर सकते हैं।

यह फीचर BigRock Web hosting कंपनी ने आपकी सुविधा के लिए दिया है। जो कि SEO friendly है। इसके अलावा आप इस Website बिल्डर से मेटा टैग, रीडायरेक्ट साइटमैप जैसी चीजों को आराम से कस्टमाइज और मैनेज कर सकते हैं।

जो कि गूगल के सर्च इंजन को आपके अनुकूल बनाता है। अगर आप बिना कोडिंग के अपनी एक Website बनाना चाहते हैं। तो आप BigRock Website बिल्डर से मोबाइल रेस्पॉन्सिव, टेबलेट रेस्पॉन्सिव, और डेस्कटॉप रेस्पॉन्सिव Website बना सकते हैं।

Uptime of BigRock Web Hosting

कई बार ऐसी घटना हो जाती है। जिससे कि हमारी Website क्रैश होने के कगार पर आ जाती है। जिसका कारण होता है, Server डाउन टाइम की कमी।

वैसे तो लगभग सभी Website को इस चीज का सामना करना पड़ता है।एक खराब नेटवर्क स्विच के कारण यह कहीं Server मशीनों को डाउन कर देते हैं। इसीलिए Web hosting कंपनी हमें बेहतर Uptime की फैसिलिटी देती है।

BigRock का Uptime भी बेहद शानदार है। लेकिन लोग इससे संतुष्ट नहीं है। सर्वे के अनुसार पता चला है, कि इसका Uptime 99.78% की अवेलेबिलिटी देता है । जिसमें और भी सुधार किया जा सकता है।

यह भी इस कंपनी का आएगा नेगेटिव पॉइंट मान सकते हैं। क्योंकि सर्वश्रेष्ठ Hosting देने वाली कंपनी 99.9 परसेंट तक की अपटाइम देते हैं ।

BigRock की Shared Web hosting भारत में बेहद फेमस है। लेकिन यहां पर अपटाइम की कोई गारंटी नहीं है।

BigRock Website loading Speed

BigRock Website हवा हवा से भी तेज रफ्तार से चलती है। Website loading के मामले में इन्होंने सभी कंपनी को पीछे पकड़ रखा है। इसका Shared Hosting प्लान हेवी ट्रेफिक को भी बेहतरीन ढंग से हैंडल करता है।

आपको बता दें इसका फ्रंट एंड बेहद तेज है और बैक एंड हेवी वर्क लोड संभाल सकती है। इसके अलावा और Web hosting कंपनी में इतनी शानदार स्पीड देखने को नहीं मिलती है।

यह वाकई में BigRock कंपनी का 1 प्लस पॉइंट मान सकते हैं। अगर आप भी अपनी Website के लिए एक फास्ट Server चाहते हैं। तो आप BigRock Web hosting की तरफ जा सकते हैं । स्पीड के मामले में तो इसके टक्कर में कोई नहीं है।

Which is better BigRock or Bluehost?

हमने आपको अभी बताया कि BigRock की स्पीड बेहद तेज है। BigRock Web hosting कंपनी की Website loading की स्पीड इतनी है, कि इसके आगे कोई भी Website नहीं टक्कर ले सकती है।

इस मामले में तो इन्होंने BigRock जैसी बड़ी और विश्वसनीय कंपनी को भी पीछे छोड़ रखा है। इसीलिए अगर आप अपनी Website loading के लिए बेहतर स्पीड चाहते हैं, तो आप ब्लूहोस्ट की जगह BigRock को ट्राई कर सकते हैं

BigRock Web Hosting Pros and Cons

जब तक किसी भी रिव्यू में यह नहीं बताया जाए कि इस चीज के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है तब तक वह रिव्यू पूरा ही नहीं माना जाता है।

BigRock Web hosting कंपनी के फायदे और नुकसान के जाने बिना आप इस बात का निर्णय नहीं कर सकते, कि हमें इससे Web hosting लेनी चाहिए या नहीं। इसलिए आपको अब हम इस कंपनी के फायदे और नुकसान के बारे में बारे में बताने वाले हैं।

ताकि आपको पता लग सके कि इस Web hosting कंपनी की क्या खूबियां हैं और इसमें क्या कमी है। सबसे पहले हम आपको BigRock Web hosting कंपनी के फायदे बताते हैं?

Pros

अगर आप नए Blogger हो और सोच रहे हो कि आपकी Website की Web hosting का काम सस्ते में निपट जाए । और आपको पर्सनल यूज़ Website में अच्छे अच्छे Features भी मिले तो आप इस वेब होस्टिंग कंपनी से अपनी Website की Web Hosting करा सकते हैं।

BigRock से Web hosting लेने पर सबसे बड़ा फायदा तो यह है, इसमें आपको फ्री में (डी आई वाई) DIY Website बिल्डर मिलता है। जिसकी सहायता से आप बेहद आसानी से अपनी Website बना सकते हैं। यहां पर आपको एचटीएमएल कोडिंग की भी जरूरत नहीं पड़ती। आप उसके बिना भी अपनी Website को विंड कर सकते हैं।

BigRock से Web hosting लेने पर आपको ड्रैग एंड ड्रॉप की फैसिलिटी मिलती है। जिससे हम अपने कंटेंट को अपने अकॉर्डिंग ऊपर नीचे कहीं पर भी सेट कर सकते हैं।

Web Web Hosting खरीदते वक्त आपको इसमें भी हद सारे Payment ऑप्शन मिल जाते हैं। जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड ट, क्रेडिट कार्ड, वॉलेट और यूपीआई जिससे आपका Payment आसानी से हो जाता है।

BigRock से Web hosting लेकर आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अगर आपको कभी भी प्रॉब्लम आती है। तो आप इनके Customer support पर चैट या कॉल कर सकते हैं। इनके एजेंट आपकी सहायता के लिए हर समय तत्पर रहते हैं।

इस समय Web Hosting लेकर आपको ईमेल की सुविधा फ्री में एसएसएल सर्टिफिकेट, काफी सारे विजिटर्स और काफी सारी फैसिलिटी मिलती है । जो कि इस वेब होस्टिंग कंपनी का 1 प्लस पॉइंट है़। सबसे बड़ी बात तो BigRock Web hosting कि यह है कि इसमें Website loading की स्पीड बेहद तेज है।

Cons

BigRock Hosting के इतनी ज्यादा फायदे होने के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान है। या यूं कहें कि इस Web hosting में कुछ कमी भी है । तो यह भी गलत नहीं होगा। अब हम आपको इस Web hosting कंपनी की कमी या नुकसान के बारे में डिटेल से बताते हैं।

सबसे पहली बात तो यह है कि BigRock Web Hosting कंपनी का अपटाइम बिल्कुल भी बेहतर नहीं है। कस्टमर इनके Uptime से संतुष्ट नहीं है। इन्होंने प्लान में 99.9% का Uptime में लिख रखा है। जो कि वास्तव में 99.78% का ही है।

दूसरा अगर आपको इस वेब होस्टिंग कंपनी की Service अच्छी नहीं लगी और आपको अपने पैसे लेटर लेने हैं, तो इसके लिए आपको बेहद लंबी प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है। जब जाकर आपके मनी रिफंड होती है। इसके अलावा दूसरी कंपनी में यह प्रोसेस आसान है। इसलिए इसको हम एक नेगेटिव प्वाइंट मान सकते हैं।

BigRock Web hosting कंपनी Web hosting के साथ डोमेन फ्री में नहीं देती है। डोमेन हमें खुद अलग पैसों से लेनी पड़ती है। जो कि इसका नेगेटिव पॉइंट है और दूसरी Web Hosting कंपनी Web hosting के साथ डोमेन फ्री में Provide करती है।

BigRock की एक और बड़ी कमी यह है, कि इसमें आप मंथली पे नहीं कर सकते। आप को इसका प्लान लेने के लिए कम से कम 1 साल का प्लान लेना पड़ता है।

इसके अलावा BigRock में कोई माइग्रेशन की फैसिलिटी नहीं है। अगर आपके पास एक से ज्यादा Website है,तो आप दूसरी Web hosting कंपनी से ही Web hosting ले।

Conclusion क्या हमें BigRock से Web hosting करानी चाहिए

अब हम निष्कर्ष की तरफ चलते हैं आखिरकार क्या वाकई में बिग्रॉक से वेब होस्टिंग करानी चाहिए? इस सवाल का जवाब वैसे तो अभी तक आपको मिल गया होगा।

लेकिन फिर भी हम आपको बता दें BigRock में बेहतर स्पीड और सपोर्ट सिस्टम बेहद लाजवाब है। इसमें कई ऐसे भी फीचर है जो कि दूसरी Website में नहीं है।

जैसे कि इस शानदार Website बिल्डर अगर आप इन सभी फीचर से संतुष्ट है। तो आप इस Website से Web hosting ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका बिजनेस है और आपको मल्टीपल Website के लिए Web hosting लेनी है।

तो आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप दूसरी Web hosting कंपनी से जाकर Web hosting खरीदें। क्योंकि इसमें माइग्रेशन की फैसिलिटी नहीं है।

FAQ’s:Bigrock Hosting Review 2022 in Hindi

Q1. BigRock कंपनी की शुरुआत कब हुई?

Ans. इस कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई।

2.BigRock का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

Ans. BigRock कंपनी का इस्तेमाल Website फॉर डोमेन Provide करने और Web hosting दिलाने के लिए किया जाता है। यह भारत की लीडिंग डोमेन रजिस्ट्रेशन एंड Web hosting कंपनी है।

Q3. गो डैडी और BigRock में से कौन सी बेहतर है?

Ans. BigRock को गो डैडी से बेहतर माना जाता है, क्योंकि इसमें फ्री Website बिल्डर और बेहतर यूजर इंटरफेस है।

Q4. क्या BigRock से Web hosting लेना अच्छा है?

Ans. BigRock से Web hosting लेना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इसमें आपको ज्यादा रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती।

Q5. BigRock की कौन सी डोमेन सबसे तेज है?

Ans. .com यह सबसे तेज डोमेन है।

Q6. क्या BigRock की डोमेन अच्छी है?

Ans. BigRock की डोमेन काफी अच्छी है और आप इसमें आप अपने बजट के हिसाब से डोमेन खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़े

HostPapa Web Hosting Full Review in Hindi | Pros, and Cons

Best Namecheap Hosting Review 2022: Pros, & cons

Leave a Comment

Chat GPT se paise kaise kamaye in Hindi mobail se paise kaise kamaye hindi me Digital Marketing से कमाए लाखो रुपये WordPress developers के लिए कौन – कौन से plugins होना चाहिए Search Engine के लिए अपनी Images को कैसे Optimize करें क्या AI टूल्स SEO के लिए खराब हैं Twitter Social Media Kya Hai Free Google SEO Tools Paynearby App Kya Hai सोशल मिडिया से करनी है कमाई तो इन बातो का रखें ध्यान