Instagram Par Followers Kaise Badhaye – 2023 New Tricks

Instagram Par Followers Kaise Badhaye:दोस्तों आप सभी जानते है की Instagram Photo , Video Sharing Sites  है | जिसका use ज्यादातर लोग Entertainment के लिए करते है | और आप सभी  इन बातों से भी काफी अच्छी तरह वाकिफ होंगे  की अभी के टाइम में  Photos , Videos यानि की Reels का कितना  Craze है|

जो भी लोग Instagram पर  photo share करते है या reels बनाते है वो सभी चाहते है की उनके followers instagram पर ज्यादा से ज्यादा हो | क्यूंकि  followers ज्यादा होने के बहुत सारे फायदे होते है | आपको पुरे देश और दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोग  जानते है

आप एक Public Figure यानि की celebrity face  बन जाते है, और Public Figure  बनने के बाद आपके पास सारी चीजें होती है उनके पास income के बहुत सारे source बन जाते है बहुत सारे brands अपने product और services को promote करने के लिए आपसे Contact करते है|

 ऐसे अन्य बहुत सारे  फायदे होते हैं तो कौन नहीं चाहेगा की उनकी insta पर followers ज्यादा से जयादा हो|  आपको इस बात की भी जानकारी अच्छी तरह होगी की  Insta पर followers बढ़ाकर कोई भी व्यक्ति घर बैठे अच्छे खासे  पैसे भी कमा सकता  है|

 इसलिए insta जो है वो  दिन प्रतिदिन काफी popular  होता जा रहा है, और लोग भी यह जानने के लिए बहुत excited  हैं की इंस्टाग्राम पर Followers किस तरह से  बढ़ाया जा सकता  हैं|

अगर आप सभी को सही जानकारी नहीं है तो आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी को बताएँगे की इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने का Genuine तरीका क्या होता है| तो अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम Profile पर Real followers बढ़ाना चाहते हैं तो

आज हम आप सभी को step by step सारे informations बहुत ही Easy Language में देने वाले है | इसीलिए हमारे blog post को last तक पढ़ने और समझने की कोशिश करें ताकि आप अपने instagram पर followers को कम time में organiclly बढ़ा सकें इसलिए   हम जो भी   Information आप सभी के साथ share करने वाले  है

की Instagram par follower kaise badhaye app 2023 उसको step by step जरूर follow करें |  आप यकीन मानिये कुछ time में ही आपको बहुत सारी  changing खुद देखने को मिल जाएगी और आपके इंस्टाग्राम followers काफी तेज़ी से भी बढ़ने लगेंगी|  


तो चलिए आप सभी की कीमती वक्त  ज्यादा ना लेते हुए  हम आपको अब Insta पर Followers कैसे बढाते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताते हैं | तो आप सभी इस blog post को  ध्यानपूर्वक और अंत तक  पढ़े तथा इसे  अपने इंस्टाग्राम Account पर Apply करें , हमारे द्वारा बताये गए  steps को apply करने से  आपके Insta पर 100 % Real Followers बढ़ेंगे |

Instagram par real follower kaise badhaye app – इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये

Instagram par real follower kaise badhaye app
Instagram par real follower kaise badhaye app

इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा Real Followers को बढ़ाने के लिए हमने अपने Article में कई आसान और काफी अच्छे तरीके बताये हैं जिसका उपयोग अगर आप अच्छे तरीके से करते है और हमारे द्वारा बताये गए Steps को Apply  करते है तो बहुत ही कम time में आप  अपने followers को बढ़ा सकते है और Instagram से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं |

अगर आपको जानना है इंस्टाग्राम पर follower कैसे बढ़ाते है  वो  भी बिना पैसा दिए हुए  बिलकुल free में तो नीचे दिए गए Steps के माध्यम से बताई गई informations  को अच्छी  तरीके  से Follow करें |

Step 1- आपका जो Instagram Account  है उसको Professional Account में Switch करना होगा

इस बात की जानकारी अच्छे से  होगी ही  और अगर नहीं भी है तो हम आप सभी को बता दें की  आप अपने इंस्टाग्राम के Normal Account से कम Time में ज्यादा Followers को नहीं बढ़ा सकते हैं आपको कम Time में ज्यादा Followers को बढ़ाने के लिए  अपने  इंस्टाग्राम Account  को इंस्टाग्राम के Professional Account में Switch  करना  होगा|

 Insta का जो Professional  Account है उसे Business Account भी कहा जाता है |  अब बात आती है कि  इसे Business Account क्यों कहा जाता है तो  आप  Business Account  के माध्यम से  अपने इंस्टाग्राम Page पर Ads Run करवा सकते हैं |

 और उससे काफी अच्छे खासे पैसे Earn कर सकते हैं| Business Account में बहुत सारे Option होते हैं जैसे कि Users को Creator और Business  के दो Option मिल जाते हैं  जिसको वह अपने हिसाब से Select कर सकते  है|

इंस्टाग्राम Professional Account में बहुत सारी Catagory होती है जैसे Artist, Education, Musician, Video Creator आदि  ऐसे अनेक चीजों की जिसमें से आप अपने Passion, Profession या  Hobbies के अनुसार अपने मनपसंद Catagory को बड़े ही आसान तरीके से Select कर सकते हैं|

 इंस्टाग्राम business account  जो है वह आपके  business  को  improve  करने में काफी  help  करता है |  आप सभी को बता दें कि Business Account ऐसे Options भी Include किए हुए हैं जहां से आप देख सकते हैं कि आपके जो Followers है वह कब कब Online रहते हैं तथा वह किस Country और City से आते हैं  यह सभी चीजें यहां से पता चलती है|

 इसके साथ ही यहां से और भी चीजें पता चलती है जैसे आपकी जो Post है वह कितने लोगों ने देखा है और उस Post पर कितने Impression आए हैं इन सभी चीजों की जानकारी बहुत ही आसानी से मिल जाती है |

इंस्टाग्राम business profile  को बनाकर लोगों को अपने Product, Services और Business के बारे में Informations दी जा सकती है तथा आपके जो Customers होंगे वह आपके इंस्टाग्राम Profile में आपके Business Related Informations को देख सकेंगे

 साथ ही आपके द्वारा Mention किया गया Business Address, Contact Information आदि भी देख सकते हैं तथा Business Profile आप अपनी Post को Share करके उसका प्रचार (Advertisement) कर सकते हैं  अब आप अच्छे से समझ चुके होंगे कि इंस्टाग्राम Professional Account क्या होता है अब चलिए बताते हैं कि Insta  Professional Account  कैसे बनाते हैं

इसे देखे ☛ Free me Social Media se Paise Kaise Kamaye

इसे देखे ☛ Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2022 (10+ Best तरीके ) जानिए हिन्दी में

Instagram professional account  कैसे बनाते हैं

  • सबसे पहले आप अपनी इंस्टाग्राम को Open करें और अपने Account को उसमें Login करें
  • Login हो जाने के बाद अपने Profile Icon पर Click करें
  • Profile Icon पर Click करने के बाद आपका Profile Open हो जाएगा, Profile Open हो जाने के बाद सबसे ऊपर में Right Side में 3 Line दिखाई देगा जहां पर आपको Menu Icon पर क्लिक करना है
  • Click करने के बाद एक नया Page Open हो जाएगा जहां पर नीचे की ओर आपको Settings का Option दिखाई देगा उस पर आपको Click कर देना है
  • Settings के Option पर Click करने के बाद एक और Page Open होगा और उस Page में Account का Option Show होगा उस पर आपको Click कर देना है Click करने के बाद एक New Page Open हो जाएगा उस Page पर बहुत सारे Option दिखाई देंगे जैसे ही आप Scroll करेंगे नीचे में ही Switch To Professional Account का Option दिखाई देगा आपको उस पर Click कर देना है
  • switch to professional account पर Click करने के बाद आपको Creator और Business Account का Option दिखाई देगा अगर आप digital creator, artist, education, editor photographer, video creator etc. है तो Creator पर Click करें यदि आपका किसी भी तरह का Business है तो आप Business Account पर Click करें
  • अगर आप Business Account को Select करते हैं तो आपके सामने Select a Catagory का Page Show होगा वहां पर आपको उस Catagory को Choose करना होगा जिससे Related आप इंस्टाग्राम Page बनाए हैं
  • Catagory को Choose करने के बाद आप Review Your Contact Info Page पर जाना होगा जहां पर आपसे Related Information दी जाएगी जैसे email address, phone number, business address etc. मान लीजिए अगर आपका मन नहीं है इस Informations को Fill करने का तो आप इसे Skip भी कर सकते हैं
  • अब आपका normal इंस्टाग्राम account से इंस्टाग्राम professional account में Switch हो गया है तथा Organised और Professional Way में Insta Page भी बनकर Ready हो गया है तो अब आप वापस अपने Profile पर आकर Same पहले ही जैसों तरीके से Post कर सकते हैं

Step 2. किसी भी एक Niche या Catagory पर Content बनाएं

इंस्टाग्राम पर दूसरा Real Followers बढ़ाने का सबसे बड़ा तरीका है कि आप सभी को किसी एक Niche या Catagory को Choose करना है और उस एक Catagory से या उसी Type की Catagory से Related ही Post बनाना और डालना है

इस तरह की Post से आप एक Targeted Audience तक पहुंच बना सकते हैं ऐसा करने से इसका सबसे बड़ा Benefit यह होगा कि आपके जो Targated Audience होंगे जो आपके Post को देखना पसंद करते होंगे वह आपके नए नए Post का Wait करेंगे

मैं आप सभी को बता दूं कि इंस्टाग्राम पर केवल Followers को बढ़ाने से कुछ नहीं होता है इंस्टाग्राम पर तो आप कुछ पैसे देकर भी Followers को बढ़वा सकते हैं जैसे कि आज के Time में Bollywood Celebrities कर रहे हैं लेकिन ऐसे Followers को बनाने या बढ़ाने से कोई भी Benefit नहीं होता है

इसीलिए आप सभी को Starting Time में किसी एक ही Niche या Catagory पर अपना इंस्टाग्राम Account बनाना चाहिए कुछ वक्त बाद जब आपका इंस्टाग्राम Account या Instagram Page Famous हो जाए तब आप बहुत सारी Catagories पर काम कर सकते हैं लेकिन Starting Time में आपको किसी एक ही Catagory पर काम करना चाहिए

अब आप सभी के मन में ऐसे Question आ सकते हैं कि हमें Starting Time में किसी एक ही Catagory पर Post क्यों डालना चाहिए तो चलिए आप सभी को विस्तार से बताते हैं कि हमें ऐसा क्यों करना चाहिए मान लीजिए मैंने Insta पर एक Page Create किया और उस पेज पर Fashion से Related Contant जैसे Photos, Reels etc. Upload करने लगा

अब यहां पर मैंने अच्छे खासे Insta Followers भी बढ़ा लिए अब मेरा जो Insta Account है वह भी काफी अच्छे से चल रहा है लोग आ रहे हैं Engagement बढ़ रही है Like, Comments, Share सब कर रहे हैं

अब इसी बीच अगर मैं अपने इंस्टाग्राम Account पर खाना बनाने से Related Content Upload करने लगूं तो क्या होगा तो मेरे जो अपने Fashion से Related Targated Audience थे जो मेरे Insta Page को Fashion से Related सीखने,

समझने और जानने के लिए Follow करते थे उनको यह चीजें अच्छी नहीं लगेगी और उनका जो Mindset बना हुआ था मेरे Insta Page को लेकर कि यह सिर्फ Fashion से Related Post Upload करते है वह Break हो जाएगा

इससे जो मुझे Engagement मिल रही थी जो Growth हो रहा था वह पूरी तरह से रुक जाएगा जहां मेरे Post पर Likes 10k में हो रहे थे वही 100 से 200 पहुंच जाएगा इसीलिए आपको इंस्टाग्राम पर Starting Time में किसी एक Niche या Catagory पर Content डालना चाहिए

Step 3 . आप सभी अपने Instagram पर Quality Content (Videos, Photos) डालें

आपने बहुत सारे लोगों को देखा यह सुना होगा या खुद ऐसा Feel किया होगा कि लोगों को हर चीज Quality में देखना ज्यादा अच्छा लगता है चाहे वह किसी भी तरह के Videos हो या Photos इसीलिए इंस्टाग्राम पर Followers को बढ़ाने का तीसरा सबसे अच्छा Step है

कि आप अपने Instagram पर अच्छी से अच्छी Quality Content को अपलोड करें अब बहुत सारे लोगों को यह बातें समझ नहीं आई होगी कि Quality Content का आखिर मतलब होता क्या है तो चलिए आप सभी को अच्छी तरीके से बताते हैं कि Quality Content का मतलब क्या होता है तो चलिए समझते हैं

Quality Content का मतलब क्या होता है

  • आप जो भी इंस्टाग्राम पर Content Post कर रहे हैं वह सभी HD Quality में होना चाहिए
  • आपका जो Content है उसका Design, Look तथा Presentation अच्छा होना चाहिए आप ऐसा ना करें कि कुछ भी Upload कर दें जो आपके Audience को समझ में ना आए या उन्हें उसे देख कर बुरा लगे
  • आप जो भी Content Post कर रहे हैं उसमें Honesty होनी चाहिए और Honesty कहने का मतलब है कि आप जो भी Content डाले वह Real हो उसका कोई Meaning हो ऐसा ना करें जो अभी के लोग कुछ Views के लिए करते हैं कि किसी के बारे में कुछ भी लिखकर Videos बनाकर Post कर देते हैं जैसे सलमान खान की शादी हो गई या डायनासोर Earth पर वापस आ गया ऐसे जो Content होते हैं वह झूठे और Meaningless होते हैं इसीलिए इन बातों का खास ख्याल रखें और Honesty के साथ Content Create करके Post करें
  • आप जो भी Content Create करेंगे उसमें इस बात का खास ख्याल रखकर बनाए जिससे लोगों को Help मिल सके और सबसे Important बात की जो भी Content Create करेंगे वह Instagram के Guildlines के अनुसार होने चाहिए

ऊपर दिए गए Informations को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए किस तरह से Quality Content बनाया जाता है

Step 4. अपने Instagram Account पर Regular Post Publish करें

आप सभी कहीं ना कहीं ऐसा जरूर सुने होंगे किसी भी काम को Regular तथा Consistency के साथ किया जाए तो उससे हमें बहुत ज्यादा Benefit मिलता है और जो Goal हम Achieve करना चाहते हैं वह भी Regularity और Consistency के कारण Achieve कर पाते हैं

Same यही सारी चीजें यहां भी लागू होती है कि चाहे आप YouTube पर Subscriber बढ़ाना चाहते हैं या आप अपने Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते हैं हर जगह आप सभी को Regular होना होगा और अपने Content को Timely Upload करना होगा

तभी आप सभी को एक Best Results मिल सकता है कुछ लोग तो ऐसे होते हैं कि कुछ Post बनाकर Publish कर देते हैं और फिर सो जाते हैं फिर कुछ दिनों के बाद उठते हैं और फिर Post करते हैं या आज करूंगा कल करूंगा में लगे रहते हैं

जिसके कारण उनके जो Regular Audience होते हैं वह उनके साथ Regular नहीं बने रह पाते हैं जिसके कारण उनकी Audience इधर-उधर Divide हो जाती है तथा Instagram पर उनके Followers बढ़ने कम हो जाते हैं

और जो होते भी हैं वह भी Divide हो जाते और जब उनके Followers नहीं बढ़ते हैं तो उनको Engagement नहीं मिल पाती है तो वह दोष देते हैं कि इन सभी चीजों से कुछ भी नहीं होता है तथा Content Publish करना भी छोड़ देते हैं

लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इस तरह से करने से हमारा जो Instagram Account है उस पर Negative Impact पड़ता है जिसके कारण कभी-कभी Instagram का Followers नहीं पड़ता है

Step 5. आप Reels बनाए और अपनी Instagram Account पर Publish करें

आप सभी को अच्छे से पता होगा कि आज के Time में YouTube पर YouTube Shorts Video जिस प्रकार से सबसे ज्यादा Viral होता है कम Time में ही ठीक उसी प्रकार से Instagram पर Instagram Reels भी कम समय में ही सबसे ज्यादा Viral होता है

आपको बता दें कि Instagram पर Reel Upload करने के बहुत सारे Benefit होते हैं जिसमें से कुछ Benefit इस प्रकार हैं कि अगर आप Reels बनाकर Upload करते हैं तो आपको Instagram के तरफ से Reel Play Bonus भी मिलता है जिससे आपकी Earning भी हो जाती है और इससे आप अपने Instagram Account पर और भी ज्यादा Motivate हो कर काम कर सकते हैं

अगर एक Youtuber है तो आपने ऐसा Feel जरूर किया होगा कि जब भी आप अपने Channel पर Youtube का Short Video Upload करते है तो वह Long Videos की अपेक्षा ज्यादा Viral होता है तथा उस Short Videos के कारण उस Channel का Subscribers भी तेजी से बढ़ने लगता है

आज के इस दौर में लोगों के पास इतना Time नहीं है कि वह लोग Long-Long Videos को बैठ कर देखें इसीलिए अधिकतर लोग Long Videos की अपेक्षा Short Videos देखना ज्यादा पसंद करते हैं जैसा कि आप सभी को हमने बताया कि Short Videos को डालने से Channel के Subscribers बहुत ही तेजी से बढ़ने लगते है Same इसी तरह से Instagram पर Reel Videos को डालने से Instagram पर Followers भी बहुत तेजी से बढ़ने लगते है

Step 6. आप अपने Content को Post करते Time # Hashtag का Use जरूर करें

Instagram पर ज्यादा से ज्यादा Followers को बढ़ाने के लिए आपको # Hashtag का Use करना होगा Hashtag का अच्छी तरीके से Use करने से आपका Post आपके Targated Audience तक पहुंच जाएगा जिससे आपके Instagram पर Followers भी तेजी से बढ़ने लगेंगे

Hashtag का Use करने से कैसे आप Instagram पर Followers को बढ़ा सकते हैं इस चीज को हम आप सभी को Example के साथ समझाने की कोशिश करते हैं

मान लीजिए कि मेरा Instagram Account Blogging से Related है तो अगर मैं Blogging से Related कोई Reels या Image Share करता हूं तो उसमें हम #Blogging का Use करके Instagram पर Upload कर देंगे अब हमारा जो Post है वह उन लोगों तक काफी तेजी से पहुंच जाएगा जो Blogging से Related कुछ भी सर्च करेंगे

और जब हमारा Post ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा तो हमें लोग ज्यादा से ज्यादा जानेंगे जिसमें से Chances है कि उसमें से कुछ लोग हमें Follow भी करेंगे तो आप अपने Instagram पर Followers को बढ़ाने के लिए इस तरीके का भी Use कर सकते हैं

Step 7. आप अपने Instagram पर Story को Publish करें

अगर आप अपने Instagram पर Real Followers को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस तरीके का भी Use कर सकते हैं यानी कि अगर आप अपने Instagram Followers को बहुत जल्दी बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपनी Instagram पर Story का Use सबसे ज्यादा करना चाहिए Insta Story का Use करने से खुद Instagram बहुत ज्यादा Reach देता है इसीलिए Followers को बढ़ाने के लिए आपको उस Account पर Story डालना ही चाहिए

Step 8. आप अपनी Instagram Post में Location को Add करें

आपने इस चीज को Notice जरूर किया होगा कि जब भी आप Instagram पर कोई Post को Publish करने के लिए Ready करते हैं तब वहां पर हमें Location का Option Show होता है आप इस Option का Use किसी एक जगह की Audience को Target करने के लिए कर सकते हैं

जैसे मान लेते हैं मैं कोई Instagram Post बनाया जिसमें Delhi के बारे में कुछ चर्चा की गई है तो संभावना है कि Delhi से Related वही लोग ज्यादा जानना चाहेंगे जो अभी Delhi में रह रहे हैं या जो Delhi से Related किसी भी चीज को Search या Follow करते हैं

तो आप इनके जैसे लोगों तक अपनी Instagram Post को पहुंचाने के लिए Location Function का Use कर सकते हैं इससे आपका जो Post है वह Targated Audience तक पहुंच जाएगा और इसका Result यह होगा कि इससे आपका Instagram Followers भी बढ़ेगा

Step 9. अपने Instagram से Related दूसरे Page के Post पर Like और Comment करें

Instagram का एक Algorithm है जिसके बारे में बहुत लोग नहीं जानते हैं बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि अगर वह अपने Competitor के Instagram Account पर Post किए गए किसी Content पर Like या Comment करेंगे तो उनकी Value कम हो जाएगी और उनको ऐसा भी लगता है कि ऐसा करने से उनके Instagram पर Followers भी नहीं बढ़ेंगे

लेकिन जैसा यह सोचते हैं वैसा नहीं होता है बल्कि उसका उल्टा होता है जब आप अपनी Catagory से Related किसी दूसरे Instagram Account या Page के किसी भी Post पर Like या Comment करते हैं तो इससे Instagram की जो Ranking Factor होते हैं वह आपके Instagram Account या Page को एक बहुत ही अच्छा Boost देते है

ऐसा करने से यह होता है कि जब भी आप अपनी Catagory से Related किसी दूसरी Instagram Page पर Like या Comment करते हैं तब उस Instagram Page को जितने लोग Follow किए हुए होते हैं उन सभी तक आपका Post बहुत ही जल्दी पहुंच जाता है आप इस तरीका का भी Use कर सकते हैं Instagram पर Followers को बढ़ाने के लिए

Step 10. आप अपनी Instagram की Post को अन्य सभी Social Media पर Share करें

आप सभी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि Youtube Videos को ज्यादा Share करने से Video सभी जगह Viral हो जाता है ठीक उसी तरह जब हम किसी भी Instagram Post को अन्य सभी Social Media Plateform जैसे Facebook, WhatsApp, Pinterest इत्यादि पर Share करते हैं तो हमारा जो Instagram Post है उसके Viral होने के Chances बहुत अधिक बढ़ जाते हैं

यह करने से ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Instagram का जो Ranking Factor है उसको लगता है कि यह जो Post है वह लोगों के द्वारा अत्यधिक पसंद और Share किया जा रहा है मतलब इस Post में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया, समझाया यह सिखाया गया है जो लोगों के लिए बहुत ज्यादा Useful है और इसीलिए इस Post को दूसरे Uses तक पहुंचाना काफी Important है

इसीलिए आप सभी को Instagram के सारे Post को ऐसी सभी Social Media Sites पर Share करना चाहिए

Step 11. Instagram पर Followers को बढ़ाने के लिए आप Apps का Use कर सकते हैं

Instagram पर Followers को बढ़ाने के लिए आप सभी Instagram Followers बढ़ाने वाले Apps का Use भी कर सकते हैं Market में ऐसे बहुत सारे Apps Available है जिसका Use करके आप बहुत ही आसानी से अपने Instagram Account पर काफी तेजी से Followers को बढ़ा सकते हैं

कुछ Popular Instagram पर Followers बढ़ाने वाले Apps है जिसका नाम है – Popular Up, Get instant, Top Follow Android, Insta Followers Pro, Fast Followers and Like For Instagram, etc.

Instagram Par Followers Kaise Badhaye: Frequently Asked Questions

1. Instagram पर follower कैसे बढ़ाये App 2023 ?

Ans. – आप इन सभी apps के माध्यम से अपने instagram के followers को बहुत ही तेजी और आसानी से बढ़ा सकते है हम आप सभी को बता दे की ऐसे तो बहुत सारे apps internet पर मौजूद है

लेकिन ऐसे कुछ चुनिंदा apps है जो लोगो के द्वारा बहुत ज्यादा use किये जाते है instagram पर Followers को बढ़ाने के लिए है अगर  हम इन  apps के नाम के बारे में बात करे तो वो  कुछ इस प्रकार है  

1. Real Followers
2. 1000 – Followers & Likes
3. Getinsta
4. Fast Followers
5. Followers Gallery
6. 5000 Followers Pro Instagram
7. 1000 – Followers
8. Turbo Followers For Instagram
9. Get Like+ Followers
10. Hike Top  

 2. Instagram 1K Followers के लिए कितना भुगतान करता है ?

Ans. वैसे तो instagram 1k followers होने पर कोई भुगतान नहीं करता है क्यूँकि आपको instagram तभी भुगतान करता है जब आपके instagram account पर 10k followers हो जाते है

लेकिन आप instagram से 1k followers होने पर $10 या प्रत्येक पोस्ट पर engagement होने पर $0. 25 से $0. 75 तक कमाने की उम्मीद कर सकते है लेकिन आपको इतना भी earn करना तभी possible हो पायेगा जब आपके follower की engagement हो पायेगी

3. Instagram पर post कितने बजे डाले ?

Ans. अगर आप instagram पर  शाम 5 :00 बजे  से लेकर  रात 9 :00 बजे के बीच Post करेंगे तो यह आपके लिए काफी beneficial होगा

Leave a Comment

Chat GPT se paise kaise kamaye in Hindi mobail se paise kaise kamaye hindi me Digital Marketing से कमाए लाखो रुपये WordPress developers के लिए कौन – कौन से plugins होना चाहिए Search Engine के लिए अपनी Images को कैसे Optimize करें क्या AI टूल्स SEO के लिए खराब हैं Twitter Social Media Kya Hai Free Google SEO Tools Paynearby App Kya Hai सोशल मिडिया से करनी है कमाई तो इन बातो का रखें ध्यान