ghar par baithe kar paise kaise kamaye 2023

ghar par baithe kar paise kaise kamaye:आजकल बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है। इसे देखकर लोग आजकल Internet पर यह सर्च कर रहे हैं कि अगर आप भी उनमें से ही हैं और ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं,

तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं How to Earn Money From Home, इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना Investment करके कैसे Online वर्क स्टार्ट कर सकते हैं?

वैसे तो Internet पर दुनिया भर की जानकारी है। जहां पर Online इनकम के Source बताते हैं। लेकिन हम आपको सिर्फ वही Source बताएंगे, जो कि बिल्कुल सिक्योर है और वहां पर आपको Investment भी ना करना पड़े।

ghar par baith kar paise Kaise kamae in hindi के इस पूरे आर्टिकल में हम आपको सभी जानकारी देंगे। ताकि आप आराम से अपने घर में रहकर अच्छे खासे रुपए कमा सको। सबसे पहले हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

कैसे आप अपनी Online Earning Money जर्नी को शुरू कर सकते हैं। इसके बाद हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं, ऐसे 8 तरीके जिनसे आप घर पर बैठे अपने फोन या लैपटॉप के सहायता से Online अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।ghar-baithe-paise-kaise-kamaye

ghar par baithe kar paise kaise kamaye ( घर बैठे पैसे कैसे कमाए )

आज Internet के दौर पर जमाना बदल गया है। जहां पर कुछ लोग Internet को मनोरंजन का साधन मानते हैं। तो वहीं कुछ लोग Internet का इस्तेमाल करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कौन से वह तरीके हैं।

जिसमें आप कम समय में ही अपने लैपटॉप या मोबाइल का इस्तेमाल करके अच्छे खासे Online पैसे कमा सकते हो। इसमें आपको वैसे तो Investment करने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप चाहे तो थोड़ा Investment कर सकते हैं। जिससे कि आपके Online बिजनेस ऑनलाइन वर्क में तेजी आ जाए।

Online paise Kamane ke 8 Tarike (ऑनलाइन पैसे कमाने के 8 तरीके )

सबसे पहले हम लोगों ने पूरी लिस्ट बनाई है, जिसके सहायता से आप Online कमाई कर सकते हैं। इसके बाद हम आपको इस लिस्ट में से एक एक पॉइंट और जानकारी को अच्छे से डिटेल में बताएंगे। तो चलिए सबसे पहले लिस्ट देखते हैं कि उसमें आप कौन-कौन से तरीके से पैसे कमा सकते हैं?

  • Content writing
  • Mobile Apps
  • Freelancing
  • Blogging
  • YouTube
  • Social Media
  • Affiliate Marketing
  • Share market

चलिए हम अब हम आपको इन सभी के बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं,कि कैसे आप इन सभी से घर बैठे अच्छे खासे Online पैसे कमा सकते हैं?

1. Content Writing

ghar par baithe kar paise kaise kamaye
ghar par baithe kar paise kaise kamaye

अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो यह काम आपके लिए बेस्ट रहेगा। खासकर अगर आप एक स्टूडेंट है।

और अपने लिए साइड इनकम कर Source देख रहे है। तब तो इससे जबरदस्त Online काम दुनिया में नहीं है। हम आपको बता दें आप Content Writing करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

आपको इसके लिए कुछ दिन राइटिंग सीखनी पड़ेगी। इसके अलावा आपको रेगुलर बेसिस पर आर्टिकल पढ़ते रहना है। Content Writing आप हिंदी या अंग्रेजी जो आपको अच्छा लगे उस भाषा में आप कर सकते हैं।

फिर आप किसी Blogger के साथ जुड़कर उसकी Website के लिए ब्लॉग लिख सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारी Freelance Website भी हैं। जिनको राइटर की जरूरत रहती है। आप उन Freelance Website पर भी काम कर सकते हैं।

अगर आप एक Freelance Content Writer बनना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि Blogger से कांटेक्ट कैसे करना है? कैसे काम लेना है? तो आपको क्या करना है आपको सबसे पहले Content Writing के Facebook group ज्वाइन कर लेना है।

यह नए कंटेंट राइटर के लिए सबसे अच्छा है। फेसबुक ग्रुप पर आपको ढेर सारे Website के ओनर और Blogger मिल जाएंगे। जिनके साथ जुड़कर आप Content Writing का काम कर सकते हैं।

यहां पर आप per word पर आर्टिकल के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं। Content Writing को पार्ट टाइम या फुल टाइम कैसे भी कर सकते हैं। जहां पर कोई बॉउंडेशन नहीं है।

2.Mobile Apps

घर बैठे पैसे कैसे कमाए/ Mobile Apps

यह भी घर बैठे Online Earning करने का अच्छा तरीका है। साथ ही साथ यह काफी आसान भी है। आप सभी जानते होंगे कि हमारे मोबाइल में कितने ही तरह के ऐप्स होते हैं। जिनमें से कुछ एप्स तो कमाल के ही होते हैं,

जैसा YouTube आप YouTube से किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं आप मोबाइल एप्स से बिना किसी Investment के जबरदस्त कमाई कर सकते हो। जो कि आप बिल्कुल सिक्योर ऐप है।

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर दुनिया भर के ऐप्स उपलब्ध है। जिससे आप घर बैठे Online अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जिनमें से एक Phone pay, Google pay और paytm जैसे कंपनी भी शामिल है।

आप इन मोबाइल एप से भी अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। साथ ही साथ यह बिल्कुल सिक्योर भी है। अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा साइड हसल रहेगा।

इससे आप अपनी दूसरी इनकम जनरेट कर सकते हैं। नीचे उन सभी ऐप्स की लिस्ट दी गई है। जिससे आप घर बैठकर अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं।

  1. Rozdhan
  2. Current Rewards
  3.  Google Opinion Rewards
  4.  Survey Junkie
  5.  Quizee Earn money
  6.  Ibotta
  7. Taskbuck
  8.  Ludo Supreme king
  9.  mCent
  10.  Moocash

इन सभी पैसा कमाने वाले ऐप में से आपको जिस भी ऐप को इंस्टॉल करना है, उसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं । इसके अलावा आप गूगल क्रोम ब्राउजर में से भी इनको इंस्टॉल कर सकते हैं।

3.Freelencing

Freelencing hostinggyan.in

अगर आप घर पर बैठकर Online कमाने का तरीका देख रहे हो तो Freelencing से बेहतर आपके लिए कुछ नहीं रहेगा आपको बता दें ना केवल स्टूडेंट और साइड इनकम करने वाले लोग ही Freelencing कर रहे हैं।

बल्कि Freelencing करोड़ों रुपए की इंडस्ट्री बन चुकी है। यहां पर बहुत सारे लोग फुल टाइम लगे हुए हैं और अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। आप यकीन नहीं करोगे हम आपको बता दें एक Freelancer इतने रुपए कमा लेता है।

कि उनको किसी की प्राइवेट करने की जरूरत नहीं पड़ती। वह अपने मनचाहे टाइम में काम करके बेहद अच्छे खासे रुपए कमा लेता है। लेकिन शुरुआत में आपको जिस भी फील्ड में Freelancing करनी है।

वहां पर आपको सीखना होगा जैसे कि आजकल Social Media manager, Graphic Designing, Copywriting में Freelancing करके अच्छा खासा अमाउंट कमा रहे हैं।

लेकिन आपको इसमें एक चीज का ध्यान रखना होगा। आप अपनी स्किल को अच्छे से इस्तेमाल करें अब जब तक कि काम अच्छी तरह से पूरा ना हो जाए। उस काम को क्लाइंट को ना दे। इससे क्लाइंट की नजरों में आपकी छवि खराब होती है।

इसके अलावा आप कोशिश करें कि बेहतर से बेहतर काम अपने क्लाइंट को डिलीवर किया जाए। जिससे कि भविष्य में आप के ऊपर उनका विश्वास बन जाए और उनके पास जब भी काम हो वह सबसे पहले आपको ही कांटेक्ट करें।

आपका जिस भी फील्ड में इंटरेस्ट है या यूं कहे कि जिस भी चीज में आपके पास हुनर है। आप उसको Freelencing में दिखाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आप अपने Freelencing करियर की शुरुआत Facebook group के साथ जुड़कर कर सकते हैं।

वहां पर Freelencing के रिलेटेड बहुत सारे ग्रुप है। उसको जिनको ज्वाइन कर कर आप इसके बारे में डिटेल से जान सकते हैं और अपने क्लाइंट पा सकते हैं।

4. Blogging

Blogging घर बैठे पैसे कैसे कमाए hostinggyan.in

Blogging में ना केवल हमारे भारत के लोग लाखों रुपए जनरेट कर रहे हैं। बल्कि पूरे दुनिया के लोग इसमें फुल टाइम ऑक्यूपाइड होकर अच्छे खासे डॉलर कमा रहे हैं। अगर आपके अंदर लिखने का हुनर है और आप चाहते हैं।

कि मैं अपनी राइटिंग स्किल को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा लूं । तो Blogging से बेहतर और कोई जरिया नहीं है जैसा कि आप यह एक आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो यह Blogging ही है।

जो इस आर्टिकल को Website पर डालता है वह Blogger कहलाता है Website पर आर्टिकल डालने से यह Google Adsense में अप्रूवल हो जाता है और फिर Google Adsense के जरिए ही है मोनेटाइजेशन होता है। जिससे कि Blogger अच्छा खासा पैसा कमाते रहते हैं।

Google Adsense एक ब्रांड है जिसके जरिए यूट्यूबर और ब्लागर अपने पैसे कमाते हैं। आप यकीन नहीं करोगे, हमारे देश भारत में ही कुछ Blogger तो ऐसे हैं जो कि Blogging से करोड़ों रुपए प्रति महीना भी कमा रहे हैं, अगर आप एक beginner हैं।

और अपनी Blogging की Website स्टार्ट करना चाहते हैं। तो पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले और उसके बाद वेब होस्टिंग खरीद कर अपनी Blogging की जर्नी को शुरू कर सकते हैं। इसमें आप थोड़े से Investment से ही शुरुआत कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

5. YouTube

YouTube घर बैठे पैसे कैसे कमाए hostinggyan.in

आपने देखा होगा आज कल हर कोई YouTube पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहा है। हर कोई चाहता है कि उसका एक YouTube चैनल हो और वह घर पर बैठकर आसानी से Online पैसे कमा ले।

बहुत सारे लोग अपनी YouTube की जर्नी में सफल भी हो गए हैं। जैसे कि गौरव चौधरी, अमित बढ़ाना , आशीष चंचलानी और कैरीमीनाटी यानी कि अजय नागर कुछ सक्सेसफुल YouTuber के नाम है जो कि पहचान के मोहताज नहीं है। आज यह सभी लोग YouTube से सेवन फिगर में इनकम जनरेट कर रहे हैं।

अगर आप भी YouTube से Online पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको YouTube चैनल शुरू करना होगा। इसके बाद आपको जिस भी चीज में इंटरेस्ट है या आपको जो भी आता है।

उससे रिलेटेड आपको वीडियो डालनी पड़ेगी। आपको इसमें शुरुआत के महीनों में लगातार वीडियो अपलोड करते रहना है। उसके बाद आप अपने YouTube चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं ।

इसके अलावा ना केवल YouTube से वीडियो डालकर पैसे कमाए जाते हैं । बल्कि Facebook और Instagram से वीडियो डालकर पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन इनमें सबसे ज्यादा कमाई YouTube में ही है। इसीलिए आपको अपना YouTube चैनल शुरू कर देना चाहिए।

6.Social Media

Social Media घर बैठे पैसे कैसे कमाए hostinggyan.in

अगर आप घर पर बैठकर Online पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं, तो Social Media भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। Social Media पर काफी लोग हैं जो कि Online पैसे तो कमा ही रहे है।

साथ ही साथ उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है। लोगों में उनको जाना जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन सा Social Media का प्लेटफार्म सबसे बेस्ट है, तो हम आपको बता दें Facebook और Instagram सबसे बेस्ट रहेंगे।

अगर बात करें Instagram की तो Instagram पर आप वीडियो बना सकते हैं जिससे कि आप के फॉलोअर्स बढ़ने शुरू हो जाएंगे। अगर एक बार आपके फॉलोअर्स बढ़ गए। तो फिर आप दूसरे लोगों के Instagram को प्रमोट कर कर पैसे कमा सकते हैं। तो वही स्पॉन्सरशिप लेकर भी पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा ब्रांड खुद आपको एप्रोच करेंगे और आपसे एड्स कराएंगे। जिसके बदले में है आपको लाखों में रुपए भी देंगे।

इसके अलावा आप Facebook पर वीडियो डाल कर भी पैसे कमा सकते हैं। Facebook में भी YouTube की तरह मोनेटाइजेशन का फीचर है। जैसे-जैसे ऑडियंस आपकी वीडियो को देखने के लिए आएंगे।

तो वहां पर ऐड चलेगा और आपको उस ऐड का रिवेन्यू आता रहेगा। इस तरीके से आप Social Media एप्स का इस्तेमाल करके भी घर बैठकर आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

7. Affiliate marketing

Affiliate marketing घर बैठे पैसे कैसे कमाए hostinggyan.in

आजकल लोगों का शॉपिंग करने का नजरिया बदल गया है। पहले लोग दुकान या शॉपिंग मॉल में जाकर शॉपिंग करते थे। तो वही आज लोग अपने फोन में Online शॉपिंग करते हैं। जिससे काफी लोगों को फायदा भी हो रहा है।

उनमें से कुछ लोग एफिलिएट मार्केट भी कर रहे हैं। दरअसल आपको ऐमेजोन या फिलिपकार्ड पर एफिलिएट अकाउंट बना लेना है और वहां से अपनी लिंक क्रिएट कर लेनी है। अगर आपकी उस लिंक पर से कोई भी व्यक्ति सामान खरीदना है।

तो आपको उस पर घर बैठे आसानी से 5 परसेंट से लेकर 10 परसेंट तक का कमीशन मिल सकता है। इसके अलावा अगर आप पर्सनली उस सामान को खरीदना चाहते हैं। तो वहां पर आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है।

हर प्रोडक्ट का कमीशन अलग अलग होता है। जिस भी कंपनी के प्रोडक्ट के साथ आप एफिलिएट करेंगे। उनका कमीशन अलग अलग होगा Affiliate marketing करने के लिए सबसे बेहतर कंपनी Amazon, Flipcart और Snapdeal है ।

Affiliate marketing करके आप अच्छे खासे घर बैठकर Online रुपए कमा सकते हैं। Affiliate marketing करने के लिए आपको Social Media एप्स व्हाट्सएप Facebook या Instagram की जरूरत पड़ने वाली है।

इसके अलावा आप YouTube से भी Affiliate marketing कर सकते हो जिसके लिए आपके थोड़े सब्सक्राइबर होनी चाहिए।

8. Share market से कैसे Online पैसे कमाए

Share market घर बैठे पैसे कैसे कमाए hostinggyan.in

अब हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जहां से आप जितना चाहे उतना मर्जी पैसा कमा सकते हैं जिसका नाम है शेयर मार्केट। यहां से ना केवल लोग लखपति बनते हैं बल्कि यहां से करोड़पति भी बनते हैं।

जी हां Share Market एक ऐसा ही तरीका है। लेकिन इसमें आपको थोड़ा बहुत Investment जरूर करना पड़ेगा। इसके अलावा पहले आपको Share Market को अच्छे से सीखना होगा, आप जिस भी स्टॉक्स को खरीद रहे हैं।

उसके बारे में जानना होगा कि उसकी कंपनी कैसी है उसी कंपनी पर कोई कर्ज तो नहीं है उसके फंडामेंटल कैसे हैं? Share Market में आप पहले टाइम दीजिए चीजों को अच्छे से सीखे उसके बाद ही Invest कीजिए। क्योंकि यहां पर Investment आर सब्जेक्ट टू मार्केट रिस्क रहता ही है।

इसके अलावा आप कैलकुलेटिव रिस्क भी ले सकते हैं। Share Market में Invest करने के बाद आप अच्छा कैसा Online पैसा तो कमा ही सकते हैं। साथ ही साथ आपकी वेल्थ भी बढ़ती रहती है। Share Market में Trading कर कर भी आजकल काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। अगर बात करें Trading करने के लिए कुछ Website की तो 5paisa एंजेल वन बेस्ट एप्लीकेशन है। जहां से आप Trading या इन्वेस्टिंग करके अच्छे कहां से पैसे कमा सकते हैं।

अब तक हमें आपको जो भी ऑनलाइन कमाई के तरीके बताएं। उनके बारे में आपको सब अच्छे से समझ आ गया होगा। आपको बता दें यह सभी तरीके बहुत अच्छे हैं। आप इनसे वाकई में घर बैठकर अच्छी बातें कमाई कर सकते हैं। अगर आप इनके बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो और रिसर्च कर सकते हैं।

FAQ: ghar par baithe kar paise kaise kamaye ( 6 +तरीके) जानिए हिंदी में

Q1: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

Ans: इनमे से कोई भी एक skill सिखकर आप ₹ 1000 रोज कमा सकते है
Content writing
Mobile Apps
Freelancing
Blogging
YouTube
Social Media
Affiliate Marketing
Share market

Q2: मैं अनपढ़ हूं पैसा कैसे कमाए?

Ans: आपलोगो के लिये सबसे बेस्ट तरिका पैसा कमाने का है| Youtube इस पर आपको जो आता उसी कि video  बनाकर आप इस से पैसा कमा सकते है|

Q3: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022?

Ans: इसके लिए आप हमारे इस article को पुरा पढ़े क्युकी हमने इसमें बता रखा है की मोबाइल से पैसे कैसे  कमाए  2022?|

इसे भी पढ़े

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Freelancer se paise kaise kamayer in Hindi-फ्रीलॅनसर (Freelancer) कैसे बने?

Leave a Comment

Chat GPT se paise kaise kamaye in Hindi mobail se paise kaise kamaye hindi me Digital Marketing से कमाए लाखो रुपये WordPress developers के लिए कौन – कौन से plugins होना चाहिए Search Engine के लिए अपनी Images को कैसे Optimize करें क्या AI टूल्स SEO के लिए खराब हैं Twitter Social Media Kya Hai Free Google SEO Tools Paynearby App Kya Hai सोशल मिडिया से करनी है कमाई तो इन बातो का रखें ध्यान