DreamHost Web Hosting Review: in Hindi 2023

आज के समय में internet पर लाखों की तादाद में website मौजूद है, इतनी ज्यादा website हो जाने के कारण रोज एक नई web hosting company develop होती है और मार्केट में आ जाती है। लेकिन website के owner के लिए अब बड़ी समस्या यह हो जाती है,

 कि इतनी सारी web hosting company में से किसी एक web hosting company का सिलेक्शन कैसे किया जाए। यहां पर यह बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है, इसलिए आज हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए आपके सामने लेकर आए हैं एक ऐसी ही web hosting company (DreamHost Web Hosting Review: in Hindi 2022-2023) का रिव्यू।

dreamhost भी web hosting company है आज हम आपको dreamhost के बारे में डिटेल से बताने वाले हैं। वह भी हमारी हिंदी भाषा में, ताकि लोग आसानी से समझ सके और अपनी website के लिए एक अच्छी web hosting company का सिलेक्शन कर सके। 

हम आपको इस लेख में dream host के customer support, features, plans pros and cons को डिटेल से डिस्कस करने वाले हैं। पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को लास्ट तक जरूर देखिएगा तभी जाकर आपको सब समझ आएगा।

What is DreamHost Web hosting (ड्रीमहोस्ट वेब होस्टिंग क्या है
)

आपने कहीं ना कहीं dreamhost web hosting की advertisement तो जरूर देखी होगी। अगर आपको dreamhost web hosting company के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

 हम आपको बता दें dreamhost एक web hosting company है। जो वेबसाइट की होस्टिंग करती हैं। इस कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई थी। जबसे इस कंपनी ने काफी achievement प्राप्त की है। अब यह कंपनी सबसे फेमस विश्वास करने लायक और कुछ चुनिंदा कंपनियों में गिनी जाती है। 

आपको बता दें ड्रीम्होस्ट अब तक 15 लाख से भी ज्यादा website, wordpress blog और startup website की वेब होस्टिंग कर चुकी है। यह कंपनी एक इंटरनेशनल वेब होस्टिंग कंपनी है। जो कि अपनी बेहतर सर्विस के लिए जानी जाती है़। आपको बता दें इसका headquarter अमेरिका देश के अंदर लॉस एंजिल्स सिटी में है।

अगर आपकी वेबसाइट नई है। तो आप DreamHost से अपनी वेबसाइट की होस्टिंग करा सकते हैं। ड्रीम्होस्ट आपको काफी अच्छी services provide करती है। dream host आपको wordpress hosting VPS hosting shared hosting और cloud hosting काफी अच्छे प्राइस में प्रदान करती है।

 इसके अलावा ड्रीम्होस्ट आपको dedicated server hosting भी सस्ते प्राइस में ही प्रोवाइड करती हैं। इसके अलावा ड्रीम्होस्ट आपको फ्री में डोमेन प्रोवाइड करता है।

Why is DreamHost good?
( ड्रीमहोस्ट अच्छा क्यों है?
)

वेब होस्टिंग के लिए ड्रीमहोस्ट एक अच्छा विकल्प होने के कई कारण हैं। उनकी सेवाएं विश्वसनीय और सस्ती हैं, और वे व्यवसायों और व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करती हैं। वेब होस्टिंग उद्योग में भी उनकी एक मजबूत प्रतिष्ठा है, और वे कई लोगों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प हैं।
यहां कुछ कारण दिए गए हैं:

– वे कई तरह की सेवाएं प्रदान करते हैं जो आपके व्यवसाय को शुरू करने और ऑनलाइन बढ़ने में मदद कर सकती हैं।
– उनके पास कई प्रकार के उपकरण और संसाधन हैं जो आपको सफल होने में मदद कर सकते हैं।
– एक विश्वसनीय और विश्वसनीय वेब होस्टिंग कंपनी के रूप में उनकी एक मजबूत प्रतिष्ठा है।
– वे शानदार ग्राहक सहायता प्रदान करते हैं और आपकी सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं

Is DreamHost better than GoDaddy?
( क्या ड्रीमहोस्ट GoDaddy से बेहतर है?
)

क्या ड्रीमहोस्ट GoDaddy से बेहतर है? इसका उत्तर देना एक कठिन प्रश्न है, क्योंकि DreamHost और GoDaddy दोनों ही कम्पनियाँ अपने users के लिए बहुत सारी सुविधाएँ प्रदान करते हैं। 

हालांकि, हम दोनों कंपनियों के बीच के अंतरों को तोड़ने की कोशिश करेंगे ताकि यह देखा जा सके कि आपके लिए कौन सा सबसे उपयुक्त है। ड्रीमहोस्ट shared, VPS, and dedicated होस्टिंग सहित, GoDaddy की तुलना में होस्टिंग विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। 

उनके पास एक Integrated वेबसाइट बिल्डर भी है जो बिना किसी कोडिंग ज्ञान के एक professional वेबसाइट बनाना आसान बनाता है। दूसरी ओर, GoDaddy, होस्टिंग विकल्पों के मामले में थोड़ा अधिक Limited है। वे shared, वर्डप्रेस और Virtual प्राइवेट सर्वर (VPS) होस्टिंग प्रदान करते हैं। 

हालाँकि, उनके पास डोमेन विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला है और जब डोमेन पंजीकरण की बात आती है तो वे सस्ते विकल्पों में से एक हैं। कुल मिलाकर, ड्रीमहोस्ट और GoDaddy दोनों वेबसाइट अपने users के लिए बहुत सारी सुविधाएँ प्रदान करते हैं। 

हालाँकि, ड्रीमहोस्ट के होस्टिंग विकल्पों की Comprehensive रेंज और उपयोग में आसान वेबसाइट बिल्डर इसे अधिकांश लोगों के लिए बेहतर विकल्प बनाते हैं।

Customer support of DreamHost

जब भी कोई अपनी वेबसाइट की वेब होस्टिंग कराता है। तो उसके मन में एक ही doubt रहता है। कि अगर फ्यूचर में उसकी website के साथ कोई प्रॉब्लम होती है। तो फिर वह अपनी वेब होस्टिंग कंपनी को कांटेक्ट करके उसका solution करा सकता है या नहीं।

 तो आपको बता दें ड्रीम्होस्ट कंपनी से वेब होस्टिंग लेने पर आपको 24/7 तक का customer support दिया जाता है। आप ड्रीम्होस्ट के customer care से हर समय अपनी प्रॉब्लम को डिस्कस कर सकते हैं। 

इसके लिए आप ड्रीम्होस्ट के कस्टमर केयर को message या email कर सकते हैं। dream host कुल मिलाकर आपको बेहतर customer support देता है। जिससे कि यह कंपनी और भी विश्वसनीय बन सके।

DreamHost Money Refund Policy

अगर आपने ड्रीम्होस्ट का कोई प्लान ले लिया और आपको ड्रीम्होस्ट की सर्विस अच्छी नहीं लगी तो आप चाहेंगे कि मेरे पैसे वापस हो जाए। तो इसके लिए ड्रीम्होस्ट आपके सारे पैसे को refund कर देता है। साथ ही साथ इसमें रिफंड करने के लिए time limit भी 97 दिनों की है। 

जो कि और web hosting companies के साथ देखने को नहीं मिलती़। ज्यादातर वेब होस्टिंग कंपनी की यह टाइम लिमिट 30 दिन या 45 दिन ही होती है। लेकिन dream host आपको 95 दिनों की मनी रिफंड पॉलिसी प्रोवाइड करता है। 

इसके साथ ही ड्रीम्होस्ट कंपनी आपको हंड्रेड परसेंट uptime की भी गारंटी देती है। यह dreamhost web hosting की सबसे अच्छी सर्विस हैं।

Customer Rating of DreamHost ( DreamHost को कस्टमर्स के द्वारा दी गई रेटिंग )

ड्रीम्होस्ट वेब होस्टिंग कंपनी सबसे अच्छी और विश्वसनीय कंपनियों में से एक है। इसलिए इसकी रेटिंग भी काफी शानदार है। हम आपको बता दें कि ड्रीम्होस्ट को hostingadvise.com पर 5 में से 4.8 की रेटिंग मिली हुई है। जो कि शानदार मानी जाती है। इसके अलावा ड्रीम्होस्ट को trust pilot पर 5 में से 4.7 की रेटिंग मिली है। इससे आपको अंदाजा लग गया होगा कि dreamhost कितनी अच्छी और भरोसेमंद है।

Best Plans of DreamHost Hosting in minimum Price

Dreamhost plans

shared hosting plan starting at just 2.59 dollar per month
World press hosting plan starting at just same 2.59 dollar per month
Managed wordpress hosting plan starting at 16.95 dollar per month
VPS hosting plan starting at just 10.00 dollar per month
Dedicated hosting plan starting at 149 dollar per month

प्लान खरीदने के लिए ड्रीमहोस्ट की official वेबसाइट www.dreamhost.com पर जाएं

भारत में ड्रीम्होस्ट के शुरुआत के 2 plan काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। एक तो यह सस्ते हैं और दूसरा हर प्लान के साथ domain free दिया जाता है। सबसे अच्छी बात तो dreamhost web hosting की यही है।

 कि इसमें डोमेन बिल्कुल फ्री दिया जाता है। दूसरा shared hosting plan लेने का फायदा यह है। कि इसमें आपके पैसे तो बच ही रहे हैं। साथ ही साथ आप की वेबसाइट पर unlimited traffic भी आएगा। यहां पर ट्रैफिक की कोई भी सीमा नहीं है।

Best DreamHost Plan For Beginners

अगर आपने अभी अपनी वेबसाइट या blog start किया है। तो आपको dreamhost से ज्यादा महंगा प्लान लेने की कोई जरूरत नहीं है। आपके लिए ड्रीम्होस्ट का shared hosting plan सबसे बेस्ट है। क्योंकि आपको यहां पर free domen, unlimited traffic, 50 GB hard disc storage इसके अलावा अगर आप अपने इस प्लान में Unlimited disk space चाहते हैं।

 तो फिर आपको इस प्लान को अपग्रेड करवाना पड़ेगा। new blog and new website owner के लिए यह plan सबसे बेस्ट है। क्योंकि इसमें आप सिर्फ 2.59 डॉलर प्रति महीने के हिसाब से देकर अपनी वेबसाइट की web hosting करा सकते हैं।

आपको नई वेबसाइट में इतने ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं पड़ती आप शेयर्ड होस्टिंग के इस प्लान को 1 साल के लिए लेते हैं। तो आपको सिर्फ $27 देना पड़ेगा। तो वहीं अगर आप चाहते हैं कि इस प्लान को 3 साल के लिए ले ले तो फिर यह प्लान आपको और भी सस्ता पड़ेगा। आपको बता दें यह प्लान फिर आपको $93 के आसपास पड़ जाएगा। यहां पर आपको काफी छूट मिल जाती है।

Some Amazng Features of DreamHost (ड्रीमहोस्ट की कुछ अमेजिंग विशेषताएं
)

ड्रीम्होस्ट बेहतर वेबूस्ट इन कंपनियों में से एक है और यह ऐसे ही सबसे बेहतर कंपनी नहीं है, इसके अंदर आपको ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। जैसे कि फ्री डोमेन,फ्री वेबसाइट बिल्डर, अनलिमिटेड ट्रैफिक और भी बहुत सारे फीचर्स आपको इसके अंदर देखने को मिल जाते हैं । जो कि नीचे डिटेल से लिखे गए हैं।

  • FREE 1-year domain registration
  • Pre Installed WordPress
  • FREE Website Builder
  • Unlimited Visitors
  • Bandwidth Unlimited
  • SSD Disk space Unlimited
  • 97-day money-back guarantee
  • FREE SSL certificate
  • FREE Unlimited email
  • Unlimited Subdomain
  • Automated Daily Backups
  • Free Domain Privacy
  • Phone Call Support
  • 100% UpTime
  • 24/7 Support

Payment Method Available Of DreamHost WebHosting Plans)

DreamHost Payment Method

आपको बता दें जब भी आप ड्रीम्होस्ट से वेब होस्टिंग खरीदने के लिए प्लान सिलेक्ट करते हैं और अपना प्लान सिलेक्ट करने के बाद payment option पर क्लिक करते हो। तो वहां पर आपको पेमेंट मेथड पर केवल PayPal और credit card का ही ऑप्शन मिलता है।

 आप सिर्फ PayPal और credit card से ही यहां पर पेमेंट कर सकते हैं और कोई भी यहां पर payment method available नहीं है। आपको बता दें दरअसल इंडियन debit card, upi and net banking से payment करते हैं। जो कि यहां पर अवेलेबल नहीं है। ऐसे में बहुत सारे भारतीय लोगों को यहां अपनी वेबसाइट के लिए web hosting खरीदते समय दिक्कत आती है़। 

तो अगर आपके पास भी PayPal और क्रेडिट कार्ड में से कुछ नहीं है। तो आप दूसरी इंडियन वेब होस्टिंग कंपनी से जाकर वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं। क्योंकि वहां पर और भी बहुत सारे ऑप्शन जैसे upi, net banking and debit card आपको पेमेंट करने के लिए मिल जाएंगे।

Pros and Cons

जब तक किसी भी web hosting company के फायदे और नुकसान के बारे में बताया न जाए तब तक वह review अधूरा समझा जाता है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं, dreamhost से वेब होस्टिंग करा कर आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं, इसके अलावा इसके कुछ नुकसान भी हैं। जो कि हम आपको इस review में बताएंगे। सबसे पहले हम इसे review के आगे बढ़ते हुए आपको इसके फायदों के बारे में बताते हैं।

Pros

  • सबसे पहले तो आपको ड्रीम्होस्ट से वेब होस्टिंग कराने पर बेहतर uptime और आपकी वेबसाइट के शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है ।
  • अगर आप किसी कारणवश आपके dreamhost web hosting में खर्च किए गए पैसे को वापस लेना चाहते हैं। तो इसमें आपको 97 दिनों तक की मनी बैक गारंटी मिलती है। यानी कि आप 97 दिनों तक आपके पैसों का रिफंड ले सकते हैं। यह ड्रीम्होस्ट का बड़ा फायदा है इसके अलावा दूसरी वेब होस्टिंग कंपनी इतने दिनों तक की money refund policy नहीं देती है।
  • ड्रीम पोस्ट पर आप अपनी wordpress website की web hosting करा कर अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट को full optimise कर सकते हैं।
  • ड्रीम्होस्ट से वेब होस्टिंग कराने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको advance level features मिलते हैं।
  • ड्रीम्होस्ट से web hosting कराने पर आपको amazing website builder मिलता है। जिससे आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं और attractive interface दे सकते हैं।
  • इसके साथ-साथ ड्रीम होस्टिंग से वेब होस्टिंग कराने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि इसमें आपको वह होस्टिंग प्लांस के साथ-साथ फ्री में डोमेन भी दी जाती है। जिससे कि आप अपनी वेबसाइट का एक specific नाम रख सकते हैं।
  • इसके अलावा dreamhost से web hosting कराने पर आपको अनलिमिटेड बैंडविथ के साथ unlimited traffic मिलता है जिससे कि लाखो visitors आपकी वेबसाइट पर आते हैं और आपकी website fast grow होती है

Cons

  • ड्रीम्होस्ट से वेब होस्टिंग कराने पर वैसे तो कोई खास नुकसान नहीं है। परंतु फिर भी थोड़े बहुत नुकसान है। जो कि हम आपको नीचे डिटेल से बताने वाले हैं, सबसे पहले इसमें आपको अगर एक्स्ट्रा फीचर्स लेने हैं। तो फिर उसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसा खर्च भी करना पड़ेगा। यहां पर आप कम खर्चे में ज्यादा फीचर्स नहीं पा सकते हैं।
  • ड्रीम्होस्ट से वेब होस्टिंग कराने पर आप जैसे ही प्लान चुनते हैं। तो उसके बाद पेमेंट मेथड का ऑप्शन आता है। तो वहां पर ड्रीम्होस्ट ने कुछ लिमिटेड पेमेंट मेथड ही रखे हुए हैं। जो कि सबके पास शायद ना हो। तो हम इसको ड्रीम्होस्ट वेब होस्टिंग का एक नेगेटिव पॉइंट मान सकते हैं।

Which is better Dreamhost or Bluehost?
( ड्रीमहोस्ट या ब्लूहोस्ट में से कौन बेहतर है )

वैसे तो यह दोनों ही वेबसाइट बेहतर है। क्योंकि इसमें ज्यादातर आपको सिमिलर ही प्लान देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इन दोनों वेबसाइट के प्लान भी काफी affordable है। लेकिन अगर हम थोड़ी सी गहराई में जाएं तो deep research से पता चला है, 

कि ड्रीम्होस्ट वेबसाइट Bluehost से बेहतर है। क्योंकि ड्रीम्होस्ट में आपको बेहतरीन स्पीड, अपटाइम के साथ long-term pricing जैसे अनोखे features मिलते हैं। जोकि Bluehost में थोड़े से कम है। इसीलिए आप Dreamhost or Bluehost में से ड्रीम्होस्ट को चुन सकते हैं।

Is DreamHost better than GoDaddy? ( क्या ड्रीमहोस्ट GoDaddy से बेहतर है?
)

वैसे तो यह दोनों भी feature और customer support के मामले में बेहतरीन वेब होस्टिंग कंपनी में गिनी जाती है। लेकिन अगर मोटे तौर पर बात की जाए तो dream host company Godaddy से बेहतर service provide करती है। 

क्योंकि इसमें आपके ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते इसके साथ साथ इसमें आपको बहुत से ऐसे फीचर भी मिल जाते हैं। जो कि गोडैडी में भी देखने को नहीं मिलते हैं। इसीलिए हम dreamhost को Godaddy से बेहतर मान सकते हैं। 

अगर आप नए blogger हो और आप चाहते हो, कि आपको web hosting बजट के अंदर मिल जाए। तो फिर आपको godaddy को avoid करना चाहिए। आपको ड्रीम्होस्ट की तरफ ही रुख करना चाहिए। क्योंकि इसमें आपको सस्ते प्लान मिलते हैं।

Conclusion

हमें उम्मीद है कि अब तक आपको यह समझ आ चुका होगा। कि ड्रीम्होस्ट वेब होस्टिंग से हमें वेब होस्टिंग करानी चाहिए या नहीं। अब आप यह निर्णय लेने के सक्षम हो गए होंगे , कि आपको इस कंपनी से web hosting करानी है या नहीं। 

अगर आप अब तक भी doubtful है तो आपको बता दें यह वेब होस्टिंग कंपनी new blogger and new website owner के लिए काफी बेहतर है इसके अलावा dream host company को rating भी और कंपनी से ज्यादा बेहतर मिली है। 

जो कि इसका 1 प्लस पॉइंट है। इसके अलावा इसमें अपने प्लान को अपग्रेड करने का शानदार फीचर है। तो आप ड्रीम्होस्ट से वेब होस्टिंग करा कर अपने प्लान को अपग्रेड कर सकते हैं। इसके अलावा यह बेहद ही अच्छी और विश्वास करने लायक वेब होस्टिंग कंपनी है।

 इसलिए आप इस वेब होस्टिंग कंपनी से अपनी वेबसाइट की वेब होस्टिंग करा सकते हैं। लेकिन इसमें पेमेंट मेथड के लिमिटेड की ऑप्शन है। अगर आपके पास PayPal और credit card कार्ड है।

 तभी आप ड्रीम्होस्ट की तरफ देखें। वरना आप किसी और दूसरी Indian web hosting company से भी अपनी वेबसाइट की वेब होस्टिंग करा सकते हैं। अगर आपके पास Paypal and credit card में से कुछ भी है तो आप इस विश्वसनीय कंपनी से web hosting जरूर कराएं।

हमें अपने DreamHost Web Hosting Review: in Hindi 2022-2023 Pros & Cons में आपको ड्रीम्होस्ट कंपनी से वेब होस्टिंग कराने की पूरी डिटेल में जानकारी दी़। हमें पूरी उम्मीद है ,कि हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे। 

कि आपको ड्रीम्होस्ट वेबसाइट से वेब होस्टिंग करानी चाहिए या नहीं। अगर अब भी आपके कुछ डाउट बचे हुए हैं। तो आप नीचे लिखे हुए कुछ FAQ’s को पढ़ सकते हैं। जिसमें आपके सारे डाउट दूर हो जाएंगे। आप और आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

FAQ: DreamHost Web Hosting Review: in Hindi 2022-2023

Q:1.हम ड्रीम्होस्ट से वेब होस्टिंग लेकर कितने डोमेन को होस्ट कर सकते हैं?

ANS: इसकी कोई भी लिमिट नहीं है। आप जितने मर्जी चाहे उतनी domain host कर सकते हैं। बस आपके पास dreamhost account होना चाहिए। वह भी shared VFS और dedicated में से किसी एक hosting plan के साथ।

Q:2. क्या ड्रीम्होस्ट भरोसेमंद है?

ANS: जी हां dream host web hosting company की highly rated के लिए इस को सबसे तेज और भरोसे वाली web hosting company माना जाता है,इसको कस्टमर द्वारा rating भी बहुत शानदार मिली है।

Q:3. ड्रीम्होस्ट का सबसे सस्ता प्लान कौन सा है?

ANS: ड्रीम्होस्ट का एयरप्लेन सबसे सस्ता है जो कि 2.99 डॉलर प्रति महीने का है़।

Q:4. क्या ड्रीम्होस्ट beginner के लिए अच्छी है?

ANS: ड्रीम्होस्ट को इसके सस्ते shared hosting plan के लिए जाना जाता है जिसमें world press वेबसाइट का full customisation और builder मिलता है । यह beginner के लिए सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है जिसको वह ढूंढते हैं।

Q:5. ड्रीम्होस्ट के बिजनेस को कितने साल हो चुके हैं?

ANS: इस कंपनी की शुरुआत 1997 में की जा चुकी है अब साल 2022 तक इस कंपनी को 25 साल पूरे हो चुके हैं।

Q:6. क्या वाकई में ड्रीम्होस्ट अनलिमिटेड है?

ANS: जी हां ड्रीम्होस्ट अपने कुछ चुनिंदा प्लान में अनलिमिटेड डिस्क स्टोरेज दे रहा है।

Q:7. ड्रीम्होस्ट और होस्टगेटर में से कौन सी वेब होस्टिंग कंपनी बेहतर है?

ANS:वैसे तो यह दोनों कंपनी बेहतर है। लेकिन कुछ एडीशनल फीचर्स के कारण होस्टगेटर को ड्रीम्होस्ट से बेहतर माना जाता है।

Q:8. क्या ड्रीम्होस्ट में डोमेन स्टार्टर प्लेन के साथ बिल्कुल फ्री है?

ANS: जी हां, ड्रीम्होस्ट के ना केवल स्टार्टर प्लान के साथ बिल्कुल सभी प्लान के साथ डोमेन बिल्कुल फ्री दी जाती हैं।

Q:9. क्या ड्रीम्होस्ट को दुनिया की बेहतरीन Web hosting companies में गिना जाता है?

ANS: जी हां, ड्रीम्होस्ट दुनिया की बेहतरीन और चुनिंदा कंपनियों में गिनी जाती हैं।

Q:10. क्या हमें ड्रीम्होस्ट से वेब होस्टिंग कराकर वर्डप्रेस का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा?

ANS:जी हां, इसमें आपको WordPress से ही अपनी वेबसाइट बनानी पड़ेगी। आपके पास यही ऑप्शन है।

इन्हें भी पढ़े

Best A2hosting Review in Hindi 2022-2023

HostGator Web Hosting Review in Hindi 2022: The Pros and Cons

Best Bluehost web hosting review in Hindi 2022

Best Hostinger Web Hosting Review In Hindi 2022

Leave a Comment

Chat GPT se paise kaise kamaye in Hindi mobail se paise kaise kamaye hindi me Digital Marketing से कमाए लाखो रुपये WordPress developers के लिए कौन – कौन से plugins होना चाहिए Search Engine के लिए अपनी Images को कैसे Optimize करें क्या AI टूल्स SEO के लिए खराब हैं Twitter Social Media Kya Hai Free Google SEO Tools Paynearby App Kya Hai सोशल मिडिया से करनी है कमाई तो इन बातो का रखें ध्यान