Facebook Se Paise Kaise Kamaye:आज इंटरनेट के दौर में लोग तरह-तरह के एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं जिसमें सबसे ज्यादा Social Media का क्रेज है। Social Media Apps जैसे Facebook ,Instagram और SnapChat तेजी से ग्रोथ कर रही है।
जिसमें फेसबुक को काफी लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। फेसबुक न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में famous है। ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल Video देखने या Chat करने में भी करते हैं।
लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो यह जानते हैं कि, फेसबुक से पैसे भी कमाए जा सकते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी, कि फेसबुक से से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। अब यह न केवल एक Social Media कंपनी है बिल्कुल लोगों द्वारा पैसा कमाने का एक बेहतरीन जरिया भी बन चुकी है।
ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप Facebook की मदद से पैसा कमा सकते हैं। Facebook Se Paise Kaise Kamaye in hindi आज के लेख में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही 10 अलग-अलग तरीकों के बारे में जिनके माध्यम से आप फेसबुक पर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना। नहीं तो आप बहुत कुछ miss कर सकते है |
Facebook क्या है?
Facebook एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है और यह एक अमेरिकन कंपनी है | और यह 4 फरवरी 2004 को दी फेसबुक के नाम से लॉन्च किया गया था
और इसको लोगो ने इतना ज्यादा पसंद किया की यह देखते ही देखते काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया और 1 साल बाद इसका नाम परमानेंट facebook रख दिया गया फेसबुक के अविष्कारक का नाम ‘ Mark Elliot Zucekerberg’ है|
जहां user अपने Comments और पोस्ट कर सकते हैं, और यहाँ photos share कर सकते हैं, और वेब पर समाचार या अन्य रोचक सामग्री के लिंक पोस्ट कर सकते हैं, लाइव चैट कर सकते हैं और शॉर्ट-फॉर्म वीडियो देख सकते हैं।
अगर यहाँ आप चाहें अपने किसी posts या share सामग्री को सार्वजनिक रूप से accessible बनाया जा सकता है, या इसे केवल मित्रों या परिवार के चुनिंदा समूह के बीच, या किसी एक व्यक्ति के साथ share किया जा सकता है।
यूजर्स फेसबुक को क्यों पसंद करते हैं
फेसबुक user के Friendly है और सभी के लिए खुला है। यहां तक कि कम से कम technology दिमाग वाले लोग भी साइन अप कर सकते हैं और फेसबुक पर पोस्ट करना शुरू कर सकते हैं।
Although यह संपर्क में रहने या लंबे समय से खोए हुए दोस्तों के साथ फिर से जुड़ने के तरीके के रूप में शुरू हुआ, यह तेजी से उन व्यवसायों का प्रिय बन गया जो दर्शकों को बारीकी से targeted करने और अपने उत्पादों या सेवाओं को चाहने वाले लोगों को सीधे विज्ञापन देने में सक्षम थे।
फेसबुक पर फोटो, टेक्स्ट मैसेज, वीडियो, स्टेटस पोस्ट और भावनाओं को share करना आसान बनाता है। साइट मनोरंजक है और कई उपयोगकर्ताओं के लिए एक नियमित दैनिक पड़ाव है।
कुछ सोशल नेटवर्क साइटों के विपरीत, फेसबुक Adult सामग्री की अनुमति नहीं देता है। जब उपयोगकर्ता उल्लंघन करते हैं और रिपोर्ट किए जाते हैं, तो उन्हें साइट से प्रतिबंधित कर दिया जाता है।
Facebook गोपनीयता controls का Customization योग्य सेट प्रदान करता है, ताकि उपयोगकर्ता अपनी जानकारी को third party व्यक्तियों तक पहुंचने से बचा सकें
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए Requirement
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की Requirement होगी और उसके बिना आप फेसबुक से पैसा नहीं कमा सकते हो फेसबुक से पैसे कमाने के किन – किन चीजों की जरुरत होती है यह कुछ निचे निम्नलिखित है |
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक फेसबुक अकॉउंट होना चाहिए
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक laptop , computer / smart फ़ोन होना चाहिए
- और आपके पास एक अच्छा इंटरनेट / wifi कनेक्सशन होना चाहिए
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक फेसबुक Page / Group होना चाहिए
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक से आप पैसे नहीं कमा सकते लेकिन आप फेसबुक का इस्तमाल कर के फेसबुक से हजारो रुपय कमा सकते हो यहाँ मैं आप लोगों से कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिनका इस्तमाल करके कोई भी फेसबुक से अच्छे पैसे कमा सकता है.
इसे भी पढ़े >>>> Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ( 6+तरीके) जानिए हिंदी में
facebook page se paise kaise kamaye

फेसबुक पेज कमाई का बहुत अच्छा जरिया है। यंहा पर भी आप टेक्स्ट या वीडियो पब्लिश कर अच्छा- खासा पैसा कमा सकते हैं। आप Facebook Page उसी टॉपिक पर बनाएं जिसमे आपकी अच्छी जानकारी हो। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपका कंटेंट पसन्द आएगा और लोग आपके पेज को जॉइन करेंगे।
यंहा पर भी आप ग्रुप की तरह अपने या दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमा सकते हैं। यहाँ बड़ी – बड़ी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको अच्छे पैसे देते है |
Facebook Page ko Monetize Kaise Kare
Facebook Page ko Monetize करने के लिए आपको वो ही काम करना होता है जो की आप Youtube और बाकी के पलेटफोर्म पर करते है यहाँ पर समझने वाली बात यह है की सभी पलेटफोर्म पर monetize को enable करने के लिए उनके अपने – अपने criteria होते है
जिन्हे हमलोगो को पार करना होता है और फिर हमलोग वहाँ से earning करते है ठीक उसी तरह Facebook पर भी इसके खुद के अपने कुछ criteria है जिन्हें हम पार करके अपने profile या page को monetize कर सकते है
Facebook page ko monetize आप इन तरीको से monetize कर सकते हैं

Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye
Facebook पर Group के जरिए भी पैसे कमाए जा सकते हैं । फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए कुछ कंडीशन है। अगर आप उन्हें पूरी करते हो, तो आप इसके माध्यम से पैसे कमा सकते हो । जैसे Facebook Group से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक बड़ा ग्रुप होना चाहिए, जिसमें 10000 या इससे ज्यादा मेंबर हो।
आपके Facebook Group में यह 10000 मेंबर Active होने चाहिए,सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, क्योंकि अगर आप वहां पर कुछ पोस्ट करते हैं ,तो उस पोस्ट पर लाइक, कमेंट आप के मेंबर की संख्या में ही आने चाहिए।
अगर आपके पास भी ऐसा ही फेसबुक Group है, तो आप उस पर पोस्ट शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त कंटेंट भी पब्लिश करके पैसे कमाए जा सकते हैं। आप इस Group में Product और Service को भी वहां पर बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
जब आपकी फेसबुक Group में अधिक संख्या में followers होंगे और वहां पर आपके द्वारा डाला गया पोस्ट पर अधिक संख्या में लाइक और कमेंट आएंगे तो फिर आपसे बड़ी-बड़ी कंपनियां खुद कांटेक्ट करेंगी और वे अपना Product का प्रचार आपके Facebook पर करने के लिए आप से कहेंगे और जैसे ही आप उनके दिए गए Product का अपने Group में प्रचार करोगे, आपको पैसे मिलने भी शुरू हो जाएंगे।
Sponsored post डाल कर पैसे कैसे कमाए
फेसबुक पर Sponsored post डाल कर भी आप पैसे कमा सकते हो। Sponsored post Facebook पर पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है। स्पॉन्सर्ड पोस्ट डालने के लिए, आपके फेसबुक पेज पर followers अधिक संख्या में होने चाहिए।
क्योंकि जितने अधिक संख्या में आपके followers होंगे, वे उतने ही ज्यादा आपके आर्टिकल्स को पढ़ेंगे और उन्हें लाइक करेंगे। अगर आप अपने पेज पर लगातार आर्टिकल डालते है तो आपके पेज में आपको अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
अगर आपके फेसबुक पेज पर डाले गए आर्टिकल में ज्यादा से ज्यादा Views और like आएंगे, तो आपका पेज बड़े-बड़े ब्रांड के नजरो में आएगा, जिससे वे कंपनियां अपने Product को Promote करने के लिए आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे।
वे आपको Sponsored post करने के लिए देंगी। अगर आपके आर्टिकल के साथ सेम यही होता है, तो इसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे। तो यह एक माध्यम है जिसके जरिए आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो।
जो ब्रांड आपको अपने Product का स्पॉन्सर्ड करने के लिए देते हैं, उन कंपनियों का Product Promote हो जाता है और उसके बदले में आपको पैसे भी मिल जाते हैं। लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना है।
कि पैसे कमाने के चक्कर में आपको गलत Product को अपने Facebook पेज पर Promote नहीं करना है। उससे आपके followers घट सकते हैं और आपके आर्टिकल्स के Views और like पर भी इफेक्ट पड़ सकता है और आपको नुकसान हो सकता है।
Affiliate marketing Se Paise Kaise Kamaye?
बहुत सारी ई-कॉमर्स साइट जैसे अमेजॉन , फ्लिपकार्ट ,मीसो अपने एफिलिएट प्रोग्राम करती हैं। आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर के वहां से इनके दिए हुए Product को अपने Facebook पेज पर शेयर करके पैसे कमा सकते हो।
इनमें से किसी भी ई-कॉमर्स साइट या कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करने के बाद जब आप इनके Product को अपने Facebook पेज पर शेयर करते हैं और आप के शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई उस Product को खरीदता है,
तो आपको उस लिंक पर फिक्स्ड कमीशन मिलता है। जिससे आपकी कमाई होती है। जितने ज्यादा लोग इस लिंक के माध्यम से Product को खरीदते हैं। आप की कमाई उतनी ही ज्यादा होगी। लेकिन आपको ऐसा करते हुए एक बात का खास ध्यान रखना है।
आपको अपने Facebook पेज पर इस Website के लिंक को ज्यादा शेयर नहीं करना है। क्योंकि अगर आप Facebook पेज पर इस लिंक को ज्यादा शेयर करोगे तो Facebook आपके Website लिंक को ब्लॉक भी कर सकता है ।
By selling a facebook account
Facebook पर आप अपना Account बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। Facebook Account को खरीदने के लिए कुछ कंडीशन में ऑफर आता है। जैसे कि उस पर आपके बहुत ज्यादा संख्या में followers हैं। आप अगर कोई भी पोस्ट डालते हैं, उसे ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ते हैं।
वह पोस्ट लोगों के द्वारा लाइक की जाती है। इस तरह के Account को ही ज्यादातर मार्केटर्स खरीदने की कोशिश करते हैं। आपका Account जितना ज्यादा पुराना होगा, उतना ही ज्यादा आपको Facebook उसके लिए पैसे देगी।
अगर आपके Facebook पेज पर काफी अच्छे followers है और आप के डाले गए आर्टिकल पर अच्छे से व्यू आते हैं और उन पर लाइक भी अधिक संख्या में आती है, तो इसका मतलब है आपका Account अच्छा है। इस तरह के Account को ज्यादा इंपोर्टेंस देती है।
अगर आपके पास कोई Facebook Account बहुत ज्यादा पुराना है और उस Account को मार्केटर्स की नजर में इंपॉर्टेंस दी गई है, तो वह आपको उस Account को बेचने के लिए ऑफर कर सकते हैं।
अगर उस Account में आपके अच्छे खासे फ्रेंड followers हैं ,तो आपको उतना ही ज्यादा अच्छा पैसा मिल सकता है। तो यह भी Facebook पर कमाई का एक माध्यम है। इस लेख में आगे हम आपको बताते हैं
By selling products in facebook marketplace
Facebook एक सोशल कंपनी है। यह एक सोशल नेटवर्क है ,जहां पर मिलियन की संख्या में लोग ब्राउज करते हैं और एक दूसरे के संपर्क में आते हैं।
Facebook Marketplace एक Service है। आप इसके माध्यम से अपना Product बेच कर पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर पुराने Product बेचे जाते हैं। यदि आप एक आम इंसान हैं और आपकी कोई कंपनी नहीं है और आप अपने पुराने Product बेचना चाहते हैं।
तो आप उन पुराने सामानों का फोटो Marketplace पर अपलोड करके, उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Facebook Marketplace OLX की तरह है जिस तरह से आप OLX पर सामान बेचते या खरीदते हैं। ठीक उसी प्रकार यहाँ पर भी आप अपने Product को बेचकर कमाई कर सकते हैं।
For example – उदाहरण के लिए मान लो अगर आपने एक स्कूटर खरीदा था और कुछ समय बाद आप उसे बेचना चाहते हैं, तो आपको उसका फोटो कीमत के साथ Facebook Marketplace पर अपलोड करना होगा।
अब अगर कोई इसे खरीदना चाहेगा तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा। इसके अलावा आप Facebook ‘खरीदो बेचो Group’ को ज्वाइन करके भी अपने Product को दे सकते हो।
आपको Facebook पर ऐसे कई सारे Group मिल जाएंगे, जहां पर आप अपना Product का पोस्ट बनाकर डाल सकते हो और उन Product को बेच सकते हो। इस तरह से अपने प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट बेचकर भी लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं, अगर आप भी फेसबुक से कमाई करने का रास्ता देख रही है तो फेसबुक मार्केटप्लेस आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
Facebook Se Video Banakar Paise Kaise Kamaye?
Facebook पर आप Video या रील बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। Facebook पर आप छोटी-छोटी Video बनाकर डाल सकते हैं। जैसे कि अगर आप अपनी Video का कंटेंट फैक्ट बेस पर रखते हैं, तो आप उसमें छोटे-छोटे फैक्ट के बेस पर Video बना सकते हैं ।
अगर आप डांस करने में अच्छे हैं ,तो आप अपनी डांस Video बनाकर भी Facebook पर डाल सकते हैं। जिस तरह से Youtube पर short Video बनाकर डाली जाती हैं और उन्हें मिलियन की संख्या में लोग देखते हैं। लाइक भी करते हैं, ठीक उसी तरह Facebook पर भी हम सभी Video देखना पसंद करते हैं।
ऐसे में अगर आप कोई अच्छी सी Video बनाकर Facebook पर पोस्ट करते हैं तो आपको उसके पैसे भी मिलते हैं। आपकी Video कंटेंट जितना अच्छा होगा, उतनी ज्यादा वह आपके followers को पसंद आएगी। जिससे उसके व्यू बढ़ंगे और वे उसे लाइक भी करेंगे।
आपके followers से अलग भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो Facebook पर Video देखना पसंद करते हैं। अगर आप अपनी Video का कंटेंट अच्छा रखते हैं, तो आप की Video भी मिलियन की संख्या में लोगों के द्वारा देखी जाएगी, ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उसे लाइक करें ,जितने अच्छे Views और like होगी Facebook आपको उतने ही अच्छे पैसे भी देगा। फेसबुक में भी यूट्यूब की तरह ही एक मोनेटाइजेशन का फीचर है, जिससे कि फेसबुक कंपनी आपको पैसे देती है.
By URL shortener
अगर आप Facebook के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं, तो URL shortener भी एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप बिना ज्यादा दिमाग को खर्च किए आसानी से Facebook पर पैसा कमा सकते हैं और इसमें आपको काम करने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा ।
अगर आप चाहते हैं कि आप बेहद कम समय में काम करके पैसे कमाए जाए तो URL shortener Website के प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हो। URL shortener को ज्वाइन करने के लिए आपको ही URL shortener Website पर जाना है और वहां पर जाकर अपने किसी भी तरह के यूआरएल को शार्ट करना है।
फिर आप उसे अपने यूआरएल को Facebook Group में पेज में और कहीं ओर सारे दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। अगर कोई भी व्यक्ति आपके शेयर किए हुए इस URL shortener पर क्लिक करेगा, तो आपको URL shortener की Website उसके बदले में पैसे देगी।
URL shortener के माध्यम से पैसे इस पर क्लिक के हिसाब से दिए जाते हैं। जितने ज्यादा लोग आपके इस लिंक को क्लिक करेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।
By PPD network
PPD network भी Facebook पर पैसे कमाने का एक माध्यम है ।जहां से आप थोड़ा काम करके भी पैसे कमा सकते हैं ।यह एक बहुत ही अच्छा नेटवर्क है, जो आपको पैसे कमाने के आसान तरीके देती है।
इस नेटवर्क के द्वारा दिए गए तरीके को अपनाकर आप Facebook के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं । पी PPD की फुल फॉर्म Download per pay होता है। यह भी Facebook पर पैसे कमाने का एक प्रोग्राम है। जहां पर आप किसी भी तरह के छोटे या बड़े फाइल को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
आपके अपलोड किए हुए यूआरएल के जरिए किसी भी प्रकार की फाइल को डाउनलोड करता है, तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं ।नेटवर्क के माध्यम से अपने दोस्तों को Facebook Group में, पेज में और दूसरे तरीकों से Promote करके पैसा कमा सकते हैं।
By PPC network
यह भी Facebook पर पैसा कमाने का एक साधन है। PPC नेटवर्क भी पीपीडी नेटवर्क की तरह कार्य करता है। PPC का फुल फॉर्म per pay click है। इसके नाम से ही पता चल रहा है, कि आप जितने भी क्लिक करोगे, उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।
यानी कि पे पर क्लिक। हर एक क्लिक पर आपको पैसे दिए जाएंगे। यह एक प्रकार का एडवरटाइजिंग प्रोग्राम है। जिसमें आप Website पर ट्रैफिक लाने के लिए एक एडवर्टाइजमेंट का यूज कर सकते हो।
जब आप पीपीसी के माध्यम से एडवर्टाइजमेंट का प्रोग्राम Facebook पेज पर शेयर करते हो और कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करता है ,तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं।
आप एडवरटाइजिंग प्रोग्राम को घर बैठे आसानी से ज्वाइन करके अच्छी कमाई कर सकते हो। भारत में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जिनके एडवरटाइजमेंट प्रोग्राम को आप आसानी से ज्वाइन कर सकते हो।
By PPV network
यह नेटवर्क भी PPC नेटवर्क की तरह ही है और बिल्कुल उस की तरह ही काम करता है। पीपीवी नेटवर्क Facebook पर पैसे कमाने का एक और अन्य तरीका है। PPC की फुल फॉर्म पर pay par view होती है।
PPV Network में आपके द्वारा शेयर की गई किसी भी लिंक को जितने लोग देखेंगे, उस पर जितने भी view आएंगे। उसके अकॉर्डिंग ही आपको पैसे मिलेंगे । PPV Network को ज्वाइन करने से पहले आपको कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में पता करना है।
,जो इस नेटवर्क के माध्यम से पैसे देती है। उसके बाद आप कौ इनके प्रोग्राम को Terms and conditions के अकॉर्डिंग ज्वाइन करना है। आपकी की हुई पोस्ट पर जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा ,जितने ज्यादा लोग उसे देखेंगे, उसी हिसाब से आपकी कमाई होगी।
आजकल हमारे देश में इस तरह के प्रोग्राम को बहुत सारी कंपनियां चला रही है। क्योंकि अभी यह नेटवर्क थोड़ा नया है। इसकी जानकारी शायद ही बहुत लोगों को हो। इसीलिए इसमे आपको कंपटीशन बहुत ही कम मिलेगा और इसमें आपको हाई Payout भी प्राप्त होगा ।
FAQ:Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
Q1: फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
Ans: फेसबुक पर आपके 10,000 फॉलोअर्स होने पर आपको पैसे मिलते है
Q2: फेसबुक पर हर दिन 500 पैसे कैसे कमाए?
Ans: फेसबुक पर हर दिन 500 पैसे आप तब कमा पाओगे जब आपके फ़ेसबुक पेज या ग्रुप में 10,000 फॉलोअर्स और लाइक होजाएंगे तब आपका monetization on हो जाऐगा
Q3: फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?
Ans: फेसबुक पेज पर पैसे आपको तब मिलते है जब आपके पेज में 10,000 फॉलोअर्स और लाइक होजाएंगे तब आपका monetization on हो जाऐगा और आपको पैसे मिलेंगे
Q4: क्या फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता है?
Ans: इसका आंसर है हाँ फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता है
Q5: क्या फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता है?
Ans: इसका आंसर है हाँ फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता हैQ5: इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए Ans: इंटरनेट पर आप बहुत ऐसे तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है website , youtube ,social media , etc.
Mujhe paisa kamana hai aur ye pad kar mujhe achha laga
Mujhe khushi hui Bhagwat ji ki Aapko Hamara ye Post Achha laga or Ham Apne is Blog par isi tarah ke Post Dalte Rahte hai