Fiverr se paise kaise kamaye: बढ़ती बेरोजगारी से हर कोई वाकिफ है. बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए सब कमाई के साधन ढूंढ रहे हैं। आजकल इंटरनेट पर लोग लगातार घर बैठे Online पैसे कमाने के तरीके सर्च कर रहे हैं। आज इंटरनेट के दौर पर दुनिया भर में ऐसी वेबसाइट है
और App है जिनकी सहायता से आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं । फाइवर भी उनमें से ही एक है। आपको बता दें फाइवर का एप्स और वेबसाइट दोनों है। आज हम आपको हमारे इस लेख में बताने वाले हैं
कैसे और Fiverr पर क्या काम होता है ? Fiverr se paise kaise kamaye in hindi , फाइवर में अपना Account कैसे बनाएं, फाइवर पर काम कैसे ढूंढे, Gigs क्या होती है?
यह सभी जानकारी हम आपको इस लेख के द्वारा देने वाले हैं। इसके अलावा हम आपको बताएंगे फाइवर से पैसे कमाने के पांच जबरदस्त तरीकों के बारे में, साथ ही साथ हम आपको बताएंगे कैसे आप शुरुआत में ही 20,000 से लेकर ₹50000 तक की इनकम जनरेट कर सकते हैं।
फाइवर के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए शुरुआत से लगाकर आखिर तक हमारे लेख में बने रहिएगा। तो चलिए अब समय के महत्व का ध्यान रखते हुए शुरू करते हैं हमारे इस लेख को।
Fiverr kya hai
फाइवर एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर जो कस्टमर के साथ कनेक्ट होते हैं। इस वेबसाइट पर काम करने के लिए लोग अपना Account बनाकर रखते हैं यहां पर काफी लोग अपना काम करने के लिए Freelancer ढूंढते रहते हैं।
आप यहां पर अपने हुनर के हिसाब से अपनी किसी भी freelancing सर्विस के लिए अच्छे खासे पैसे मांग सकते हैं। अगर लोगों को आपका काम अच्छा लगने लगा, तो फिर वह आपकी प्रोफाइल की रेटिंग भी कर देते हैं।
जिससे आपकी प्रोफाइल और भी ज्यादा रैंक करती हैं। अब हम आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं। मान लीजिए कि अगर आप एक वीडियो एडिटर है तो बेहद सारे youtubers को Video editing कराने के लिए लोगों की जरूरत पड़ती है।
तो ऐसे में भी फाइवर पर जाएंगे और किसी Video editing करने वाले Freelancer को आप खोज करेंगे अगर उनके सामने आपकी प्रोफाइल आएगी, तो फिर वह आपसे Video editing का काम कराएंगे।
ऐसे में आप अपनी सर्विस के अकॉर्डिंग अच्छा खासा अमाउंट चार्ज कर सकते हैं। Video editing के अलावा और भी बेहद सारे तरीके हैं। जिनकी सहायता से आप फाइवर पर अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं।
फाइवर की शुरुआत 2010 में हुई थी और जब से यह दुनिया की सबसे बड़ी Online जॉब्स की मार्केट पैलेस बनी हुई है। इस समय यहां पर लाखों लोग Online काम कर रहे हैं। इस वेबसाइट की मदद से वह लोग अच्छा खासा पैसा कमा कर रहे हैं।
Fiverr app se paise kaise kamaye

फाइवर App या फिर वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको freelancing से संबंधित कुछ काम करने पड़ते हैं। जैसे कि आप लोगों को अपनी सर्विस बेच सकते हैं। सर्विस जैसे कि डिजाइनिंग, फोटो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, एनीमेटेड वीडियो मेकिंग, एप डेवलपमेंट, वेबसाइट डिजाइनिंग या फिर बुक कवर डिजाइनिंग और भी काफी सारे काम है।
जिनको आप फाइवर पर कर सकते हैं। इन सभी चीजों की फाइवर पर पर बेहद डिमांड है आपको इन सब काम को करने के बाद अच्छा खासा डॉलर में पेमेंट मिलता है। जिसको आप paypal या फिर डायरेक्ट बैंक Account में ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगर आप पहली बार फाइवर वेबसाइट पर काम करते हैं तो इसके लिए आपको $5 दिए जाते हैं। अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी काम में परफेक्ट हो जाते हो तो फिर आप अपने चार्ज को बढ़ा सकते हैं और लोगों से ज्यादा से ज्यादा अमाउंट की डिमांड कर सकते हो।
Fiverr par account ya Gig kaise banaye
फाइवर वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Fiverr की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होगा और वहां पर एक यूजर नेम क्रिएट करना होगा ।
फाइवर पर Account बनाने के बाद वहां पर आपकी पहचान बन जाएगी। जिससे ही लोगों को आप तक पहुंचने में आसानी होगी।
फाइवर पर Account बनाने के बाद आपको एक अच्छी सी प्रोफाइल बनानी होगी। जिसमें आपको अपने बारे में सारी डिटेल देनी होगी कि आप कैसे चीजों को मेंटेन करते हैं आप कौन से सर्विस से बेचते हैं और किस चीज में आप माहिर है।
यह सभी जानकारी आपको अच्छी तरह से वहां पर भरनी होगी तभी जाकर लोग आपको काम करने के लिए अप्रोच करेंगे ।
शुरुआत में आपको वहां पर अपनी प्रोफाइल की रैंकिंग अच्छी करानी होगी यानी कि आप जब भी नहीं काम करोगे तो अपनी Gigs को अच्छी तरह से कंप्लीट करना होगा। तभी आपकी प्रोफाइल धीरे-धीरे बेहतर होगी और आपको काम आसानी से मिल जाएगा।
Fiverr Gig kya hoti hai
फाइवर वेबसाइट पर दी जाने वाली सर्विस को Gigs कहा जाता है या फिर अगर हम आसान शब्दों में कहे तो जब आप अपनी सर्विस को बेचते हो तो वहां पर Gigs बन जाती है।
आप इतने टाइम और कितने प्राइस के अंदर अपनी सर्विस को डिलीवर करने वाले हैं, उसी टाइम प्रेम को Gigs कहा जाता है।
how fiverr works (Fiverr कैसे work करता है )
फाइवर पर काम करने के लिए आपके पास कुछ ऐसे टैलेंट या फिर Skill होनी चाहिए। जिसकी मार्केट में जरूरत है यह Skill और टैलेंट कुछ भी हो सकते हैं। जैसे की वेबसाइट डिजाइनिंग, Graphic Designing कंटेंट राइटिंग, वॉइस ओवर,सोशल मीडिया हैंडलिंग अगर आप इन सभी कामों में से किसी काम को करने में अच्छे हैं।
तो फिर आप फाइवर पर काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको पैसे मिल जाते हैं जितनी अच्छी आपकी Skill होगी आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। फाइवर वेबसाइट के सबसे अच्छी बात तो यह है
कि यहां पर आप अपने हिसाब से अपना पसंदीदा काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। फाइवर पर Seller और Buyer दोनों होते हैं यानी कि यहां पर काम करने वाले और काम कराने वाले लोग दोनों ही होते हैं।
अगर हम आपको एग्जांपल देकर समझाएं तो फाइवर एक मार्केट की तरह है। जहां पर Seller और buyer दोनों प्रजेंट रहते हैं।
Seller: मुख्य रूप से Seller वह होता है जो कि अपनी Skill को बेचता है। यानी कि यह एक Freelancer होता है जाहिर सी बात है अगर वह अपनी Skill को बेचेगा, तो इसके लिए वह पैसे भी लेगा तो Seller अपनी Skill को बेचकर buyer से अच्छे खासे पैसे लेता है।
Buyer: यह इंसान होता है जो कि Skillful लोगों को ढूंढ रहा होता है। उसको काम करवाने के लिए वह लोग चाहिए।
जो उसका समय बचाकर उससे भी बेहतर काम उनको डिलीवर कर दे इसके लिए Buyer उनको काफी अच्छा खासा अमाउंट देने को भी तैयार हो जाता है। इस तरह से Fiverr वेबसाइट Seller और Buyer को जोड़ती है।
फाइवर वेबसाइट की मदद से काम करवाने वाले और काम करने वाले यानी कि Seller और Buyer दोनों कोई फायदा होता है। Seller को काम मिल जाता है। तो वही Buyer का काम आसानी से हो जाता है। अब हम आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं
जैसे कि मान लीजिए किसी इंसान को वेबसाइट डिजाइन करानी है और वह चाहता है कि इस काम को करने में मेरा वक्त जाहिर ना हो , तो ऐसी सिचुएशन में वह फिर Freelancer को आपरोच करता है और फाइवर पर जाकर अपना काम करवाने के लिए Skillful आदमियों को ढूंढता है।
ऐसे में फाइवर पर बेस्ट फ्रीलांसर की प्रोफाइल उनके सामने सबसे पहले आ जाती है और वो उनमे से किसी एक Gig पर जाकर काम देते है और उनका काम आसानी से हो जाता है।
फाइवर पर Freelancer उनकी वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन कर देते हैं और इस प्रकार से काम करवाने वाले के लिए भी फाइवर एक बेहद अच्छी और हेल्पफुल वेबसाइट है।
Fiverr पर काम करने की शुरुआत कैसे करें
- Fiverr पर काम की शुरुआत करने के लिए जरूरी यह है कि आपके पास Fiverr का एक यूजर Account होना चाहिए।
- अगर आपके पास Fiverr का एक यूजर Account नहीं है। तो हम आपको अब बताते हैं कि आप कैसे Fiverr पर आसानी से Account बना सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Fiverr की वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आप Email id से साइन अप कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको वहां पर कांटेक्ट इंफॉर्मेशन देनी होगी और आपका डिस्क्रिप्शन भी भरना होगा।
- इसके बाद आपकी Email id पर एक वेरिफिकेशन लिंक भेजी जाएगी। जहां पर क्लिक करके आपका Account वेरीफाई कर लिया जाएगा और आपका Fiverr पर Account बन जाएगा।
- जैसे ही आप रजिस्टर्ड यूजर हो जाओगे तो फिर आपको एक Seller की प्रोफाइल बनानी पड़ेगी।
आपने मार्केट में यह तो सुना ही होगा जो दिखता है वही बिकता है और यह सच भी है। क्योंकि हम टीवी पर जिस चीज की एडवर्टाइजमेंट को देखते हैं ज्यादातर उस समान को खरीद लेते हैं।
फाइवर में भी कुछ इसी तरह से होता है Fiverr में आपको अपनी एक अच्छी सी अट्रैक्टिव प्रोफाइल बनानी होगी । ताकि आपकी स्किल और एक्सपीरियंस को लोग अच्छी तरह से जान पाए और आपको काम कराने के लिए एप्रोच करें।
Fiverr से पैसा कमाने के जबरदस्त तरीके कौन से हैं
अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप फाइवर पर किस टैलेंट को बेचकर कितने रुपए कमा नीचे कुछ स्किल दी गई है जिनकी सहायता से आप अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं।
1. Website Development

वेबसाइट डेवलपमेंट से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आपको बता दें फाइवर पर आप वेबसाइट डेवलपमेंट की एक gigs से ही $100 से लेकर $2000 तक कमा सकते हैं।
फाइवर पर वेबसाइट डिजाइनिंग और वेबसाइट डेवलपिंग की बेहद ज्यादा डिमांड है। वेबसाइट डिवेलप करने के लिए आपको कोडिंग कांसेप्ट आनी ही चाहिए। तभी आप इसकी सहायता से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट डिजाइनिंग की बेहद ज्यादा डिमांड है ।
बहुत सारे लोग टैलेंट को ढूंढते हैं जो कि वर्डप्रेस से प्लेटफार्म पर उनकी वेबसाइट आसानी से बना सकें। ऐसे में अगर आप Fiverr पर वेबसाइट डेवलपमेंट करते हैं तो आप अच्छे खासे मोटर रुपए कमा सकते हैं।
2. Graphic designing

अगर आप एक अच्छे और स्किलफुल ग्राफिक डिज़ाइनर है तो आप फाइवर वेबसाइट के द्वारा आसानी से अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं। आपको बता दें आप ग्राफिक डिजाइनिंग की एक gigs से ही $10 से लेकर $1000 तक की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
ग्राफिक डिजाइनर को gigs मिलने में बेहद ही आसानी रहती है । क्योंकि ग्राफिक डिजाइनर फाइवर वेबसाइट में टॉप कैटेगरी में से एक है। यहां पर 11000 से भी ज्यादा gigs मौजूद है।
ग्राफिक डिजाइनिंग में भी आप बिजनेस कार्ड, टी-शर्ट या फिर इंस्टाग्राम पोस्ट डिजाइनिंग में एक्सपर्ट बन सकते हैं
और फाइवर के साथ मिलकर अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं।
3. Copywriting

आज के समय में Copywriting टॉप Skill में से एक मानी जाती है इस स्किल की काफी ज्यादा डिमांड है खासकर जो लोग बिजनेस या स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं। उनको Copywriting की जरूरत पड़ती ही है।
फाइवर पर Copywriting की हजारों अपॉर्चुनिटी अवेलेबल है। जहां पर आप एक gigs के ही आसानी से $50 से लगाकर $2000 तक चार्ज कर सकते हैं। अगर आप Copywriting करने में अच्छे हैं
तो आप अपनी सर्विस बेचकर मोटर रुपए कमा सकते हैं क्योंकि Copywriting के डिमांड फ्यूचर में भी बढ़ने वाली ही है।
Copywriting के अलावा अगर आप प्रोडक्ट रिव्यूज या ईबुक लिखते हैं तो वहां पर भी फाइवर की वेबसाइट पर अच्छा खासा पैसा कमाने की अपॉर्चुनिटी है। इसके अलावा अगर आपको लिखने का शौकीन है तो आप content राइटिंग करके भी Freelancer बन सकते हैं
और फाइवर पर अपनी सर्विस बेच सकते हैं। आजकल दुनिया भर में ब्लॉगर अपनी वेबसाइट के लिए content writer की तलाश करते रहते हैं । अगर आप उनके लिए content लिख देते हैं । तो फिर इसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।
4. Video Editing

फाइवर के अंदर Video editing टॉप कैटेगरी में आती है। Video editing में इतनी कमाई है कि आप सिर्फ एक gigs से ही $4 से लेकर $10000 तक कमा सकते हैं।
अगर आप Video editing करने में अच्छे हैं तो फिर आप ट्रेनिंग वीडियो, एनिमेशन वीडियो या फिर यूट्यूब और इंस्टाग्राम की वीडियोज को भी एडिट कर सकते हैं।
इसके बदले आप client से अच्छे खासे पैसे की डिमांड कर सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको ध्यान रखना हुआ कि आप अपने क्लाइंट को बेहतर से बेहतर सर्विस दे ताकि फ्यूचर में क्लाइंट के साथ आपका इंगेजमेंट आपके साथ बना रहे। फाइवर वेबसाइट पर Video editing करके फ्रीलांसर बेहद ही अच्छा खासा अमाउंट कमा रहे हैं।
अगर आपके अंदर भी Video editing का हुनर है तो आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
5 . Social media marketing

आपको यह तो पता ही होगा कि सोशल मीडिया का करेज ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है तो वही Social media marketing की भी डिमांड बढ़ती जा रही है।
सोशल मीडिया से लोग पैसे भी कमा रही है अगर ऐसे में आप एक सोशल मीडिया मार्केटर बन जाते हैं तो फिर Fiverr से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। एक फ्रीलांसर Social media marketing के $50 से लेकर $2000 तक चार्ज करता है ।
जैसे-जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे Social media marketing की डिमांड और बढ़ती जाएगी। आप अपने अनुभव के हिसाब से और भी ज्यादा चार्ज कर सकते हैं।
अगर आप Social media marketing करने में एक्सपर्ट हैं तो फिर आप Fiverr से काफी ज्यादा मोटी कमाई कर सकते हैं । बतौर सोशल मीडिया मार्केटर आपको Fiverr पर अपनी प्रोफाइल अच्छी रखनी होगी।
अपनी प्रोफाइल को रैंक कराना होगा जिससे कि आपको काम मिलने में और भी ज्यादा आसानी रहे।
FAQ’s: Fiverr se paise kaise kamaye
Q1. Fiverr पर gigs क्या होती है?
Ans: Fiverr की वेबसाइट पर काम gigs के हिसाब से ही मिलता है । जैसे किसी कंपनी में जॉब मिलती है तो भाई पर पर Freelancer को gigs मिलती है।
Q2. मुझे Fiverr पर पहला ऑर्डर कैसे मिल सकता है?
Ans: Fiverr पर अपना पहला आर्डर प्राप्त करने के लिए आपको अपनी पहली gigs को रैंक करना होगा और उसे अच्छी तरह से ऑप्टिमाइजर कराना होगा । ताकि वह क्लाइंट्स को दिखे। अगर आपकी gigs रैंक नहीं हो रही है तो फिर वह क्लाइंट की नजरों में नहीं आएगी और आपको order नहीं मिलेंगे।
Q3. Fiverr पर अपनी प्रोफाइल कैसे रैंक करें?
Ans: Fiverr वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल ज्यादा ऊपर लाने के लिए आपको टाइटल एंड डिस्क्रिप्शन अच्छे रखने होंगे। साथ ही साथ आपको Fiverr पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहना होगा। ताकि क्लाइंट आपके साथ जल्द से जल्द बात कर सके। इससे आपकी वेबसाइट पर प्रोफाइल रैंक होने में काफी सहायता होती है। इसके अलावा आपको अपनी प्रोफाइल को रैंक करने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का भी सहारा लेना चाहिए।
Q4. paise kaise kamaye in hindi
Ans: आप fiverr पर जाकर आपको जो कोई भी skill आती है उसमे फाइवर से काम लेकर काम करिए और पैसे कमाइए
Q5. Fiverr . पर एक शुरुआत करने वाला कितना कमा सकता है
Ans: आप शुरुआत में ही 20,000 से लेकर ₹50000 तक की इनकम जनरेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
घर पर बैठ कर पैसे कैसे कमाए ( 6+तरीके) जानिए हिंदी में
Freelancer se paise kaise kamayer in Hindi-फ्रीलॅनसर (Freelancer) कैसे बने?
Thanks for this informative information