HostGator Web Hosting Review in Hindi 2023: The Pros and Cons

अगर आप अपनी Blogging journey को शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए। वेबसाइट के बाद अब आपको उसकी Web Hosting कराने के लिए कुछ चुनिंदा कंपनियों का सिलेक्शन करना होगा। आपको बता दें Hostgator Web Hosting उन चुनिंदा कंपनी में से ही एक है। 

जोकि आपकी Blogging journey को आसान बना सकती है। अगर कोई भी अपना New Blog Start करने के इच्छुक है। तो क्या वाकई में HostGator उनके लिए अच्छा और सस्ता Web Hosting रहेगा? आज हम इस लेख में उसी पर चर्चा करने वाले हैं। आज हम आपको HostGator Web Hosting Review in Hindi में सभी प्रकार की जानकारी को विस्तार से समझाएंगे। पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख में लास्ट तक बने रहिएगा।

जैसे ही हम New Blog Start करते हैं। तो हमें इसके लिए एक वेबसाइट चाहिए होती है। वेबसाइट लेने के बाद इसके लिए हमें अच्छी सी Web Hosting कंपनी सिलेक्ट करनी पड़ती है। ताकि हमारी Blogging journey में हमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए। लेकिन Successful Blogging journey के लिए अच्छी सी Web Hosting वाली कंपनी को ढूंढना हमारे लिए काफी मुश्किल Task होता है। 

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अच्छी Web Hosting लेने के लिए बहुत सारी बातें को मद्देनजर रखना पड़ता है। जैसे कि पैसे, customer support, money back guarantee, free stufff, फीचर्स और भी बहुत सारी चीजें है जो कि हमारे जेहन में रहती है।

हम आपको हमारी इस लेख HostGator Web Hosting Review in Hindi 2022: The Pros and Cons में HostGator के इन सभी पॉइंट का बारीकी से Ananysis करने वाले हैं। और आपको समझाने वाले हैं, कि आपको क्यों होस्टगेटर खरीदना चाहिए, क्या इसके फायदे और नुकसान है क्या आपका HostGator Web Hosting Buy करने वाला फैसला सही है या गलत। यह सब हम आपको आगे बताने वाले हैं।

अगर आपने एक खराब Web Hosting ले ली। तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते, कि इससे आपको कितना नुकसान पहुंचेगा। इससे आपका Starting Blogging Experience बहुत ही बुरा हो जाएगा। और आप पूरी तरह से अपने आप से नाखुश, डिमोटिवेट हो जाओगे। ऐसे में आपकी Successful Blogging journey खतरे में पड़ सकती हैं। 

चलिए अब हम अपने लेख HostGator India Web Hosting Review in Hindi 2022 की तरफ आगे बढ़ते हैं। जिसमें आपको हम डिटेल से समझाने की यह कोशिश करेंगे कि क्या HostGator आपके लिए अच्छा विकल्प है, या नहीं। क्या इससे आपकी Blogging journey आसान हो सकती है या नहीं। आपके सभी सवालों का जवाब आपको हमारे इस लेख के लास्ट में मिलेगा।

Hostgator Web Hosting क्या है

वेबसाइट की hosting करने के लिए दुनिया में बहुत सारी कंपनियां अवेलेबल है hostgator कंपनी भी उन सभी में से एक हैं। दरअसल hostgator दुनिया की सबसे फेमस और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनियों में से एक हैं। 

जिन्होंने अपने users के लिए काफी अच्छी अच्छी सर्विस दे रखी है। जैसे कि Shared Hosting, WordPress Hosting, Cloud Hosting, Reseller Hosting, Dedicated Hosting और VPS Hosting.आप लोगों की सहायता करने और आप लोगों को यह बताने के लिए कि क्या होस्टगेटर एक right option है या नहीं। हम आपके सामने यह लेख लाए हैं इस को ध्यान पूर्वक लास्ट तक देखिएगा

Hostgator कंपनी के बारे में सब कुछ।

जब से इंटरनेट की दुनिया existence मे आई है। लगभग hostgator भी तभी से है। बता दे यह सन 2002 में 22 अक्टूबर से शुरुआत हुई थी। यह कंपनी अपने यूजर्स को 18 से 19 साल से service दे रही है। जहां पर इनके साथकी कंपटीशन देने वाली दुनिया भर की कंपनी है। 

तो वहीं पर इन्होंने अपने आप को मजबूती के साथ खड़ा कर रखा है। होस्टगेटर वेबसाइट के about us में मिली जानकारी के अनुसार, फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी के एक छोटे से कमरे में इस कंपनी की शुरुआत की गई थी। लेकिन आज की तारीख में इसके Head Quarters ऑस्टिन, टैक्सास जैसी बड़ी जगह के अलावा दुनिया भर में मौजूद है।

बता दें 2012 में 21 जून के दिन, इस वेबसाइट को Endurance international group (eip) के द्वारा खरीद लिया था। आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं, कि होस्टगेटर के अलावा भी ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं। जो कि Endurance international group (eip) का हिस्सा है। जैसे कि Bluehost, resellerclub और godaddy.

क्या HostGator एक अच्छी वेबसाइट होस्ट है?

अगर आप Blogging के Field में नए हैं और बजट के अंदर अपनी वेबसाइट की Web Hosting कराना चाहते हैं। तो HostGator आपके लिए अच्छी नहीं बल्कि बेस्ट वेबसाइट है। क्योंकि इससे अलग और कोई सी भी वेबसाइट में ₹99 जैसे सस्ते प्लान मौजूद नहीं है।अगर आप कम बजट में अपनी Blogging Journey को सक्सेसफुल करना चाहते हैं तो आप HostGator से आपकी वेबसाइट की Web Hosting करा सकते हैं।

hostgator hosting plans and pricing

HostGator India Web Hosting Review in Hindi 2022

यह कंपनी लगभग सभी Popular hosting categories में deal करती है और इनके पास The most reliable Linux Shared Web Hosting जैसे कि Shared Hosting, WordPress Hosting, Cloud Hosting, Reseller Hosting, Dedicated Hosting और VPS Hosting लेकिन फिर भी इस इसके plan और price थोड़े से अलग है। अगर आप Blogging के फील्ड में नए-नए हो और अच्छी कंपनी की खोज में हो।

 तो आपके लिए shared hosting लेना सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। चलिए हम आपको बताते हैं होस्टगेटर shared hosting प्लांस के बारे में, जब आप होस्टगेटर की shared hosting कैटेगरी पर जाएंगे। तो वहां पर आपको चार अलग-अलग तरह के होस्टिंग प्लांस देखने को मिल जाएंगे। तो इस पर आपको पहले नंबर पर ही starter का ऑप्शन दिख जाएगा। जो कि New Blogger के लिए बिल्कुल बेस्ट है।

1. STARTER
2. PERSONAL
3. ENTERPRISE

आपको बता दें होस्टगेटर कंपनी ने अपने shared Hosting Plans को अपने server के हिसाब से 2 category में divide किया है। server location में india और us है। जिसके हिसाब से आपको ₹50 का डिफरेंस देखने को मिल जाता है। अगर आप उसमें इंडिया के server के अनुसार web Hosting Plans को सिलेक्ट करते हैं। 

तो आपको ₹50 प्रति महीना महंगा मिलेगा। तो वहीं अगर आप u.s. server के according web hosting का प्लान चुनते हैं । तो आपको ₹50 का फायदा होगा। आपको हर महीने ₹50 सस्ता वेब होस्टिंग प्लान पड़ेगा। अब आपको बताते हैं, shared Hosting Plans के बारे में डिटेल से इसमें और क्या-क्या फायदे हैं? आइए जानते हैं-

STARTER

  • Single Domain
  • 10 GB Disk Space
  • 5 Email Account(s)
  • Latest Plesk Panel – Onyx 17.5
  • One click script installation
  • Free SSL Certificate
  • Unmetered Bandwidth
  • Unlimited MySQL
  • Unlimited Microsoft SQL
  • CloudFlare CDN plugin

ऊपर लिखी गई सभी services आपको starter web hosting plans के अंदर देखने को मिल जाती है। अब बात करते हैं,दूसरे यानी कि Personal web hosting plans के बारे में,

PERSONAL

  •  Single Domain
  • Unmetered Disk Space
  • Unlimited Email Account(s)
  • Latest Plesk Panel – Onyx 17.5
  • One click script installation
  • Free SSL Certificate
  • Unmetered Bandwidth
  • Unlimited MySQL
  • Unlimited Microsoft SQL
  • CloudFlare CDN plugin

ऊपर लिखी गई सभी services आपको Personal web hosting plans के अंदर देखने को मिल जाती है। अब बात करते हैं,दूसरे यानी कि Enterprise web hosting plans के बारे में,

इसे भी पढ़े >>>>  A2hosting  प्लान की जानकारी

ENTERPRISE

  •  5 Domains
  • Unmetered Disk Space
  • Unlimited Email Account(s)
  • Latest Plesk Panel – Onyx 17.5
  • One click script installation
  • Free SSL Certificate
  • Free Upgrade to Positive SSL
  • Free Dedicated IP
  • Unmetered Bandwidth
  • Unlimited MySQL
  • Unlimited Microsoft SQL
  • CloudFlare CDN plugin

यह सभी Enterprise web hosting plans के अंदर आपको सर्विस मिलती हैं।
तो अगर आप नए हैं और अपनी blogging journey को स्टार्ट करना चाहते हैं। तो आपको shared hosting लेना चाहिए। हम आपको इसे ही recommend कर रहे हैं। लेकिन फ्यूचर में बिजनेस या बहुत सारी वेबसाइट रन करनी है। तो आप Enterprise plan के साथ भी जा सकते हैं।

इसी तरह इसके और भी प्लान है जिन्हें आप इस लिंक https://www.hostgator.in/ पर क्लिक करके देख सकते हो और अपने लिए एक बढ़िया प्लान वाला होस्टिंग खरीद सकते हो

क्या आपको हमारा Blog review अच्छा लग रहा है अगर हाँ तो आगे और पढ़े

HostGator की performance कैसी है

web hosting plans पर डिस्काउंट देने या free feachers देने से कोई भी कंपनी बेस्ट की कैटेगरी में नहीं आ सकती है। वेबसाइट की फास्ट परफॉर्मेंस और एक अच्छा user experience होना चाहिए, जो कि आपकी वेब होस्टिंग पर ही निर्भर करता है। अगर आप की वेबसाइट पर स्लो लोडिंग चल रहा है।

 तो इस पर readers और users को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिससे कि आप की Website की Rankings भी खराब हो सकती है। अगर बात की जाए HostGator web hosting मे performance की, तो इसमें performance पर काफी ध्यान रखा गया है। इसमें आपको 99.9% uptime गारंटी मिलती है साथ ही साथ इस Website में डाउन होने का चांस 0% रहता है।

HostGator की Refund policy कैसी है

कोई भी web hosting जीतने के बाद सबसे बड़ी प्रॉब्लम तब पता चलती है। जब आपको आपकी उम्मीदों के मुताबिक उसकी quality ना मिले या वह work ना करें। अब ऐसे में आप मजबूर हो जाते हैं, कि अपने web hosting के पैसों को वापस लिया जाए। आपकी इस समस्या का पूर्ण रूप से HostGator ने हल किया है। आपको बता दें इसमें आपको 45 दिन के अंदर गारंटी से पैसे वापस मिल जाते हैं। 

अगर आपने होस्टगेटर की वेबसाइट खरीदने के 45 दिनों से पहले पहले HostGator Refund Policy के लिए अप्लाई कर दिया। तो फिर आपसे बिना किसी सवाल जवाब पूछे पैसा वापस दे दिया जाएगा। इसके बाद आप दूसरी कंपनी के साथ आपकी वेबसाइट की web hosting करा सकते हैं। वैसे अगर मोटे तौर पर देखा जाए तो web hosting इंडस्ट्री में ज्यादातर कंपनी सिर्फ 30 दिन की ही Money Refund Policy की गारंटी देते हैं ।

 लेकिन HostGator ने आपको अतिरिक्त 15 दिनों का समय दिया है। जिसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका user experience कितना अच्छा होगा इससे एक बात और साफ हो गई है। कि इस कंपनी को अपनी web hosting परफॉर्मेंस पर पूरा भरोसा है।

लेकिन इन सबसे अलग आपको हम एक बात बता देना चाहते हैं, मनी बैक गारंटी सिर्फ web hosting के लिए ही applicable हैं। Domain Name, Dedicated Servers, Administrative fees, Custom Software installation Fee इसके लिए नहीं है। सीधी भाषा में अगर आप अपने free hosting के साथ free Domain Name भी ले रखा है। तो उस स्थिति में Money Refund करते समय आपके $15 अमाउंट में से कट कर लिया जाएगा।

Hostgator सपोर्ट और कस्टमर केयर सर्विस

अगर किसी भी वेब होस्टिंग कंपनी को अपना नाम अपनी इंडस्ट्री में बनाए रखना है। तो उसमें customer care service और Support को बेहद अच्छा रखना पड़ेगा। आपको बता दें Hostgator उन्हीं कंपनियों में से एक है। Hostgator अपने कस्टमर को किसी भी प्रॉब्लम को जल्द से fix करने के लिए 24 /7 सपोर्ट की फैसिलिटी देती हैं।

आप Hostgator की टीम के साथ 365 दिनों में किसी भी समय जुड़ सकते हैं। जिसके लिए आपको अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं। जैसे कि Phone Support, Live Chat Support और Ticket Based Email Support आप जिससे चाहे उस option को use करके अपनी प्रॉब्लम बता सकते हैं। इसके अलावा आपके नॉलेज के लिए इन्होंने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर 100 से ज्यादा Blog post डाल रखी है। जिसके अंदर video tutorials भी अवेलेबल है।

भारत के लोगों को Hostgatorइंडिया से होस्टिंग लेने का सबसे बड़ा बेनिफिट तो यह है, कि वह किसी भी प्रकार की सपोर्ट के लिए हिंदी भाषा में भी कन्वर्सेशन कर सकता है। क्योंकि hostgator.in ने मुख्य रूप से भारतीय लोगों को ध्यान में रखकर कंपनी को बनाया है। होस्टगेटर वेबसाइट का यूजर इंटरफेस बेहद ही आकर्षक आउट शानदार है। यह इतना अच्छा है, कि एक beginner के लिए भी समझना यहां पर बहुत आसान हो जाता है।

अगर किसी भी वेब होस्टिंग कंपनी को अपना नाम अपनी इंडस्ट्री में बनाए रखना है। तो उसमें customer care service और Support को बेहद अच्छा रखना पड़ेगा। आपको बता दें Hostgator उन्हीं कंपनियों में से एक है। Hostgator अपने कस्टमर को किसी भी प्रॉब्लम को जल्द से fix करने के लिए 24 /7 सपोर्ट की फैसिलिटी देती हैं।

आप Hostgator की टीम के साथ 365 दिनों में किसी भी समय जुड़ सकते हैं। जिसके लिए आपको अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं। जैसे कि Phone Support, Live Chat Support और Ticket Based Email Support आप जिससे चाहे उस option को use करके अपनी प्रॉब्लम बता सकते हैं। इसके अलावा आपके नॉलेज के लिए इन्होंने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर 100 से ज्यादा Blog post डाल रखी है। जिसके अंदर video tutorials भी अवेलेबल है।

भारत के लोगों को Hostgatorइंडिया से होस्टिंग लेने का सबसे बड़ा बेनिफिट तो यह है, कि वह किसी भी प्रकार की सपोर्ट के लिए हिंदी भाषा में भी कन्वर्सेशन कर सकता है। क्योंकि hostgator.in ने मुख्य रूप से भारतीय लोगों को ध्यान में रखकर कंपनी को बनाया है। होस्टगेटर वेबसाइट का यूजर इंटरफेस बेहद ही आकर्षक आउट शानदार है। यह इतना अच्छा है, कि एक beginner के लिए भी समझना यहां पर बहुत आसान हो जाता है।

अलग-अलग पेमेंट मेथड

hosting खरीदते समय payment करते वक्त आपको अलग अलग टाइप के पॉपुलर पेमेंट मेथड मिल जाते हैं जैसे कि नेट बैंकिं, डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड यूपीआई, वॉलेट, आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी पेमेंट मेथड से पेमेंट कर सकते हैं।

वेबसाइट सिक्योरिटी फीचर्स

web hosting provider के लिए सबसे जरूरी बात यह होती है, कि वेबसाइट की सिक्योरिटी वह कंपनी कितनी दे सकती है। होस्टगेटर की hosting के साथ आपको आपकी वेबसाइट के सिक्योरिटी को देखते हुए Free SSL Certificate, IP Blocker, SHH Access, Virus Scanner, Leech Protction etc. important Security Features मिल जाते हैं।

होस्टगेटर के फायदे और नुकसान

किसी भी वेबसाइट वस्तु या प्रोडक्ट का रिव्यू तब तक पूरा नहीं माना जाता। जब तक कि उसके फायदे और नुकसान के बारे में डिटेल से नहीं समझाया जाए। हम आपको Hostgatorवेब होस्टिंग खरीदने के फैसले लेने से पहले आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से समझाना चाहते हैं

Pros

  • इसमें सबसे बड़ा फायदा यह है, कि इसमें आपको सबसे सस्ती वेब होस्टिंग मिल जाती है। आप केवल ₹99 से Hostgatorके साथ वेब होस्टिंग करा सकते हैं।
  • इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसमें 45 दिनों तक की फुल रिफंड गारंटी मिलती है । जोकि और कंपनी सिर्फ 30 दिन तक ही इस सर्विस को देती हैं
  • इसके अलावा हमारे भारत के लोगों के लिए यह काफी अच्छी है। क्योंकि इसमें हिंदी सपोर्ट की फैसिलिटी दी जा रही है। आप इसके कस्टमर सपोर्ट के साथ हिंदी भाषा में कम्युनिकेट कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास होस्टगेटर वेब होस्टिंग खरीदने के लिए पैसे कम है। तो आप ईएमआई पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके आराम आराम से इनके पैसे दे सकते हैं।

Cons

  • ज्यादातर होस्टिंग कंपनियां में यह बड़ी प्रॉब्लम होती है। कि जितने कम समय के लिए होस्टिंग लेते हैं। वह इतनी महंगी होती है और अधिक समय के लिए थोड़ी सी सस्ती मिलती है। यही प्रॉब्लम होस्टगेटर के साथ भी है।
  • होस्टगेटर वेब होस्टिंग खरीदने के समय काफी ज्यादा additional pre sellected service है। जिन्हें आप चेक नहीं कर सकते। जिसमें आपको कितने ही तरह के extrae charge लग सकते हैं।
  • Hostinger and Bluehost जैसी फेमस hosting कंपनी web hosting के साथ डोमेन फ्री में प्रोवाइड करा देती है। लेकिन होस्टगेटर इंडिया से hosting कराने पर आपको कोई भी फ्री डोमेन का नाम नहीं मिलता है। यह हम इसका एक और नुकसान मान सकते हैं।

कौन सा बेहतर HostGator या GoDaddy है?

GoDaddy की Web Hosting HostGator से Costly पड़ती है। अगर आपकी वेबसाइट New हैं और आप बजट के अंदर Web Hosting कराना चाहते हैं। तो HostGato, GoDaddy से अच्छा ऑप्शन है। GoDaddy में HostGator से Costly प्लान है। इसीलिए बहुत सारे कस्टमर इसको अवॉइड करते हैं। लेकिन अगर आपके छोटे बिजनेस को मैनेज करने के लिए वेबसाइट देखते हैं। तो आप GoDaddy से Web Hosting करा सकते हैं ।

Conclusion ( निष्कर्ष )

आखिरकार इसका निष्कर्ष क्या निकला, क्या आपको HostGator Web Hosting खरीदनी चाहिए

हम आपको बता देना चाहते हैं, कि जो भी New Blogger आते हैं। वह चाहते हैं कि उनकी Blogging की शुरुआत कम से कम पैसे में हो जाए और उनका बजट के अंदर एक अच्छा सा Blogs start हो जाए। 

इसीलिए हम भारतीयों के लिए होस्टगेटर सिर्फ ₹99 per month के कम बजट के साथ web hosting plan लाया है। मुख्य तौर पर हम आपको इसे ही रिकमेंड करेंगे। इसके अलावा यूजर्स अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। कि इंडिया में इस वेबसाइट की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह HostGator Web Hosting Review in Hindi अच्छा लगा हो
अगर आपको अभी भी इससे संबंधित कोई Doubt है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने Doubt को पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपको इसका रिप्लाई करेंगे और आप से जुड़ पाएंगे।

FAQ: HostGator India Web Hosting Review in Hindi 2022

Q 1. क्या HostGator wordpress की वेबसाइट के लिए सही है?

ANS; जी हां, आप HostGator के प्लांस के साथ आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट की Web Hosting करा सकते हैं और उसको अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं।

Q 2. होस्टगेटर का सबसे सस्ता वेब होस्टिंग प्लान कौन सा है?

ANS; होस्टगेटर में सबसे सस्ता प्लान ₹99 प्रति माह का है।

Q 3.क्या होस्टगेटर नए ब्लॉगर्स के लिए अच्छा है?

ANS; सिर्फ अच्छा ही नहीं नए ब्लॉगर्स के लिए तो यह बेस्ट है। क्योंकि इसमें आपको बजट के अंदर वेब होस्टिंग मिल जाती है।

Q 4. नए ब्लॉगर को होस्टगेटर का कौन सा प्लान लेना चाहिए?

ANS; नए ब्लॉगर के लिए होस्टगेटर का स्टार्टर प्लान सबसे बेस्ट है। क्योंकि यह आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।

Q 5. क्या होस्टगेटर का नाम टॉप 10 वेब होस्टिंग कंपनियों में आता है?

ANS; जी हां,होस्टगेटर का नाम टॉप 10 वेब होस्टिंग कंपनी में शामिल है।

Q 6. क्या होस्टगेटर गोडैडी से अच्छा है

ANS; अगर आप नए ब्लॉगर हैं ,तो आपके लिए होस्टगेटर गोडैडी से अच्छा है। क्योंकि इसके प्लान काफी सस्ते हैं। लेकिन अगर आपका कोई बिजनेस है और उसके लिए आपको वेबसाइट की वेब होस्टिंग करानी है, तो फिर आपके लिए गोडैडी भी अच्छा वेबबोस्टिंग प्लेटफार्म है।

Q 7. होस्टगेटर से भी बेहतर किसे माना जाता है?

ANS; कुछ परिस्थितियों में ब्लूहोस्ट को होस्टगेटर से भी बेहतर माना गया है।

Q 8. क्या होस्टगेटर सबसे बड़ी वेब होस्टिंग कंपनी है?

ANS; नहीं, सबसे बड़ी वेब होस्टिंग कंपनी गोडैडी है।

Q 9. क्या होस्टगेटर भी बाकी कंपनियों की तरह हमें फ्री डोमेन प्रोवाइड करता है?

ANS; होस्टगेटर आपको अब सिर्फ 12 महीने वाले प्लान के अंदर ही एक वेबसाइट की फ्री डोमेन देता है।

Q 10. होस्टगेटर में कितने दिनों तक वेब होस्टिंग इस्तेमाल करके अपने पैसे वापस ले सकते हैं?

ANS; इस मामले में होस्टगेटर आपको 45 दिनों का समय देता है। आप 45 दिनों के अंदर आपके पैसे का रिफंड ले सकते हैं। वही बात की जाए दूसरी कंपनियों की, तो वहां इसके लिए सीमा सिर्फ 30 दिन है।

Leave a Comment

Chat GPT se paise kaise kamaye in Hindi mobail se paise kaise kamaye hindi me Digital Marketing से कमाए लाखो रुपये WordPress developers के लिए कौन – कौन से plugins होना चाहिए Search Engine के लिए अपनी Images को कैसे Optimize करें क्या AI टूल्स SEO के लिए खराब हैं Twitter Social Media Kya Hai Free Google SEO Tools Paynearby App Kya Hai सोशल मिडिया से करनी है कमाई तो इन बातो का रखें ध्यान