Freelancing से पैसे कैसे कमाए | 1 सफल फ्रीलांसर कैसे बनें – 2023

Freelancing से पैसे कैसे कमाए:  आप जानते ही हैं, हमारे देश भारत में कितनी ज्यादा बेरोजगारी है। यहां पर हर तीसरे आदमी को काम के लिए भटकना पड़ता है।

अगर कोई प्राइवेट कंपनी उस को काम पर रख भी लेती है। तो फिर इतने पैसे उसको नहीं दिए जाते। जिससे कि वह अपना और अपनी फैमिली का अच्छे से गुजारा कर सके।

साथ ही साथ उससे Overwork भी कराया जाता है। भारत में जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वह भी अपने 9 से 5 के बिजी शेड्यूल से काफी तंग है। वह भी इंडिपेंडेंट होकर अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं।

अगर आप भी उन बेरोजगार मैं से एक हो या आपके पास नौकरी तो है ,लेकिन आप रोज रोज के बिजी शेड्यूल से तंग है। तो यह पोस्ट आपके लिए है आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं, Freelancer कैसे बने? Freelancer क्या होता है? Freelancer कैसे और कितना कमा सकते हैं? प्रॉ सक्सेसफुल Freelancer बनने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।

साथ ही साथ इस पोस्ट के लास्ट में हम आपको प्रॉ Freelancer बनने के लिए कुछ बोनस टिप्स भी देने वाले हैं। तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अंत तक पढ़े।

Freelancing kya hoti hai (फ्रीलांसिंग क्या होती है)

जब से Jio ने भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपने दस्तक दिए हैं, तब से Online फील्ड में क्रांति से आ गई है। Online इंडस्ट्री आज करोड़ों की मार्केट बन चुकी है। आपको बता दें कि Freelancing में हमें Online ही काम करना पड़ता है।

जितनी भी इंटरनेट पर Website मौजूद है या सिर्फ वीडियो प्लेटफार्म है। वहां पर Freelancer ही काम करते हैं,

जैसे Website के लिए Freelance राइटर तो वही वीडियो प्लेटफार्म के लिए Freelance Video Editer समय के अभाव की वजह से बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनी एंप्लॉय को हायर न करके Freelancer को सर्च करते हैं और उन को काम देते हैं।

मान लीजिए एक YouTuber है, उसको वीडियो एडिट कराने के लिए एक फ्रीलॅनसर की जरूरत पड़ती है. क्योंकि उसके पास इतने ज्यादा समय नहीं होता, कि वह अपनी वीडियो कि खुद एडिटिंग कर सके या ऐसा भी हो सकता है,

कि उस YouTube पर को Video Editing करनी ना आती हो। इसलिए वहां पर उसको एक Freelance Video Editer की जरूरत पड़ेगी। एक फ्रीलॅनसर को घर पर बैठकर ही Online काम करना पड़ता है।

हर Freelancer की अपनी एक Skill होती है, जैसे कि Content Writing, Graphic Designing, Video Editing, Copywriting, Email Marketing, Web Designer, Website डेवलपर और Voiceover artist,

इन सभी की Skill में से किसी एक में निपुण आदमी को Freelancer कहा जाता है और यह पूरी प्रोसेस frelancing कहलाती है। इसमें Client आपको खुद कांटेक्ट करते हैं और एक कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करवाते हैं।

इसके लिए टाइम फिक्स होता है कि आपको इस टाइम तक उनको काम कर कर देना ही है। बतौर फ्रीलॅनसर आप अपनी सर्विस के लिए Charge करते हैं ना कि मैं आप को सैलरी दी जाती हैं।

How to become a Freelancer
( एक फ्रीलांसर कैसे बने )

एक फ्रीलांसर कैसे बने

जब भी आप कोई काम करते हैं, तो उसके बारे में आपको पूरी इंफॉर्मेशन होनी चाहिए। तभी आप उस काम में प्रोडक्टिविटी ला सकते हैं। आपको फ्रीलांसर बनने के लिए अपने आप में Skill डेवलप करनी पड़ती है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आप Content Writing का का काम करने लगे और आपकी Skill भी अच्छी हो गई। तो आपका ध्यान ज्यादा से ज्यादा यह होना चाहिए कि मैं ब्लॉगर को approach करूं।

आपका ज्यादा से ज्यादा blogger के साथ कांटेक्ट होना चाहिए। ताकि वह आपसे काम करा सके ।

इसके अलावा आपको अपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम प्रोफाइल को भी अच्छे से मैनेज करना है। ताकि वहां पर भी ब्लॉगर आपके साथ जुड़ सके और आपसे Content Writing का काम करा सके। जब भी आपसे Client काम करने के लिए दें तो वह आपको निर्धारित समय पर खत्म करना चाहिए।

साथ ही साथ आप उस काम को करने में पूरी मेहनत लगा दें। इससे Client का आपके ऊपर ट्रस्ट बिल्ड हो जाएगा। वह आपकी सर्विस का बेहतर रिव्यू करेंगे और जब भी उनको फ्यूचर में Content Writer की जरूरत होगी। तब वह आपको जरूर एप्रोच करेंगे।

अब तक आपको यह समझ आ गया होगा कि फिर डांसर कैसे बने फिर भी आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए

सबसे पहले आप अच्छी सी Skill को चुने जैसे Content Writing Graphic Designing Video Editing Copywriting Email Marketing Web Designer Website डेवलपर और Voiceover artist etc.

अगर आपको इन Skill के बारे में थोड़ा बहुत पता है तो आप YouTube या दूसरे प्लेटफार्म से जाकर इनके बारे में डिटेल से जानकारी ले। जब आप इनमें से किसी एक में परफेक्ट हो जाओ। तभी आप तभी आप स्टार्ट करें।

Skill सीखने के बाद आप Freelance Website पर अपनी प्रोफाइल बना लें । अपना पोर्टफोलियो बिल्ड करें और आप अपनी speciality बताएं। काम करने के लिए टाइम और charge दिन पहले ही फिक्स करके रखे।

अगर आप नए हैं तो शुरू में कम Charge करें। ताकि आपके पास ज्यादा से ज्यादा Client आ सके निर्धारित समय से पहले काम पूरा करके दें। अपने काम की क्वालिटी पर जितना हो सके उतना ध्यान दें Client के साथ बिहेवियर अच्छा रखें।

Freelancing से पैसे कैसे कमाए

Freelancing से पैसे कैसे कमाए
freelancer se paise kaise kamaye

फ्रीलॅनसर को काम करने के लिए कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती। उनके सभी काम work-from-home ही होते हैं। यानी कि आप घर पर बैठकर अपने सभी प्रोजेक्ट को पूरा कर सकते हैं।

Freelancing में काम देने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी Website अवेलेबल है। जहां पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर आपके Skills के अकॉर्डिंग Online काम ले सकते हैं।

उसके बदले आपको पैसा मिलता है इस तरह से आप Freelancing से घर बैठकर आराम से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको यह नहीं पता लग पा रहा है कि कौन सा काम करें, तो यहां पर नीचे कुछ Skills के नाम दिए गए हैं। जिसमें से आप अपने अकॉर्डिंग आपकी मनचाही Skill को चुनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

  • General Virtual Assistant
  • Content Writing
  • Editing and Proofreading
  • Social Media Management
  • Social Media Marketing
  • Customer Service
  • Transcription
  • Email Work
  • Video Scriptwriter
  • Graphic Design
  • Photo Thumbnail & Logo Design
  • SEO expert
  • Coding
  • Video Editing
  • Voice over artist

कहां पर करें Freelancing का काम ( फ्रीलांसर वेबसाइट )

अब आप सोच रहे होंगे यह सब तो ठीक है हमें Freelancing के बारे में भी पता लग गया, लेकिन हमको कहां पर काम करना होगा? कौन-कौन Freelance की वेबसाइट है, तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

अब हम आपको बताते हैं कौन कौन सी टॉप Freelancing Website है! जिनमें भारत के अंदर आपको का काम मिलता है।

अगर आप अपने Freelancing करियर की शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छे खासे Client बनाना चाहते हैं। तो आप Facebook Group भी ज्वाइन कर सकते हैं।

मान लीजिए अगर आप Graphic Designing सीखना चाहते हैं या सीख चुके हैं। तो फिर आपको Graphic Designing के Facebook Group ज्वाइन करने चाहिए। जहां से आपको Freelancing का काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Freelancing से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

अगर आप अच्छे Freelancer बन जाते हो, तो फिर आपको किसी भी कंपनी में जाकर ऑफिस की डांट सुनने और 9 से 5 की ड्यूटी करने की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि आप Freelancer बनकर इतने ज्यादा पैसे कमा सकते हो कि नौकरी को तो आप भूल ही जाओगे।

इसमें आप रोज 5 घंटा काम करके भी नौकरी से ज्यादा पैसे कमा सकते हो ,आप Freelancing से कितने पैसे कमा सकते हो यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आपकी Skill कितनी अच्छी है। और दूसरा आपकी Skill कौन सी है,

जैसे वेब डिजाइनिंग, Video Editing, Content Writing डाटा एंट्री या Graphic Designing , आपको Skill के हिसाब से ही पैसे मिलते हैं।

अगर हम कुछ Freelance राइटर की इनकम की बात करें तो वह 400 से ₹1500 प्रति घंटे के Charge करते हैं। तो वहीं कुछ ग्राफिक डिजाइनर 500 से ₹2000 प्रति घंटा भी Charge करते हैं। आपकी अगर Skill परफेक्ट है तो आप इससे ज्यादा भी Charge कर सकते हैं ।

आप ना केवल भारत के Client के साथ बल्कि विदेश के Client के साथ भी काम करके अमेरिकन डॉलर में अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। Freelancing में काम करके पैसे की कोई कमी नहीं है। यहां पर आप जितना चाहे उतना मर्जी पैसा कमा सकते हैं।

यह तो हमने सिर्फ उदाहरण दिए आप और अधिक जानकारी के लिए फाइवर Website पर जाकर देख सकते हैं,कि वहां पर फ्रीलॅनसर कितना Charge कर रहे हैं। तो आपको डिटेल में पता चल जाएगा कि Freelancing से कितने ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं।

एक अच्छा Freelancer बनने के लिए अगर कोई व्यक्ति मेहनत करें तो उसको 1 से 2 साल के अंदर भी सफलता मिल जाती हैं। तो कई बार देखा गया है कि बहुत सारे लोग 5 साल में भी अपने Skill में परफेक्ट नहीं हो पाते जिसके कारण उनको सफलता नहीं मिलती।

क्या फ्रीलांसर ज्यादा कमाते हैं?

इंडिया में Freelancer इतना कमा लेते हैं, कि उनको किसी की नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ती। जहां नौकरी में आपको 20 से ₹30000 प्रति महीना मिलते हैं।

वही आप अपनी Skill से अच्छे से Freelancing करके नौकरी से कम समय में 50000 से ₹1,00,000 प्रति महीना आराम से कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप थोड़ा सा काम ज्यादा करें और Freelancer इन Website पर अपनी प्रोफाइल को अच्छी करें तो आप ₹100000 प्रति महीना से भी ज्यादा कमा सकते हैं।

Freelancing में कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है। आप Client को बेहतरीन सर्विस देकर उम्मीद से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Pro tips for Freelencer ( फ्रीलांसर के लिए कुछ प्रो टिप्स)

अब हम आपको कुछ टिप्स देंगे से कि आप बेहतरीन फ्रीलॅनसर बन सकते हो।

1. सबसे पहले आपको अपने Client के साथ engage होकर रहना है ।

2. आपको रेगुलर Facebook Group और ईमेल को चेक करना है।

3. आपको यह समझना चाहिए कि Client को किस चीज की जरूरत है ।

4. आप अपने Client को उम्मीद से भी ज्यादा बेहतर सर्विस दो।

5. बार-बार अपने Client को पेमेंट के लिए ना बोले इससे आपका इंगेजमेंट खराब होता है।

6. जितना हो सके अपनी लिंकडइन प्रोफाइल को अच्छे से मैनेज और अपडेट करते रहे और वहां पर अपनी Skill के हिसाब से कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बारे में जान सकें।

7. अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी अपनी Skill से रिलेटेड कुछ ना कुछ शेयर करते रहे, जैसे कि मान लो आप एक Content Writer हो तो वहां पर भी आप एक-दो पोस्ट बनाकर डाल सकते हैं। जिससे कि लोगों को आपकी Skill के बारे में पता लग सके और आपके ज्यादा से ज्यादा काम मिले।

8. शुरुआत में अगर आपके पास Client नहीं आ रही है, तो आप कम पैसा लेकर अपनी सर्विस दें।

9. कभी कभी ऐसा हो सकता है कि आपको अपनी एक प्राइमरी Skill से काम नहीं मिले, तो आप दूसरी Skill को भी सीख सकते हैं और उससे फिर Freelancing कर सकते हैं, फिर आप पर काम की कमी नहीं होगी।

10. इसके अलावा एक अच्छा फ्रीलांसर बनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स यह है कि आपको अपनी Skill में रेगुलर थोड़ा-थोड़ा इंप्रूवमेंट करते रहना होगा जिससे कि आपकी मार्केट में वैल्यू बनी रहे और आपके पास ज्यादा क्लाइंट आए।

उम्मीद है अब तक आपको यह समझ आ गया होगा कि Freelancer क्या होता है कैसे Freelancer बना जाता है और Freelancer कितना कमा लेते हैं हमें पूरी उम्मीद है कि अब आप अच्छे से सब कुछ समझ गए होंगे लेकिन अगर आप का अभी कोई डाउट या सवाल बचा हुआ है तो हम नीचे कुछ FAQ’S दे रहे हैं जिससे कि आपके सभी डाउट दूर हो जाएंगे

इन्हे भी पढ़े

Best SiteGround Hosting Review Hindi In 2022-2023

DreamHost Web Hosting Review: in Hindi 2022-2023

HostGator Web Hosting Review in Hindi 2022: The Pros and Cons

FAQ’S: freelancer se paise kaise kamaye in hindi

Q1. फ्रीलांस जॉब क्या होती है?

Ans: Freelancing एक तरीके से सेल्फ एंप्लॉयमेंट होती है यहां पर आप किसी कंपनी में वर्कर नहीं होते बल्कि self-employed के तौर पर प्रोजेक्ट बेस पर काम करते हैं

Q2. मैं कैसे Freelancing स्टार्ट कर सकता हूं?

Ans: सबसे पहले आप यह देखे कि आपकी Skill क्या है और आप अपने क्लाइंट को किस तरह से सर्विस दे सकते हैं। उसके बाद क्लाइंट को टारगेट कीजिए और उनको अपना वर्क सैंपल दिखा कर काम दीजिए जब आपको काम मिल जाए तब आप उसको पूरी मेहनत से काम करके अपना पेमेंट ले सकते हैं। इस तरीके से आप Freelancing स्टार्ट कर सकते हैं।

Q3. फ्रीलांसर की सैलरी कितनी होती है?

Ans: फ्रीलांसर की सैलरी कोई फिक्स नहीं होती। यह इस बात पर डिपेंड करता है कि वह अपनी कैसी सर्विस और कितने क्लाइंट को दे रहे हैं। अगर एवरेज देखा जाए तो फ्रीलांसर 1 साल में चार लाख से 11लाख रुपए तक कमा लेते हैं।

Q4. Freelancing के लिए कौन सी Skill बेस्ट है?

Ans: ग्राफिक डिजाइनिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मैनेजर, वेबसाइट डिजाइनर, कंटेंट राइटर यह Freelancing करने के लिए टॉप Skill की कैटेगरी में आती है।

Q5. क्या Freelancing आसान है?

Ans: फ्रीलांसिंग आसान नहीं है। इसमें आपको हार्ड वर्क करना पड़ता है और अपने क्लाइंट को डेडलाइन से पहले काम करके देना पड़ता है। शुरुआत में तो इसमें आपको काफी घंटों तक भी पूरी मेहनत से काम करना पड़ सकता है।

Q6. क्या Freelancing एक अच्छा करियर है?

Ans: कुछ लोग फ्रीलांसर बनने से इनकार करते हैं। लेकिन फ्रीलांसर एक बेहद अच्छा करियर है। बहुत सारे लोग Freelaning को as a career कर रहे हैं.

Q7. नए फ्रीलांसर कौन सी Skill को जल्दी सीख सकते हैं?

Ans: कंटेंट राइटिंग, इस Skill को आप बेहद कम समय में सीख सकते हैं.

Leave a Comment

Chat GPT se paise kaise kamaye in Hindi mobail se paise kaise kamaye hindi me Digital Marketing से कमाए लाखो रुपये WordPress developers के लिए कौन – कौन से plugins होना चाहिए Search Engine के लिए अपनी Images को कैसे Optimize करें क्या AI टूल्स SEO के लिए खराब हैं Twitter Social Media Kya Hai Free Google SEO Tools Paynearby App Kya Hai सोशल मिडिया से करनी है कमाई तो इन बातो का रखें ध्यान